शाहजहांपुर: Fourth Phase Polling Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के मतदान में शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर भी वोटिंग शुरू हो गई है. यहां मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही बूथों पर मतदाता लाइन में लगे हुए हैं. यहां 3बजे तक 44.21 प्रतिशत वोटिंग हुई है. शाम 5 बजे तक 51.52 प्रतिशत फीसदी मतदान हुआ. वहीं, नगर पालिका मतदान केंद्र पर मतदान के दौरान जमकर हंगामा हुआ. पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच धक्का मुक्की के बाद जमकर गाली-गलौज भी हुई. बताया जा रहा है कि मतदान केंद्र में जबरन घुसने पर विवाद हुआ है. सूचना पर पहुंची फोर्स ने मामला शांत कराया.
शाहजहांपुर में जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ रहा है. मतदाताओं में वोट को लेकर उत्साह बढ़ाने लगा है. यहां चलने में असहाय एक विकलांग अपना वोट कास्ट करने के लिए नगर निगम मतदान केंद्र पहुंचा. जहां उसने बिना किसी सहारे के अपना वोट डाला. इस दौरान विकलांग राजू कुमार ने अंगुली पर लगी स्याही दिखाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया.
जितिन प्रसाद ने वोट डाला, बोले- विपक्ष को मुंह की खानी पड़ी
उत्तर प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने भी अपना वोट डाला. शाहजहांपुर के सुदामा प्रसाद इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ उन्होंने अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज जनता विकास के नाम पर बीजेपी को वोट कर रही है. पिछले तीन चरणों में विपक्ष को मुंह की खानी पड़ी है. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में जो विकास हुआ है, जनता उसे विकास के नाम पर मतदान कर रही है.
सपा प्रत्याशी ने लगाया गड़बड़ी का आरोप
समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप ने चुनाव में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है. ज्योत्सना कश्यप का कहना है कि कई जगह पर मतदाता सूची और ईवीएम में गड़बड़ी की जा रही है. जिले के कई जगहों पर हो रहे मतदान के बहिष्कार पर उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की है. ज्योत्सना का कहना है कि इस बार लोगों के पास कई मुद्दे हैं. जिनको लेकर मतदाता वोट कर रहे हैं.
बढ़ चढ़कर मतदान की अपील
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बूथ पर अपना सबसे पहला वोट डाला है. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मतदाताओं से बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील की है. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस चुनाव में समाजवादी पार्टी का सफाया हो जाएगा. बीजेपी 14 में भी जीती थी, 19 में जीती और 2024 में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनाएगी. डोरेमॉन कॉन्वेंट स्कूल में अपना मतदान करने के बाद उन्होंने प्रदेशवासियों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है.
प्रचंड बहुमत से बनेगी सरकार
यूपी के शाहजहांपुर में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने एसपी कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला. सहकारिता मंत्री ने वोट डालने के बाद मीडिया से कहा कि जिस तरीके से प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार में बड़े-बड़े फैसले लिए ठीक उसी तरीके से उन्हें जनता का समर्थन मिल रहा है और इस बार प्रचंड बहुमत से 400 के पार सरकार बनने जा रही है ताकि बड़े-बड़े फैसले प्रधानमंत्री मोदी ले सकें.
भाजपा और सपा समर्थक हुए आमने-सामने
शाहजहांपुर में ददरौल विधानसभा उपचुनाव में मदनापुर ब्लॉक हरिउरा मतदान केंद्र के बाहर हंगामा हो गया. आरोप है कि सपा समर्थकों को वोट डालने से रोका गया था. इस दौरान सपा और भाजपा के समर्थक आपस में भिड़ गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया.
शाहजहांपुर में आवारा पशुओं को लेकर ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार: शाहजहांपुर जनपद के विधानसभा जलालाबाद क्षेत्र में आज लोकसभा का चुनाव हो रहा है. जलालाबाद की विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 318 आफतियापुर के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया. ग्रामीणों की मांग है कि आवारा गाय व सांडो से छुटकारा दिलाया जाए.
साथ ही ग्राम प्रधानी के वोट भी उनके गांव में डाले जाने के लिए मतदान केंद्र बनाया जाए. ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव का कोई भी विकास नहीं हुआ है. इसलिए बहुत चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. सूचना पर उप जिलाधिकारी डॉ. रविंद्र कुमार क्षेत्राधिकार अजय कुमार राय कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ग्रामीणों को समझाने पहुंचे उनकी बात को अनसुना कर दिया.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024 चौथा चरण LIVE; मंजीरा बजाते हुए मतदान बूथ पर पहुंचे कानपुर भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी
ये भी पढ़ेंः चौथे चरण का रण; 13 सीट पर आज फैसले का दिन, क्या अखिलेश यादव पत्नी डिंपल की हार का ले पाएंगे बदला
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024 चौथा चरण मतदान; DGP ने अफसरों को किया अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी फोर्स