ETV Bharat / state

नवादा लोकसभा सीट से आरजेडी के श्रवण कुशवाहा ने किया नामांकन, शक्ति सिंह यादव और बाहुबली अशोक महतो रहे मौजूद - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

NAWADA RJD SHRAVAN KUSHWAHA: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन के आखिरी दिन नवादा लोकसभा सीट से आरजेडी कैंडिडेट श्रवण कुशवाहा ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव और बाहुबली अशोक महतो भी मौजूद रहे, पढ़िये पूरी खबर,

श्रवण कुशवाहा ने किया नामांकन
श्रवण कुशवाहा ने किया नामांकन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 28, 2024, 12:51 PM IST

श्रवण कुशवाहा ने किया नामांकन

नवादा : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बिहार में नामांकन का आज आखिरी दिन है. इस मौके पर नवादा लोकसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा ने अपना नामांकन दाखिल किया. श्रवण के नामांकन के बाद आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इस बार मोदी और मुद्दे की लड़ाई में जनता पूरी तरह महागठबंधन के साथ है.

नामांकन में कई नेता रहे मौजूदः श्रवण कुशवाहा के नामांकन के दौरान आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव के अलावा बाहुबली अशोक महतो और पार्टी प्रवक्ता सागरिका पासवान भी मौजूद रहीं. सभी लोगों के साथ आरजेडी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा करीब सवा ग्यारह बजे नवादा समाहरणालय पहुंचे और अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया.

समर्थकों ने किया जोरदार स्वागतः इससे पहले श्रवण कुशवाहा ने अपने आवास कादिरगंज में एक सभा को भी संबोधित किया. इस दौरान सैकड़ों वाहनों के साथ बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे, हालांकि प्रशासन ने नामांकन स्थल से पहले ही सभी वाहनों को रोक दिया. नामांकन के बाद आरजेडी प्रत्याशी का उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया और फूल-मालाओं से लाद दिया.

'मुद्दा बनाम मोदी की लड़ाई': इस मौके पर आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि "यह चुनाव मुद्दा बनाम मोदी का है, जहां रोजगार ,विकास और विश्वास की लड़ाई होगी. साथ ही नवादा लोकसभा सीट पर बाहरी बनाम स्थानीय की भी लड़ाई है. यहां 2009 से ही बाहरी क्षेत्र से उम्मीदवार चुनाव जीत रहे हैं.इस बार लोगों ने स्थानीय की मांग की थी, इसलिए ही महागठबंधन ने स्थानीय नेता श्रवण कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया है."

पहले चरण में 4 लोकसभा सीटों पर वोटिंगः बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार की 4 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी, जिसके लिए बिहार में आज नामांकन का आखिरी दिन है. जिन 4 सीटों पर पहले चरण के दौरान 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, वे सीटे हैं- नवादा, जमुई, औरंगाबाद और गया. नवादा सीट से जहां आरजेडी ने श्रवण कुशवाहा को उतारा है वहीं NDA ने विवेक ठाकुर को अपना कैंडिडेट बनाया है.

ये भी पढ़ेंःनामांकन में दिखेगी NDA की एकजुटता, पटना से एक साथ निकले सम्राट, चिराग और कुशवाहा - Lok Sabha Election 2024

श्रवण कुशवाहा ने किया नामांकन

नवादा : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बिहार में नामांकन का आज आखिरी दिन है. इस मौके पर नवादा लोकसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा ने अपना नामांकन दाखिल किया. श्रवण के नामांकन के बाद आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इस बार मोदी और मुद्दे की लड़ाई में जनता पूरी तरह महागठबंधन के साथ है.

नामांकन में कई नेता रहे मौजूदः श्रवण कुशवाहा के नामांकन के दौरान आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव के अलावा बाहुबली अशोक महतो और पार्टी प्रवक्ता सागरिका पासवान भी मौजूद रहीं. सभी लोगों के साथ आरजेडी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा करीब सवा ग्यारह बजे नवादा समाहरणालय पहुंचे और अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया.

समर्थकों ने किया जोरदार स्वागतः इससे पहले श्रवण कुशवाहा ने अपने आवास कादिरगंज में एक सभा को भी संबोधित किया. इस दौरान सैकड़ों वाहनों के साथ बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे, हालांकि प्रशासन ने नामांकन स्थल से पहले ही सभी वाहनों को रोक दिया. नामांकन के बाद आरजेडी प्रत्याशी का उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया और फूल-मालाओं से लाद दिया.

'मुद्दा बनाम मोदी की लड़ाई': इस मौके पर आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि "यह चुनाव मुद्दा बनाम मोदी का है, जहां रोजगार ,विकास और विश्वास की लड़ाई होगी. साथ ही नवादा लोकसभा सीट पर बाहरी बनाम स्थानीय की भी लड़ाई है. यहां 2009 से ही बाहरी क्षेत्र से उम्मीदवार चुनाव जीत रहे हैं.इस बार लोगों ने स्थानीय की मांग की थी, इसलिए ही महागठबंधन ने स्थानीय नेता श्रवण कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया है."

पहले चरण में 4 लोकसभा सीटों पर वोटिंगः बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार की 4 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी, जिसके लिए बिहार में आज नामांकन का आखिरी दिन है. जिन 4 सीटों पर पहले चरण के दौरान 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, वे सीटे हैं- नवादा, जमुई, औरंगाबाद और गया. नवादा सीट से जहां आरजेडी ने श्रवण कुशवाहा को उतारा है वहीं NDA ने विवेक ठाकुर को अपना कैंडिडेट बनाया है.

ये भी पढ़ेंःनामांकन में दिखेगी NDA की एकजुटता, पटना से एक साथ निकले सम्राट, चिराग और कुशवाहा - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.