मुजफ्फरनगर : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शुक्रवार को यूपी की 8 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच मुजफ्फरनगर के मोती महल बूथ पर मतदान के दौरान भाजपाइयों में लड़ाई हो गई. जमकर लात-घूंसे भी चले. इसमें एक युवक की शर्ट तक फाड़ दी गई. यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि दूसरे संप्रदाय के व्यक्ति ने भाजपा के बस्ते पर लात मारी और उसके बाद विवाद हो गया. इस मामले में कई लोगों के घायल होने की सूचना भी है.
जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक पुलिसकर्मी पर एक पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाने का आरोप लगा है. जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है. स्थानीय लोगों ने शिकायत कर आरोपी पुलिसकर्मी को तत्काल हटाने की मांग की है.
शिकायती पत्र लिखकर लगाए गंभीर आरोप : जानकारी के मुताबिक, शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला खालापार निवासी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ को एक शिकायती पत्र भेजा है. इस पत्र में एक पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
स्थानीय निवासी ने शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए बताया है कि इलाके में तैनात एक पुलिसकर्मी अपनी टीम के साथ घूम रहे हैं. उनका आरोप है कि एक समुदाय के लोगों को धमकी दी जा रही है कि यदि उन्होंने एक प्रत्याशी के पक्ष में वोट नहीं डाले तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा.
खालापार के लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी की जब से तैनाती हुई है, तभी से वे क्षेत्र के लोगों को परेशान कर रहे हैं और झूठे मुकदमें में जेल भेज रहे हैं. वहीं, स्थानीय निवासी ने आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र लिखते हुए अधिकारी को बताया है कि पुलिसकर्मी ने एक पक्ष में वोट डालने का दबाव बनाते हुए धमकी दी है कि यदि वोट नहीं दिया, तो झूठे मुकदमें में तुम्हें व तुम्हारे बच्चों को जेल भेज दिया जाएगा.