बस्सी (जयपुर ग्रामीण). लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. स्टार प्रचारक मैराथन दौरे कर प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांग रहे हैं. बस्सी के बासखो खोरी में सोमवार को आयोजित सभा के दौरान उस समय अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब मंत्री किरोड़ी लाल मीणा नाराज होकर सभास्थल से चले गए. हालांकि, लोगों ने उन्हें रोकने के कोशिश की, लेकिन मीणा नहीं रुके.
दरअसल, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा दौसा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा के समर्थन में बस्सी इलाके के गांव में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जैसे ही मीणा सभास्थल पहुंचे तो उम्मीद के हिसाब से भीड़ नहीं देखकर वे उखड़ गए और नाराजगी जताते हुए भाजपा मंडल अध्यक्षों से पूछ डाला कि आप कितनी गाड़ियां लेकर यहां आए हो. किरोड़ी लाल ने भाजपा मंडल पदाधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि आप मेरी बेइज्जती कर रहे हो. आपको बिल्कुल भी शर्मा नहीं आती है.
उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा चुनावों में भी आपने सबसे ईमानदार रिटायर्ड IAS अधिकारी जो प्रत्याशी बनकर आए थे, उन्हें आपने हरा दिया. उस समय ही आपने मेरी इज्जत नहीं रखी तो अब क्या रखोगे. आरक्षण को लेकर भी मीणा ने कहा कि आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा, फिर आप क्यों परेशान हो रहे हो. मैं मोदी जी को फोन कर बोल देता हूं कि बस्सी के लोग तो बिल्कुल गड़बड़ हो रहे हैं. इसके बाद किरोड़ी लाल मंच से उतरकर चले गए. इस दौरान कुछ लोगों ने किरोड़ी लाल को रोकने की भी कोशिश की, लेकिन वे नहीं रुके. इसके बाद भाजपा प्रत्याशी रहे चंद्रमोहन मीणा ने सभा को संबोधित किया.