ETV Bharat / state

कल काराकाट में गरजेंगे पीएम मोदी, क्या उपेंद्र कुशवाहा के लिए गेम चेंजर? देखिए ग्राउंड रिपोर्ट - PM Modi Bihar Visit

PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी कल एक बार फिर से बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम काराकाट जाएंगे और पार्टी उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं.

एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा
एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 24, 2024, 6:55 PM IST

काराकाट आएंगे पीएम मोदी (ETV Bharat)

रोहतास: बिहार के काराकाट हॉट सीट पर चुनावी मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प हो गया है. यहां से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा बतौर निर्दलीय भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह और इंडिया महागठबंधन से राजाराम कुशवाहा चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.

काराकाट आएंगे पीएम मोदी: ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल काराकाट के सुअरा हवाई अड्डे से चुनावी सभा से हुंकार भरेंगे. ऐसे में पीएम की सभा को लेकर एक तरफ जहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं वहीं तैयारी भी अंतिम चरण में है.

"पीएम मोदी के आने को लेकर और उन्हें सुनने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं. 2014 में उपेंद्र कुशवाहा जब केंद्रीय मंत्री बने तब सात से आठ हजार बच्चों का केंद्रीय विद्यालय में नामांकन कराया था. सासाराम में बंद होने वाले विद्यालय को चालू कराया. लोग उनके काम पर वोट करेंगे. डालमियानगर की सारी बाधाएं उन्होंने दूर की."- रिंकू सोनी, राष्ट्रीय लोक मोर्चा नेता

उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में करेंगे प्रचार: दअरसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कल चुनावी सभा काराकाट संसदीय क्षेत्र के डेहरी स्थित सुअरा हवाई अड्डे के मैदान में आयोजित होना है, जहां पीएम मोदी एनडीए प्रत्याशी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में लोगों से वोट की अपील करेंगे. एनडीए के कई दिग्गज नेता भी मंच पर मौजूद होंगे. वहीं पीएम की सभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

तैयारी में जुटे कार्यकर्ता और प्रशासन: बता दें कि कार्यक्रम स्थल सुअरा हवाई अड्डा मैदान में लगातार सैकड़ों लोग और कार्यकर्ताओं का समुह इसे अंतिम रूप देने में दिन रात जुटा हुआ है. पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं सहित अधिकारी आ जा रहे हैं और आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने समूचे ग्राउंड को अपने कब्जे में ले रखा है और हर एक चीजों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. बताया जा रहा है कि कई स्तरों पर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. ताकि किसी भी तरह के खलल को नियंत्रित और निष्क्रिय किया जा सके.

बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद: समूचे ग्राउंड की घेराबंदी और बैठने के लिए हजारों कुर्सियां लगवाई गई हैं ताकि मतदाताओं को संबोधन सुनने में दिक्कत न हो. बताया जाता है कि व्यवस्था में लगे लोगों के मुताबिक दस से बारह हजार कुर्सियां अब तक लगवाई जा चुकी है और हजारों कुर्सियां मंगाई गई है. वाटर प्रूफ मेटल का मजबूत पंडाल का निर्माण कराया गया है.

ऐसा है पीएम का मंच: मुख्य पंडाल सीधे तौर पर मंच के सामने बना है. वहीं इसके दोनों ओर भी बड़े बड़े दो पंडाल बनाए गए हैं जिसमें जगह जगह एलईडी स्क्रीन पर लोग पीएम और वरिष्ठ नेताओं को देख सुन सकेंगे. सबसे आगे मंच के सामने मीडिया सहित वरिष्ठ अधिकारी मंत्री और वीवीआईपी के बैठने की व्यवस्था है और इसके बाद मतदाता अपनी-अपनी सीटें संभालेंगे.

मंच के पीछे का भाग आम लोगों के लिए बंद: वहीं मंच के पीछे प्रधानमंत्री और उनकी सुरक्षा में लगे हेलीकॉप्टर या चौपर को उतारने की व्यवस्था की गई है और वहां तमाम सुरक्षा उपाय किए गए हैं. लगातार संबंधित अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को उनकी जिम्मेदारी को सुनिश्चित करते हुए रिहर्सल क्रिएट कराए जा रहे हैं, ताकि किसी भी तरह की चूक न रह जाए. मंच के पीछे के भाग को आम लोगों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है और उस इलाके में संबंधितों के अलावा कोई दूसरा नहीं जा सकता है.

एनएसजी ने संभाली सुरक्षा की कमान: वहीं तमाम सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एनएसजी ने अपने हाथों संभाल रखी है. वहीं जिला प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी अलर्ट है. शाहाबाद के डीआईजी नवीन चंद्र झा ,डीएम नवीन कुमार तथा एसपी विनीत कुमार तमाम सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखे हुए हैं.

पढ़े- काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा की बढ़ी परेशानी, पवन सिंह ने मैदान में डटे रहने का लिया फैसला, जानें कौन किसपर भारी? - Karakat Lok Sabha Seat

काराकाट आएंगे पीएम मोदी (ETV Bharat)

रोहतास: बिहार के काराकाट हॉट सीट पर चुनावी मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प हो गया है. यहां से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा बतौर निर्दलीय भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह और इंडिया महागठबंधन से राजाराम कुशवाहा चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.

काराकाट आएंगे पीएम मोदी: ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल काराकाट के सुअरा हवाई अड्डे से चुनावी सभा से हुंकार भरेंगे. ऐसे में पीएम की सभा को लेकर एक तरफ जहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं वहीं तैयारी भी अंतिम चरण में है.

"पीएम मोदी के आने को लेकर और उन्हें सुनने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं. 2014 में उपेंद्र कुशवाहा जब केंद्रीय मंत्री बने तब सात से आठ हजार बच्चों का केंद्रीय विद्यालय में नामांकन कराया था. सासाराम में बंद होने वाले विद्यालय को चालू कराया. लोग उनके काम पर वोट करेंगे. डालमियानगर की सारी बाधाएं उन्होंने दूर की."- रिंकू सोनी, राष्ट्रीय लोक मोर्चा नेता

उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में करेंगे प्रचार: दअरसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कल चुनावी सभा काराकाट संसदीय क्षेत्र के डेहरी स्थित सुअरा हवाई अड्डे के मैदान में आयोजित होना है, जहां पीएम मोदी एनडीए प्रत्याशी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में लोगों से वोट की अपील करेंगे. एनडीए के कई दिग्गज नेता भी मंच पर मौजूद होंगे. वहीं पीएम की सभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

तैयारी में जुटे कार्यकर्ता और प्रशासन: बता दें कि कार्यक्रम स्थल सुअरा हवाई अड्डा मैदान में लगातार सैकड़ों लोग और कार्यकर्ताओं का समुह इसे अंतिम रूप देने में दिन रात जुटा हुआ है. पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं सहित अधिकारी आ जा रहे हैं और आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने समूचे ग्राउंड को अपने कब्जे में ले रखा है और हर एक चीजों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. बताया जा रहा है कि कई स्तरों पर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. ताकि किसी भी तरह के खलल को नियंत्रित और निष्क्रिय किया जा सके.

बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद: समूचे ग्राउंड की घेराबंदी और बैठने के लिए हजारों कुर्सियां लगवाई गई हैं ताकि मतदाताओं को संबोधन सुनने में दिक्कत न हो. बताया जाता है कि व्यवस्था में लगे लोगों के मुताबिक दस से बारह हजार कुर्सियां अब तक लगवाई जा चुकी है और हजारों कुर्सियां मंगाई गई है. वाटर प्रूफ मेटल का मजबूत पंडाल का निर्माण कराया गया है.

ऐसा है पीएम का मंच: मुख्य पंडाल सीधे तौर पर मंच के सामने बना है. वहीं इसके दोनों ओर भी बड़े बड़े दो पंडाल बनाए गए हैं जिसमें जगह जगह एलईडी स्क्रीन पर लोग पीएम और वरिष्ठ नेताओं को देख सुन सकेंगे. सबसे आगे मंच के सामने मीडिया सहित वरिष्ठ अधिकारी मंत्री और वीवीआईपी के बैठने की व्यवस्था है और इसके बाद मतदाता अपनी-अपनी सीटें संभालेंगे.

मंच के पीछे का भाग आम लोगों के लिए बंद: वहीं मंच के पीछे प्रधानमंत्री और उनकी सुरक्षा में लगे हेलीकॉप्टर या चौपर को उतारने की व्यवस्था की गई है और वहां तमाम सुरक्षा उपाय किए गए हैं. लगातार संबंधित अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को उनकी जिम्मेदारी को सुनिश्चित करते हुए रिहर्सल क्रिएट कराए जा रहे हैं, ताकि किसी भी तरह की चूक न रह जाए. मंच के पीछे के भाग को आम लोगों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है और उस इलाके में संबंधितों के अलावा कोई दूसरा नहीं जा सकता है.

एनएसजी ने संभाली सुरक्षा की कमान: वहीं तमाम सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एनएसजी ने अपने हाथों संभाल रखी है. वहीं जिला प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी अलर्ट है. शाहाबाद के डीआईजी नवीन चंद्र झा ,डीएम नवीन कुमार तथा एसपी विनीत कुमार तमाम सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखे हुए हैं.

पढ़े- काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा की बढ़ी परेशानी, पवन सिंह ने मैदान में डटे रहने का लिया फैसला, जानें कौन किसपर भारी? - Karakat Lok Sabha Seat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.