ETV Bharat / state

बड़ा सवाल: क्या नरेंद्र मोदी 10 लाख और राजनाथ सिंह 5 लाख वोटों के अंतर से जीतेंगे - Rajnath Singh and Narendra Modi

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 5:41 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) का परिणाम आने में बस एक दिन शेष है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की जीत के अंतर को लेकर समर्थकों में गजब उत्साह है. समर्थक नरेंद्र मोदी के 10 लाख और राजनाथ सिंह के पांच लाख से अंतर से जीतने का दावा कर रहे हैं. आप भी देंखे आंकड़े...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह. (Photo Credit-Etv Bharat)

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के देश में दो सबसे बड़े नेता उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से उम्मीदवार हैं. दोनों ही नेताओं के लिए कार्यकर्ता बड़ी जीत की उम्मीद कर रहे हैं. ऐसे में यह देखना होगा कि इन दोनों नेताओं में से कौन बड़ी जीत हासिल करेगा. राजनाथ सिंह के समर्थकों का दावा है कि इस बार उनकी जीत का अंतर पांच लाख से अधिक होगा. वहीं दूसरी ओर दावा किया जा रहा है वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में पीएम नरेंद्र मोदी 10 लाख से अधिक अंतर से जीत हासिल करेंगे.

वाराणसी में मिले मतों का आंकड़ा.
वाराणसी में मिले मतों का आंकड़ा. (Photo Credit-Etv Bharat)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आंकड़े : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में उत्तर प्रदेश में पहला चुनाव लड़ा था. पहले चुनाव में उनके सामने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, कौमी एकता दल से दिवंगत मुख़्तार अंसारी और कांग्रेस से अजय राय थे. इस चुनाव में नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल को पराजित किया था. वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी को 5 लाख 81 हजार 22 वोट मिले थे. आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को 2 लाख 99 हजार 238 वोट प्राप्त हुए थे. जीत का अंतर लगभग 2 लाख 80 हजार का था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह. (Photo Credit-Etv Bharat)

वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से 6 लाख 74 हजार 664 वोट प्राप्त किए थे. जबकि समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को 1 लाख 95 हजार 159 वोट मिले थे. प्रधानमंत्री की जीत लगभग 4 लाख 80 हजार वोटों की थी. इस बार वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत लगभग 10 लाख वोट से होने की उम्मीद कर रहे हैं, मगर जिस तरह की वोटिंग हुई है उससे ये अंतर थोड़ा मुश्किल लग रहा है.

राजनाथ सिंह की जीत के आंकड़े: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 2014 में जब पहली बार लखनऊ से चुनाव लड़ा था, तो उनको 5 लाख 61 हजार 106 वोट मिले थे. दूसरी और कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी ने तब 2 लाख 88 हजार 357 वोट प्राप्त किए थे. लगभग 3 लाख 80 हजार वोट से राजनाथ सिंह को जीत मिली थी. वर्ष 2019 के चुनाव में राजनाथ सिंह को 6 लाख 33 हजार 26 वोट मिले थे. जबकि समाजवादी पार्टी की पूनम सिन्हा ने 2 लाख 85 हजार 724 वोट प्राप्त किए थे. लगभग पौने चार लाख वोट से राजनाथ सिंह विजयी रहे थे. राजनाथ सिंह के छोटे पुत्र नीरज सिंह का दावा है कि इस बार कार्यकर्ता उनका 5 लाख से अधिक वोटों से जीतने के लिए कटिबद्ध हैं. लखनऊ में लगभग 11 लाख 36 हजार वोट पड़ा है. ऐसे में एक तरफ जीत होने की दशा में राजनाथ सिंह इतना बड़ा लक्ष्य प्राप्त भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी की जीत के लिए काशी में विशेष तंत्र पूजा, ज्योतिषाचार्य ने की भविष्यवाणी - Special Puja For PM Modi

यह भी पढ़ें : चिराग बोले- बिहार में पीएम मोदी की हुई जीत, नीतीश पर कसा तंज

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के देश में दो सबसे बड़े नेता उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से उम्मीदवार हैं. दोनों ही नेताओं के लिए कार्यकर्ता बड़ी जीत की उम्मीद कर रहे हैं. ऐसे में यह देखना होगा कि इन दोनों नेताओं में से कौन बड़ी जीत हासिल करेगा. राजनाथ सिंह के समर्थकों का दावा है कि इस बार उनकी जीत का अंतर पांच लाख से अधिक होगा. वहीं दूसरी ओर दावा किया जा रहा है वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में पीएम नरेंद्र मोदी 10 लाख से अधिक अंतर से जीत हासिल करेंगे.

वाराणसी में मिले मतों का आंकड़ा.
वाराणसी में मिले मतों का आंकड़ा. (Photo Credit-Etv Bharat)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आंकड़े : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में उत्तर प्रदेश में पहला चुनाव लड़ा था. पहले चुनाव में उनके सामने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, कौमी एकता दल से दिवंगत मुख़्तार अंसारी और कांग्रेस से अजय राय थे. इस चुनाव में नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल को पराजित किया था. वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी को 5 लाख 81 हजार 22 वोट मिले थे. आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को 2 लाख 99 हजार 238 वोट प्राप्त हुए थे. जीत का अंतर लगभग 2 लाख 80 हजार का था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह. (Photo Credit-Etv Bharat)

वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से 6 लाख 74 हजार 664 वोट प्राप्त किए थे. जबकि समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को 1 लाख 95 हजार 159 वोट मिले थे. प्रधानमंत्री की जीत लगभग 4 लाख 80 हजार वोटों की थी. इस बार वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत लगभग 10 लाख वोट से होने की उम्मीद कर रहे हैं, मगर जिस तरह की वोटिंग हुई है उससे ये अंतर थोड़ा मुश्किल लग रहा है.

राजनाथ सिंह की जीत के आंकड़े: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 2014 में जब पहली बार लखनऊ से चुनाव लड़ा था, तो उनको 5 लाख 61 हजार 106 वोट मिले थे. दूसरी और कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी ने तब 2 लाख 88 हजार 357 वोट प्राप्त किए थे. लगभग 3 लाख 80 हजार वोट से राजनाथ सिंह को जीत मिली थी. वर्ष 2019 के चुनाव में राजनाथ सिंह को 6 लाख 33 हजार 26 वोट मिले थे. जबकि समाजवादी पार्टी की पूनम सिन्हा ने 2 लाख 85 हजार 724 वोट प्राप्त किए थे. लगभग पौने चार लाख वोट से राजनाथ सिंह विजयी रहे थे. राजनाथ सिंह के छोटे पुत्र नीरज सिंह का दावा है कि इस बार कार्यकर्ता उनका 5 लाख से अधिक वोटों से जीतने के लिए कटिबद्ध हैं. लखनऊ में लगभग 11 लाख 36 हजार वोट पड़ा है. ऐसे में एक तरफ जीत होने की दशा में राजनाथ सिंह इतना बड़ा लक्ष्य प्राप्त भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी की जीत के लिए काशी में विशेष तंत्र पूजा, ज्योतिषाचार्य ने की भविष्यवाणी - Special Puja For PM Modi

यह भी पढ़ें : चिराग बोले- बिहार में पीएम मोदी की हुई जीत, नीतीश पर कसा तंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.