ETV Bharat / state

डोटासरा का पलटवार, बोले- जेल तो जाएंगे लेकिन दिलावर से मिलने, कैलाश चौधरी पर कसा तंज - Lok Sabha Election 2024

Govind Dotasra Targets BJP, पीसीस चीफ डोटासरा ने मंत्री दिलावर पर पलटवार किया. बुधवार को बाड़मेर में एक सभा के दौरान उन्होने कहा कि जेल तो जाएंगे, लेकिन आपसे मिलने. उन्होंने सीएम भजनलाल और भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी पर भी तंज कसा.

भाजपा पर जमकर बरसे डोटासरा...
भाजपा पर जमकर बरसे डोटासरा...
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 3, 2024, 7:00 PM IST

Updated : Apr 3, 2024, 7:08 PM IST

भाजपा पर जमकर बरसे डोटासरा...

बाड़मेर. राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट चर्चाओं में बनी हुई है. बुधवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बाड़मेर पहुंचे. यहां एक सभा को संबोधित करते हुए डोटासरा भाजपा पर जमकर बरसें. उन्होंने मोदी सरकार और भजनलाल सरकार पर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रत्याशी कैलाश चौधरी को भी आड़े हाथों लिया. इसके साथ ही गोविंद डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर पटलवार किया.

मदन दिलावर पर डोटासरा का पलटवार : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. एक मंगलवार को टोंक में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा को लेकर दिए गए बयान पर बाड़मेर में पीसीसी चीफ डोटासरा ने मदन दिलावर पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी में आरएसएस का नायाब हीरा मदन दिलावर हैं, जो कि शिक्षा मंत्री हैं. डोटासरा ने कहा कि वो कह रहे हैं कि अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा जेल जाएंगे.

डोटासरा ने कहा कि हां जेल तो जाएंगे, लेकिन दिलावर जेल में होंगे और हम उनसे मिलने जेल जाएंगे. डोटासरा ने मदन दिलावर पर तंज कसते हुए कहा कि मिस्टर दिलावर साहब, आपकी मां ने दूध पिलाया तो गोविंद डोटासरा के गिरेबान की तरफ झांक कर देखो. उन्होंने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं, मैं अध्यापक का बेटा हूं. मैंने जिंदगी में कुछ गलत काम नहीं किया है. डोटासरा ने कहा कि आप जैसे आरएसएस के लोग ऐसे बोलते रहेंगे, लेकिन गोविंद डोटासरा को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.

पढ़ें : सीएम भजनलाल बोले- कांग्रेस ने गरीबों के नाम पर लोगों को ठगा, दिलावर और किरोड़ी मीणा ने कही ये बड़ी बात - Lok Sabha Election 2024

गोविंद सिंह डोटासरा ने सभा में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 सालों में एक भी काम नहीं हुआ. डोटासरा ने कहा कि क्या करें मोदी का. महंगाई, अर्थव्यवस्था और विदेश नीति ठीक नहीं की, केवल थोथे भाषण दिए. इस दौरान डोटासरा ने मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमला किया.

'अली बाबा चालीसा चोर' की तरह पर्ची खुली : कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम भजनलाल पर तंज कसते हुए कहा कि एक मूवी अली बाबा चालीस चोर है. जिसमें चोर बोले- खुल जा सिम-सिम और चोर अंदर घुस जाते हैं. डोटासरा ने कहा कि वैसे के वैसे वसुंधरा राजे के हाथ में राजनाथ सिंह ने एक पर्ची दी और पर्ची खुली और एक मुख्यमंत्री जी निकल आए. उनका नाम भजनलाल शर्मा जी है. डोटासरा ने कहा कि सीएम भजनलाल तीन काम कर रहे हैं. सुबह भ्रमण के लिए निकलेंगे. झूठे भाषण देंगे और लोगों को भ्रमित करने का काम करेंगे. डोटासरा ने सीएम भजनलाल को भ्रमण का, भाषण का और भ्रमित करने का मुख्यमंत्री बताया है.

डोटासरा का कैलाश चौधरी पर कसा तंज : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि एमपी साहब दिल्ली गए हुए हैं या बाड़मेर आ गए. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि फॉर्म मत उठावजो, चुनाव लड़नो है. उन्होंने कहा कि एमपी साहब आपने मंत्री बनाकर क्या काम करवाया. डोटासरा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहा कि आज तो मैदान छोटा पड़ गया. बाड़मेर में उम्मेदाराम जीत गए हैं और सामने वाले के मोरिया बोल गया. बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल की नामांकन सभा के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कांग्रेस पार्टी के कई नेता मंच पर झूमे.

गौरतलब है कि एक दिन पहले टोंक लोकसभा क्षेत्र में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पेपर लीक मामले पर बोलते हुए कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी जेल जाएंगे. दोनों नेता भी जेल जाने से बचने की जुगत में लगे हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह लोग बचेंगे.

भाजपा पर जमकर बरसे डोटासरा...

बाड़मेर. राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट चर्चाओं में बनी हुई है. बुधवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बाड़मेर पहुंचे. यहां एक सभा को संबोधित करते हुए डोटासरा भाजपा पर जमकर बरसें. उन्होंने मोदी सरकार और भजनलाल सरकार पर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रत्याशी कैलाश चौधरी को भी आड़े हाथों लिया. इसके साथ ही गोविंद डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर पटलवार किया.

मदन दिलावर पर डोटासरा का पलटवार : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. एक मंगलवार को टोंक में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा को लेकर दिए गए बयान पर बाड़मेर में पीसीसी चीफ डोटासरा ने मदन दिलावर पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी में आरएसएस का नायाब हीरा मदन दिलावर हैं, जो कि शिक्षा मंत्री हैं. डोटासरा ने कहा कि वो कह रहे हैं कि अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा जेल जाएंगे.

डोटासरा ने कहा कि हां जेल तो जाएंगे, लेकिन दिलावर जेल में होंगे और हम उनसे मिलने जेल जाएंगे. डोटासरा ने मदन दिलावर पर तंज कसते हुए कहा कि मिस्टर दिलावर साहब, आपकी मां ने दूध पिलाया तो गोविंद डोटासरा के गिरेबान की तरफ झांक कर देखो. उन्होंने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं, मैं अध्यापक का बेटा हूं. मैंने जिंदगी में कुछ गलत काम नहीं किया है. डोटासरा ने कहा कि आप जैसे आरएसएस के लोग ऐसे बोलते रहेंगे, लेकिन गोविंद डोटासरा को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.

पढ़ें : सीएम भजनलाल बोले- कांग्रेस ने गरीबों के नाम पर लोगों को ठगा, दिलावर और किरोड़ी मीणा ने कही ये बड़ी बात - Lok Sabha Election 2024

गोविंद सिंह डोटासरा ने सभा में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 सालों में एक भी काम नहीं हुआ. डोटासरा ने कहा कि क्या करें मोदी का. महंगाई, अर्थव्यवस्था और विदेश नीति ठीक नहीं की, केवल थोथे भाषण दिए. इस दौरान डोटासरा ने मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमला किया.

'अली बाबा चालीसा चोर' की तरह पर्ची खुली : कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम भजनलाल पर तंज कसते हुए कहा कि एक मूवी अली बाबा चालीस चोर है. जिसमें चोर बोले- खुल जा सिम-सिम और चोर अंदर घुस जाते हैं. डोटासरा ने कहा कि वैसे के वैसे वसुंधरा राजे के हाथ में राजनाथ सिंह ने एक पर्ची दी और पर्ची खुली और एक मुख्यमंत्री जी निकल आए. उनका नाम भजनलाल शर्मा जी है. डोटासरा ने कहा कि सीएम भजनलाल तीन काम कर रहे हैं. सुबह भ्रमण के लिए निकलेंगे. झूठे भाषण देंगे और लोगों को भ्रमित करने का काम करेंगे. डोटासरा ने सीएम भजनलाल को भ्रमण का, भाषण का और भ्रमित करने का मुख्यमंत्री बताया है.

डोटासरा का कैलाश चौधरी पर कसा तंज : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि एमपी साहब दिल्ली गए हुए हैं या बाड़मेर आ गए. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि फॉर्म मत उठावजो, चुनाव लड़नो है. उन्होंने कहा कि एमपी साहब आपने मंत्री बनाकर क्या काम करवाया. डोटासरा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहा कि आज तो मैदान छोटा पड़ गया. बाड़मेर में उम्मेदाराम जीत गए हैं और सामने वाले के मोरिया बोल गया. बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल की नामांकन सभा के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कांग्रेस पार्टी के कई नेता मंच पर झूमे.

गौरतलब है कि एक दिन पहले टोंक लोकसभा क्षेत्र में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पेपर लीक मामले पर बोलते हुए कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी जेल जाएंगे. दोनों नेता भी जेल जाने से बचने की जुगत में लगे हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह लोग बचेंगे.

Last Updated : Apr 3, 2024, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.