ETV Bharat / state

गाजीपुर Voting Updates; शाम 6 बजे तक 55.21 फीसद मतदान, भीषण गर्मी में 3 पुलिस वाले बेहोश - UP Lok Sabha Election 2024

चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से पारसनाथ राय चुनावी मैदान में हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी से डॉक्टर उमेश कुमार अंसारी की बड़ी बेटी नुसरत अंसारी निर्दलीय के तौर पर चुनावी मैदान में हैं.

Etv Bharat
गाजीपुर लोकसभा सीट के प्रमुख प्रत्याशी. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 1, 2024, 9:36 AM IST

Updated : Jun 1, 2024, 7:33 PM IST

गाजीपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में गाजीपुर लोकसभा सीट पर भी मतदान हो रहा है. मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 9 बजे तक 13.32 फीसद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. यहां शाम 6 बजे तक 55.21 प्रतिशत मतदान हुआ.

11 बजे तक 27.55 फीसद मतदान: वहीं 11 बजे तक भी अच्छी वोटिंग हुई है. गाजीपुर में अब तक 27.55 फीसद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. भीषण गर्मी में भी लोगों में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

एक बजे तक 38.75 फीसद मतदान: गाजीपुर लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 38.75 फीसद लोगों ने मतदान किया है. वोटरों भीषण गर्मी के कारण मतदान के लिए घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

3 बजे तक जानिए कितना हुआ मतदान: गाजीपुर में अफजाल अंसारी और पारसनाथ राय की जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है. दोपहर 3 बजे तक गाजीपुर में 46.13 फीसद मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं.

भीषण गर्मी में 3 पुलिस वाले बेहोश होकर गिरे, मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगी थी ड्यूटी: गाजीपुर जिले के जमानिया तहसील के मतसा मतदान केन्द्र पर तैनात बस्ती कोतवाली से आए एसआई अनिल कुमार यादव, पीएसी 35वीं बटालियन लखनऊ के आरक्षी सर्वेश कुमार व फालोवर अनुज कुमार अचानक गर्मी के कारण बेहोश होकर गिर पडे़. जिसके चलते मतदान केंद्र पर अफरातफरी का माहौल हो गया. सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. तीनों को तहसील स्थित पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

अफजाल अंसारी की बेटियां बोलीं, गाजीपुर की जनता पिता को दे रही आशीर्वाद: अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी और उनकी दोनों जुड़वा बेटी नूरिया अंसारी और मारिया अंसारी ने मतदान किया. मतदान के बाद दोनों बेटियों ने कहा कि जिस तरह से परिवार पर तमाम तरह की साजिश के तहत कार्रवाई चली और चाचा मुख्तार की मौत हुई, कहीं न कहीं सुनियोजित हत्या थी.

गाजीपुर की जनता इस बार फिर पिता अफजाल अंसारी को आशीर्वाद दे रही है. अफजाल अंसारी के गैंगस्टर मामले को लेकर बेटी नूरिया अंसारी ने कहा कि न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. जनता हमारे साथ है. मारिया अंसारी ने कहा कि मेरे पिता अफजाल अंसारी हमेशा से संघर्षशील रहे हैं और आज भी संघर्ष कर रहे हैं. हम सब परिवार भाई-बहन मिलकर पिता की मदद कर रहे हैं.

गाजीपुर में 2936 बूथों पर हो रहा मतदान: जनपद में मतदान के लिए 2936 बूथ बनाए गए हैं. शाम के 6 बजे तक मतदान होगा. जनपद की 5 विधानसभाओं में कुल 2035 बूथ बनाये गये हैं जबकि दो विधानसभा जहूराबाद और मुहम्मदाबाद में 901 बूथ बने हैं.

गाजीपुर की जहूराबाद और मुहम्मदाबाद विधानसभा बलिया लोकसभा क्षेत्र में आती हैं. जबकि गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में सदर, जंगीपुर, जमानियां, जखनियां और सैदपुर विधानसभा आती हैं. गाजीपुर में कुल 20 लाख 74 हजार 301 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

जबकि बलिया लोकसभा में कुल 8 लाख 58 हजार 587 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी 7 विधानसभा के मतदाताओं की बात करें तो कुल 29 लाख 32 हजार 888 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग लोकसभा चुनाव में करेंगे. डीएम ने बताया कि अतिसंवेदनशील बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात होगी और वहां पर पुलिस फोर्स भी जनपद के बाहर की तैनात होगी.

बताते चलें गाजीपुर को डेढ़ लोकसभा का जनपद कहा जाता है क्योंकि यहां की दो विधानसभाएं बलिया लोकसभा में आती हैं. जनपद में कुल 7 विधानसभाएं हैं सदर, जंगीपुर, सैदपुर, जमानियां, जखनियां, मुहम्मदाबाद और जहूराबाद. इनमें से मुहम्मदाबाद और जहूराबाद विधानसभा बलिया लोकसभा में आती हैं जबकि बाकी पांच विधानसभाएं गाजीपुर लोकसभा में आती हैं.

2022 के विधानसभा चुनाव में यहां की सभी 7 विधानसभा सीट सपा और गठबंधन के खाते में गई थीं. सदर सीट से सपा के जैकिशन साहू, जंगीपुर से सपा के बीरेंद्र यादव, जमानियां से सपा के ओमप्रकाश सिंह, सैदपुर से सपा के अंकित भारती और मुहम्मदाबाद से सपा के सोहेब अंसारी ने जीत दर्ज की थी. जबकि जहूराबाद से सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर खुद विधायक हैं और जखनियां से सुभासपा से ही बेदीराम विधायक हैं.

2024 लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से पारसनाथ राय चुनावी मैदान में हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी से डॉक्टर उमेश कुमार, अफजाल अंसारी की बड़ी बेटी नुसरत अंसारी निर्दलीय के तौर पर चुनावी मैदान में हैं. इन सभी प्रत्याशियों के लिए आज मतदान हो रहा है. सभी प्रत्याशियों का किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. 4 जून को मतगणना के बाद पता चलेगा कि कौन जीता.

ये भी पढ़ेंः मोदी, बनारस और मुसलमान; बुनकरों की बस्ती से रिपोर्ट में पढ़िए- मुस्लिम वोटर्स ने क्यों खारिज किया पीएम का विकास मॉडल?

ये भी पढ़ेंः यूपी में 13 की आखिरी लड़ाई; किसका चलेगा दांव, कौन होगा फेल, मिर्जापुर-गाजीपुर, घोसी-बलिया पर सबकी नजर

ये भी पढ़ेंः गर्मी-लू पर सीएम योगी सख्त; बोले- नहीं कटनी चाहिए बिजली, जरूरत पड़े तो अतिरिक्त खरीदें

ये भी पढ़ेंः यूपी लोकसभा चुनाव 7th फेज वोटिंग LIVE; मतदान शुरू, पीएम मोदी समेत 144 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज

गाजीपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में गाजीपुर लोकसभा सीट पर भी मतदान हो रहा है. मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 9 बजे तक 13.32 फीसद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. यहां शाम 6 बजे तक 55.21 प्रतिशत मतदान हुआ.

11 बजे तक 27.55 फीसद मतदान: वहीं 11 बजे तक भी अच्छी वोटिंग हुई है. गाजीपुर में अब तक 27.55 फीसद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. भीषण गर्मी में भी लोगों में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

एक बजे तक 38.75 फीसद मतदान: गाजीपुर लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 38.75 फीसद लोगों ने मतदान किया है. वोटरों भीषण गर्मी के कारण मतदान के लिए घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

3 बजे तक जानिए कितना हुआ मतदान: गाजीपुर में अफजाल अंसारी और पारसनाथ राय की जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है. दोपहर 3 बजे तक गाजीपुर में 46.13 फीसद मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं.

भीषण गर्मी में 3 पुलिस वाले बेहोश होकर गिरे, मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगी थी ड्यूटी: गाजीपुर जिले के जमानिया तहसील के मतसा मतदान केन्द्र पर तैनात बस्ती कोतवाली से आए एसआई अनिल कुमार यादव, पीएसी 35वीं बटालियन लखनऊ के आरक्षी सर्वेश कुमार व फालोवर अनुज कुमार अचानक गर्मी के कारण बेहोश होकर गिर पडे़. जिसके चलते मतदान केंद्र पर अफरातफरी का माहौल हो गया. सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. तीनों को तहसील स्थित पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

अफजाल अंसारी की बेटियां बोलीं, गाजीपुर की जनता पिता को दे रही आशीर्वाद: अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी और उनकी दोनों जुड़वा बेटी नूरिया अंसारी और मारिया अंसारी ने मतदान किया. मतदान के बाद दोनों बेटियों ने कहा कि जिस तरह से परिवार पर तमाम तरह की साजिश के तहत कार्रवाई चली और चाचा मुख्तार की मौत हुई, कहीं न कहीं सुनियोजित हत्या थी.

गाजीपुर की जनता इस बार फिर पिता अफजाल अंसारी को आशीर्वाद दे रही है. अफजाल अंसारी के गैंगस्टर मामले को लेकर बेटी नूरिया अंसारी ने कहा कि न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. जनता हमारे साथ है. मारिया अंसारी ने कहा कि मेरे पिता अफजाल अंसारी हमेशा से संघर्षशील रहे हैं और आज भी संघर्ष कर रहे हैं. हम सब परिवार भाई-बहन मिलकर पिता की मदद कर रहे हैं.

गाजीपुर में 2936 बूथों पर हो रहा मतदान: जनपद में मतदान के लिए 2936 बूथ बनाए गए हैं. शाम के 6 बजे तक मतदान होगा. जनपद की 5 विधानसभाओं में कुल 2035 बूथ बनाये गये हैं जबकि दो विधानसभा जहूराबाद और मुहम्मदाबाद में 901 बूथ बने हैं.

गाजीपुर की जहूराबाद और मुहम्मदाबाद विधानसभा बलिया लोकसभा क्षेत्र में आती हैं. जबकि गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में सदर, जंगीपुर, जमानियां, जखनियां और सैदपुर विधानसभा आती हैं. गाजीपुर में कुल 20 लाख 74 हजार 301 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

जबकि बलिया लोकसभा में कुल 8 लाख 58 हजार 587 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी 7 विधानसभा के मतदाताओं की बात करें तो कुल 29 लाख 32 हजार 888 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग लोकसभा चुनाव में करेंगे. डीएम ने बताया कि अतिसंवेदनशील बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात होगी और वहां पर पुलिस फोर्स भी जनपद के बाहर की तैनात होगी.

बताते चलें गाजीपुर को डेढ़ लोकसभा का जनपद कहा जाता है क्योंकि यहां की दो विधानसभाएं बलिया लोकसभा में आती हैं. जनपद में कुल 7 विधानसभाएं हैं सदर, जंगीपुर, सैदपुर, जमानियां, जखनियां, मुहम्मदाबाद और जहूराबाद. इनमें से मुहम्मदाबाद और जहूराबाद विधानसभा बलिया लोकसभा में आती हैं जबकि बाकी पांच विधानसभाएं गाजीपुर लोकसभा में आती हैं.

2022 के विधानसभा चुनाव में यहां की सभी 7 विधानसभा सीट सपा और गठबंधन के खाते में गई थीं. सदर सीट से सपा के जैकिशन साहू, जंगीपुर से सपा के बीरेंद्र यादव, जमानियां से सपा के ओमप्रकाश सिंह, सैदपुर से सपा के अंकित भारती और मुहम्मदाबाद से सपा के सोहेब अंसारी ने जीत दर्ज की थी. जबकि जहूराबाद से सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर खुद विधायक हैं और जखनियां से सुभासपा से ही बेदीराम विधायक हैं.

2024 लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से पारसनाथ राय चुनावी मैदान में हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी से डॉक्टर उमेश कुमार, अफजाल अंसारी की बड़ी बेटी नुसरत अंसारी निर्दलीय के तौर पर चुनावी मैदान में हैं. इन सभी प्रत्याशियों के लिए आज मतदान हो रहा है. सभी प्रत्याशियों का किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. 4 जून को मतगणना के बाद पता चलेगा कि कौन जीता.

ये भी पढ़ेंः मोदी, बनारस और मुसलमान; बुनकरों की बस्ती से रिपोर्ट में पढ़िए- मुस्लिम वोटर्स ने क्यों खारिज किया पीएम का विकास मॉडल?

ये भी पढ़ेंः यूपी में 13 की आखिरी लड़ाई; किसका चलेगा दांव, कौन होगा फेल, मिर्जापुर-गाजीपुर, घोसी-बलिया पर सबकी नजर

ये भी पढ़ेंः गर्मी-लू पर सीएम योगी सख्त; बोले- नहीं कटनी चाहिए बिजली, जरूरत पड़े तो अतिरिक्त खरीदें

ये भी पढ़ेंः यूपी लोकसभा चुनाव 7th फेज वोटिंग LIVE; मतदान शुरू, पीएम मोदी समेत 144 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज

Last Updated : Jun 1, 2024, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.