बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने मीडिया के सवाल पर कहा कि 'हम कहां हिंदू-मुस्लिम करते हैं' दरअसल, सोमवार को गिरिराज सिंह के समर्थन में बेगूसराय में अमित शाह ने सभा को संबोधित किया और गिरिराज सिंह के समर्थन में वोट करने की अपील की. इसी दौरान गिरिराज सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अपनी सफाई दी. इस दौरान गिरिराज सिंह के साथ मौजूद महिला नेता ने भी उनका बचाव किया.
'NDA सरकार सभी के लिए' : गिरिराज ने पुरानी घटना को याद दिलाते हुए कहा कि 'बेगूसराय में एक डीएम आया. एनएच की सड़कों को घेरकर कब्रिस्तान घोषित कर दिया. वो उसी संप्रदाय के जिलाधिकारी थे. हम इस पर ना बोलें तो..'. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का भी जिक्र किया. गिरिराज ने कहा कि मोदी ने घर बांटा तो हिंदू-मुस्लमान सभी को मिला. सिलेंडर बांटा तो हिंदू को भी मिला और मुसलमान को भी मिला. वैक्सिन हिंदू को भी व मुस्लमान को भी लगा. अनाज भी दोनों समुदाय को मिल रहा है. आयुष्मान कार्ड भी दोनों को मिल रहा है.
"हम हिंदू मुस्लमान कहां करते हैं, हां, ये जरूर है मैं डंके की चोट पर कहता हूं जो लोग अपने आप को पाकिस्तान परस्त मानते हैं. जो लोग खुद को आतंकवादी मानते हैं, जो देशद्रोही हैं ऐसे लोगों का वोट मुझे नहीं चाहिए." -गिरिराज सिंह, भाजपा प्रत्याशी, बेगूसराय
महिला समर्थक की बचावः जब हिंदू मुस्लिम को लेकर गिरिराज सिंह से सवाल पूछा गया था तो उनके बगल में खड़ी एक महिला समर्थक बीच में बोल पड़ी कि नहीं ऐसा बात नहीं है. यह सुनकर आसपास खड़े लोग हंस पड़े. गिरिराज सिंह ने कहा कि लोग हमें वोट नहीं देते है. वे राष्ट्रवाद और विकास को वोट देते है. बेगूसराय की जनता ने 2014 में भी और 2019 में भी PM मोदी को आशीर्वाद दिया और 2024 में भी PM मोदी को आशीर्वाद देगी.
कांग्रेस पर साधा निशानाः राहुल गांधी के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि ढूंढ रहा हूं दूध में मक्खन की तरह कही होंगे तो नहीं कह सकते हैं. उन्होंने कांग्रेस के संविधान तोड़ने के सवाल पर कहा कि संविधान को तो इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में 50 बार तोड़ा, राष्ट्रपति शासन लगाया. नरेन्द्र मोदी ने तो 10 साल में कही राष्ट्रपति शासन नहीं लगाया. गरीबों को उनका हक मिल रहा है.
कांग्रेस के लिए सवाल: गिरिराज सिंह ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस वालों से पूछिए कि आपने आज तक शौचालय क्यों नहीं दिया? बेटियों का दर्द कांग्रेस को नहीं था. मोदी ने पानी, बिजला, शौचालय, बिजली, सिलेंडर, अनाज, स्वास्थ्य, शिक्षा मोदी ने पहुंचाया. कलावती के घऱ में राहुल गांधी ने गरीबी सिखी और मोदी तो गरीब के घर में पैदा हुए थे.