ETV Bharat / state

दुष्यंत सिंह की संपत्ति 70 लाख बढ़ी, सवा 4 करोड़ का सोना और ये लग्जरी कारें भी हैं - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Dushyant Singh Property, बारां-झालावाड़ लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह की संपत्ति 70 लाख के आसपास बीते 5 सालों में बढ़ी है. पिछली नॉमिनेशन के दौरान 2019 में दिए एफिडेविट में उनकी कुल संपत्ति 13.44 करोड़ थी, जबकि इस बार यह संपत्ति बढ़कर 14.17 करोड़ हो गई है.

Dushyant Singh Property
दुष्यंत सिंह की संपत्ति
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 2, 2024, 7:00 PM IST

झालावाड़. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में दुष्यंत सिंह ने मंगलवार को पांचवीं बार अपना नामांकन बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट से किया. नामांकन रैली बुधवार को निकाली जाएगी. इसके लिए प्रवीण शर्मा स्टेडियम में सभा रखी गई है, जिसे संबोधित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचेंगे. दुष्यंत सिंह ने मंगलवार को नॉमिनेशन के साथ-साथ अपना संपत्ति का ब्योरा भी प्रस्तुत किया, जिसमें सामने आया है कि उनकी संपत्ति 70 लाख के आसपास बीते 5 साल में बढ़ी है.

बीते नॉमिनेशन के दौरान 2019 में दिए एफिडेविट में उनकी कुल संपत्ति 13.44 करोड़ थी. इसमें उनकी हिंदू अविभक्त कुटुंब की संपत्ति शामिल नहीं है, जबकि इस बार यह संपत्ति बढ़कर 14.17 करोड़ हो गई है. वहीं, उन्होंने दिए गए एफिडेविट में बताया है कि उनके पास 1.75 करोड़ का सोना है. जबकि उनकी पत्नी निहारिका राजे के पास में 2.46 करोड़ का सोना है. इसके साथ ही उनकी पत्नी के पास 3.5 लाख रुपये की चांदी भी है. दो प्राचीन बंदूकें भी उनके पास हैं. हालांकि, 2019 से उनके सोने और चांदी में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुई है, केवल दाम बढ़ने से वर्तमान मूल्य बढ़ गया है.

पढ़ें : प्रहलाद गुंजल से पत्नी जयकंवर की कम है आमदनी, संपत्ति तीन गुना ज्यादा - Lok Sabha Elections 2024

पांच साल में 26 लाख सालाना बढ़ी आय : भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह ने एफिडेविट के अनुसार उनकी सालाना आय 97.39 लाख है, जबकि उनकी पत्नी की आय 9333 रुपये ही बताई गई है. इसमें गिरावट हुई है, जबकि इससे पहले निहारिका राजे की आय 2019 में 13.75 लाख थी. वहीं, जबकि दुष्यंत सिंह की खुद की आय 71.11 लाख थी. दुष्यंत सिंह की खुद की आय 26 लाख सालाना बढ़ गई है. दुष्यंत सिंह के हाथ में नकदी उन्होंने 49500 बताई है, जबकि उनकी पत्नी के हाथ में 46800 है. कुल 96300 नकदी उनके पास वर्तमान में बताई है. जबकि दुष्यंत सिंह के 10 बैंक खातों में 8.25 लाख है. पत्नी के छह बैंक खातों में 4.15 लाख है. शेयर मार्केट में इस दंपती के 52.93 लाख और बचत योजनाओं में 20.20 लाख जमा है.

निहारिका ने दुष्यंत को दे रखे हैं 3.15 करोड़ : दुष्यंत सिंह ने वर्तमान में 5.39 करोड़ लोन बताया है, जबकि साल 2019 में यह लोन 5.43 करोड़ था. इसमें दुष्यंत को उनकी पत्नी निहारिका राजे का दिया हुआ 3.15 करोड़ का लोन शामिल नहीं है. दुष्यंत सिंह को अन्य लोगों से लेनदारी में 27.18 लाख और उनकी पत्नी को 8.54 लाख है, जिसे उनके संपत्ति में शामिल नहीं किया है. ऐसे में दुष्यंत सिंह के पास 4.3 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. वहीं, उनकी पत्नी के पास 3 करोड़ की संपत्ति है.

मर्सिडीज और वोल्वो के साथ पांच रोल्स-रॉयस कार भी : दुष्यंत सिंह के एफिडेविड के अनुसार उनके पास मर्सिडीज, वोल्वो, इनोवा और एक होंडा सिटी कार है. इन सबकी कीमत 1.54 करोड़ के आसपास है. वहीं, उनके हिंदू अभिव्यक्त कुटुंब में पांच रोल्स-रॉयस कारें भी हैं, जिनकी प्रत्येक की कीमत 3 लाख बताई हुई है. ऐसे में कुल 15 लाख रुपए की यह कारें हैं.

अचल संपत्ति में हुई 1.10 करोड़ की कमी : एफिडेविट के अनुसार दुष्यंत सिंह के पास संपत्ति की बात की जाए तो उनके पास 27.50 लाख की जमीन है. वहीं, उनकी पत्नी के पास 40 लाख की जमीन है. इसमें उनके हिंदू अभिव्यक्त कुटुंब की संपत्ति शामिल नहीं है. दूसरी तरफ, उनके पास कमर्शियल बिल्डिंग उमरिया मध्य प्रदेश में है, जिसकी कुल कीमत 6.50 करोड़ है. कुल मिलाकर उनके पास कल 7.17 करोड़ की संपत्ति है, जबकि बीते बार उनके पास 8.27 करोड़ की संपत्ति थी. इसमें 1.10 करोड़ की कमी आई है, जबकि उनकी संपत्ति की वर्तमान कीमत 2019 के एफिडेविट से बढ़ गई है.

झालावाड़. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में दुष्यंत सिंह ने मंगलवार को पांचवीं बार अपना नामांकन बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट से किया. नामांकन रैली बुधवार को निकाली जाएगी. इसके लिए प्रवीण शर्मा स्टेडियम में सभा रखी गई है, जिसे संबोधित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचेंगे. दुष्यंत सिंह ने मंगलवार को नॉमिनेशन के साथ-साथ अपना संपत्ति का ब्योरा भी प्रस्तुत किया, जिसमें सामने आया है कि उनकी संपत्ति 70 लाख के आसपास बीते 5 साल में बढ़ी है.

बीते नॉमिनेशन के दौरान 2019 में दिए एफिडेविट में उनकी कुल संपत्ति 13.44 करोड़ थी. इसमें उनकी हिंदू अविभक्त कुटुंब की संपत्ति शामिल नहीं है, जबकि इस बार यह संपत्ति बढ़कर 14.17 करोड़ हो गई है. वहीं, उन्होंने दिए गए एफिडेविट में बताया है कि उनके पास 1.75 करोड़ का सोना है. जबकि उनकी पत्नी निहारिका राजे के पास में 2.46 करोड़ का सोना है. इसके साथ ही उनकी पत्नी के पास 3.5 लाख रुपये की चांदी भी है. दो प्राचीन बंदूकें भी उनके पास हैं. हालांकि, 2019 से उनके सोने और चांदी में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुई है, केवल दाम बढ़ने से वर्तमान मूल्य बढ़ गया है.

पढ़ें : प्रहलाद गुंजल से पत्नी जयकंवर की कम है आमदनी, संपत्ति तीन गुना ज्यादा - Lok Sabha Elections 2024

पांच साल में 26 लाख सालाना बढ़ी आय : भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह ने एफिडेविट के अनुसार उनकी सालाना आय 97.39 लाख है, जबकि उनकी पत्नी की आय 9333 रुपये ही बताई गई है. इसमें गिरावट हुई है, जबकि इससे पहले निहारिका राजे की आय 2019 में 13.75 लाख थी. वहीं, जबकि दुष्यंत सिंह की खुद की आय 71.11 लाख थी. दुष्यंत सिंह की खुद की आय 26 लाख सालाना बढ़ गई है. दुष्यंत सिंह के हाथ में नकदी उन्होंने 49500 बताई है, जबकि उनकी पत्नी के हाथ में 46800 है. कुल 96300 नकदी उनके पास वर्तमान में बताई है. जबकि दुष्यंत सिंह के 10 बैंक खातों में 8.25 लाख है. पत्नी के छह बैंक खातों में 4.15 लाख है. शेयर मार्केट में इस दंपती के 52.93 लाख और बचत योजनाओं में 20.20 लाख जमा है.

निहारिका ने दुष्यंत को दे रखे हैं 3.15 करोड़ : दुष्यंत सिंह ने वर्तमान में 5.39 करोड़ लोन बताया है, जबकि साल 2019 में यह लोन 5.43 करोड़ था. इसमें दुष्यंत को उनकी पत्नी निहारिका राजे का दिया हुआ 3.15 करोड़ का लोन शामिल नहीं है. दुष्यंत सिंह को अन्य लोगों से लेनदारी में 27.18 लाख और उनकी पत्नी को 8.54 लाख है, जिसे उनके संपत्ति में शामिल नहीं किया है. ऐसे में दुष्यंत सिंह के पास 4.3 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. वहीं, उनकी पत्नी के पास 3 करोड़ की संपत्ति है.

मर्सिडीज और वोल्वो के साथ पांच रोल्स-रॉयस कार भी : दुष्यंत सिंह के एफिडेविड के अनुसार उनके पास मर्सिडीज, वोल्वो, इनोवा और एक होंडा सिटी कार है. इन सबकी कीमत 1.54 करोड़ के आसपास है. वहीं, उनके हिंदू अभिव्यक्त कुटुंब में पांच रोल्स-रॉयस कारें भी हैं, जिनकी प्रत्येक की कीमत 3 लाख बताई हुई है. ऐसे में कुल 15 लाख रुपए की यह कारें हैं.

अचल संपत्ति में हुई 1.10 करोड़ की कमी : एफिडेविट के अनुसार दुष्यंत सिंह के पास संपत्ति की बात की जाए तो उनके पास 27.50 लाख की जमीन है. वहीं, उनकी पत्नी के पास 40 लाख की जमीन है. इसमें उनके हिंदू अभिव्यक्त कुटुंब की संपत्ति शामिल नहीं है. दूसरी तरफ, उनके पास कमर्शियल बिल्डिंग उमरिया मध्य प्रदेश में है, जिसकी कुल कीमत 6.50 करोड़ है. कुल मिलाकर उनके पास कल 7.17 करोड़ की संपत्ति है, जबकि बीते बार उनके पास 8.27 करोड़ की संपत्ति थी. इसमें 1.10 करोड़ की कमी आई है, जबकि उनकी संपत्ति की वर्तमान कीमत 2019 के एफिडेविट से बढ़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.