ETV Bharat / state

पीएम के मंगलसूत्र वाले बयान पर सियासत जारी,कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने इंदिरा गांधी की सुनाई कहानी - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलसूत्र पर दिए बयान पर सियासी बवाल जारी है. रायपुर पहुंची कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने बीजेपी नेताओं को प्रेंस कांफ्रेंस के जरिए इंदिरा गांधी की कहानी सुनाई.

LOK SABHA ELECTION 2024
रंजीता रंजन ने इंदिरा गांधी की सुनाई कहानी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 23, 2024, 9:44 PM IST

Updated : May 16, 2024, 9:25 AM IST

रायपुर: चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलसूत्र वाले बयान पर सियासी हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. रायपुर पहुंचीं कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम मोदी और बीजेपी पर जवाबी हमला बोला. रंजीत रंजन ने कहा कि पीएम का बयान निंदनीय है. अबतक किसी भी प्रधानमंत्री ने ऐसा बयान नहीं दिया होगा. मंगलसूत्र महिला का सुहाग होता है इसपर बयान देना गलत है.

मंगलसूत्र वाले बयान पर सियासी हंगामा जारी: दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिनों चुनाव प्रचार के लिए अलीगढ़ पहुंचे थे. प्रचार के दौरान कांग्रेस के घोषणापत्र पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि राहुल गांधी ये चाहते हैं कि किसके पास कितना पैसा है इसकी जांच हो. किसके पास कितने सोने चांदी के जेवरात हैं ये पता चले. किसके पास कितने घर हैं ये मालूम हो. पीएम ने कहा कि कांग्रेस का इरादा संपत्तियों पर कब्जा करने का लगता है. इन संपत्तियों पर कब्जा कर वो दूसरों को बांटेगी. भाषण के दौरान पीएम ने कहा कि माता और बहनों के पास कितने जेवरात हैं ये पता चले. पीएम ने कांग्रेस पर ताना देते हुए कहा कि जिस मंगलसूत्र की रक्षा कानून भी करता है उसपर कांग्रेस की नजर है. मोदी के बयान पर सियासी बवाल वहीं से शुरु हो गया.

साल 1962 में जब चीन के साथ भारत का युद्ध चल रहा था तब खुद इंदिरा जी ने अपने गहने देश हित में दान कर दिए थे. महिलाओं के हेय दृष्टि से देखने वाले पीएम का बयान निंदा के योग्य है. पीएम का बयान बीजेपी की सोच को दिखाता है. प्रधानमंत्री का बयान ओछा है. पहले चरण के मतदान के बाद बीजेपी के नेता बौखलाहट में हैं. पीएम पद की मर्यादा का ख्याल मोदी जी ने नहीं रखा. 2008 में जब देश में आर्थिक मंदी थी तब मनमोहन सिंह ने देश को बचाने का काम किया. आज उनपर मोदी जी तंज कस रहे हैं. जिस मनमोहन सिंह का लोहा पूरी दुनिया मानती ही उसपर कमेंट करना अच्छी बात नहीं है. - रंजीत रंजन, कांग्रेस सांसद

महंगाई पर बीजेपी को घेरा: कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने महंगाई को लेकर भी बीजेपी पर जबरदस्त प्रहार किया. रंजीत ने कहा कि आज गैस सिलेंडर 1000 रुपए में मिल रहा है. नोटबंदी से कई लोग तबाह और बर्बाद हो गए. छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आए चार महीने हो गए बावजूद इसके अभी तक पांच सौ में लोगों को सिलेंडर नहीं मिल पा रहे हैं. कांग्रेस की पांच गारंटी को गिनाते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमारी गारंटी लोगों की जिदंगी बदलने वाली साबित होगी.

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में नक्सलवाद का मुद्दा हुआ गर्म, नक्सलियों पर शाह के बयान का सीएम साय ने किया समर्थन - Lok Sabha election 2024
नक्सली ऑपरेशन को लेकर राजनीति, भूपेश बघेल पर एनकाउंटर को फर्जी कहने का आरोप, जानिए पूरी सच्चाई - Politics regards Naxalite operation
सीएम विष्णुदेव साय ने कांकेर एनकाउंटर की सफलता को बताया ऐतिहासिक, नक्सलियों को दिया ये ऑफर, 29 नक्सलियों के शव बरामद - naxal encounter in chhattisgarh

रायपुर: चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलसूत्र वाले बयान पर सियासी हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. रायपुर पहुंचीं कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम मोदी और बीजेपी पर जवाबी हमला बोला. रंजीत रंजन ने कहा कि पीएम का बयान निंदनीय है. अबतक किसी भी प्रधानमंत्री ने ऐसा बयान नहीं दिया होगा. मंगलसूत्र महिला का सुहाग होता है इसपर बयान देना गलत है.

मंगलसूत्र वाले बयान पर सियासी हंगामा जारी: दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिनों चुनाव प्रचार के लिए अलीगढ़ पहुंचे थे. प्रचार के दौरान कांग्रेस के घोषणापत्र पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि राहुल गांधी ये चाहते हैं कि किसके पास कितना पैसा है इसकी जांच हो. किसके पास कितने सोने चांदी के जेवरात हैं ये पता चले. किसके पास कितने घर हैं ये मालूम हो. पीएम ने कहा कि कांग्रेस का इरादा संपत्तियों पर कब्जा करने का लगता है. इन संपत्तियों पर कब्जा कर वो दूसरों को बांटेगी. भाषण के दौरान पीएम ने कहा कि माता और बहनों के पास कितने जेवरात हैं ये पता चले. पीएम ने कांग्रेस पर ताना देते हुए कहा कि जिस मंगलसूत्र की रक्षा कानून भी करता है उसपर कांग्रेस की नजर है. मोदी के बयान पर सियासी बवाल वहीं से शुरु हो गया.

साल 1962 में जब चीन के साथ भारत का युद्ध चल रहा था तब खुद इंदिरा जी ने अपने गहने देश हित में दान कर दिए थे. महिलाओं के हेय दृष्टि से देखने वाले पीएम का बयान निंदा के योग्य है. पीएम का बयान बीजेपी की सोच को दिखाता है. प्रधानमंत्री का बयान ओछा है. पहले चरण के मतदान के बाद बीजेपी के नेता बौखलाहट में हैं. पीएम पद की मर्यादा का ख्याल मोदी जी ने नहीं रखा. 2008 में जब देश में आर्थिक मंदी थी तब मनमोहन सिंह ने देश को बचाने का काम किया. आज उनपर मोदी जी तंज कस रहे हैं. जिस मनमोहन सिंह का लोहा पूरी दुनिया मानती ही उसपर कमेंट करना अच्छी बात नहीं है. - रंजीत रंजन, कांग्रेस सांसद

महंगाई पर बीजेपी को घेरा: कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने महंगाई को लेकर भी बीजेपी पर जबरदस्त प्रहार किया. रंजीत ने कहा कि आज गैस सिलेंडर 1000 रुपए में मिल रहा है. नोटबंदी से कई लोग तबाह और बर्बाद हो गए. छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आए चार महीने हो गए बावजूद इसके अभी तक पांच सौ में लोगों को सिलेंडर नहीं मिल पा रहे हैं. कांग्रेस की पांच गारंटी को गिनाते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमारी गारंटी लोगों की जिदंगी बदलने वाली साबित होगी.

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में नक्सलवाद का मुद्दा हुआ गर्म, नक्सलियों पर शाह के बयान का सीएम साय ने किया समर्थन - Lok Sabha election 2024
नक्सली ऑपरेशन को लेकर राजनीति, भूपेश बघेल पर एनकाउंटर को फर्जी कहने का आरोप, जानिए पूरी सच्चाई - Politics regards Naxalite operation
सीएम विष्णुदेव साय ने कांकेर एनकाउंटर की सफलता को बताया ऐतिहासिक, नक्सलियों को दिया ये ऑफर, 29 नक्सलियों के शव बरामद - naxal encounter in chhattisgarh
Last Updated : May 16, 2024, 9:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.