दिल्लीः हाल ही में मोदी कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले आरएलजेपी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने अपने भतीजे प्रिंस राज के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. जेपी नड्डा के आवास पर हुई इस मुलाकात की तस्वीरें खुद जेपी नड्डा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी की हैं. इस मुलाकात के जरिये बीजेपी अध्यक्ष ने बड़ा सियाासी संदेश दिया है और वो ये कि बिहार में NDA पूरी तरह एकजुट है.
'हमारा गठबंधन मजबूती से बना रहेगा': पारस और प्रिंस से मुलाकात के बाद जेपी नड्डा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मुलाकात की तस्वीरें जारी करते हुए लिखा कि "NDA में हमारे सहयोगी एवं रालोजपा के प्रमुख जी से नई दिल्ली में आवास पर मुलाकात की.एनडीए सदस्य के नाते पशुपति जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार अच्छे कार्य किए.आने वाले चुनाव में भी हमारा गठबंधन मजबूती से बना रहेगा."
'सभी 40 सीटों पर पूर्ण सहयोग करेगी आरएलजेपी': बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे लिखा कि "पशुपति कुमार पारस की पार्टी बिहार में NDA के सभी 40 उम्मीदवारों का पूर्ण समर्थन करेगी. साथ ही उनकी जीत सुनिश्चित करने में हरसंभव सहयोग करेगी." जेपी नड्डा से पशुपति पारस और प्रिंस राज की मुलाकात के के बाद अब ये पूरी तरह स्पष्ट हो गया है कि पारस पूरी तरह NDA के साथ हैं.
फिर से 'मोदी परिवार' में शामिल हुए पारसः वहीं 3 दिनों पहले भी पशुपति कुमार पारस ने अपने सोशल अकांउट पर पोस्ट कर 'मोदी परिवार' का हिस्सा बताया था. उन्हहोंने लिखा था कि "हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है! माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है एवं उनके नेतृत्व में NDA पूरे देश में 400+ सीट जीतकर तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से NDA की सरकार बनेगी"
टिकट बंटवारे से नाराज होकर दिया था इस्तीफाः इससे पहले 19 मार्च को पशुपति कुमार पारस ने केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. पशुपति कुमार पारस बिहार में NDA के सीट बंटवारे में तवज्जो नहीं मिलने पर नाराज थे. बंटवारे में उनकी पार्टी आएलजेपी को एक भी सीट नहीं मिली है. इस्तीफा देने के साथ ही उन्होंने अपने सोशल अकाउंट से 'मोदी परिवार' का बायो भी बदल लिया था.