ETV Bharat / state

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का छलका दर्द, कही ये बड़ी बात, कांग्रेस कैंडिडेट लिस्ट में देरी पर तंज - Anil Vij on Haryana Politics - ANIL VIJ ON HARYANA POLITICS

Anil Vij on Haryana Politics: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हरियाणा में सियासत चरम पर है. इसी बीच गाहे-बगाहे कहीं न कहीं हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की नाराजगी या फिर दर्द छलक ही जाता है. मीडिया के सामने अनिल विज का दर्द छलका है. इसके अलावा हरियाणा कांग्रेस कैंडिडेट लिस्ट में देरी पर जमकर तंज कसा है.

Anil Vij on Haryana Politics
हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 15, 2024, 11:13 AM IST

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज

अंबाला: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ हरियाणा में भी बीजेपी जोर-शोर से प्रचार में जुटी है. वहीं, हर बार कई उम्मीदवारों के लिए जोर-शोर से प्रचार-प्रसार कर चुके हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का दर्द मीडिया के सामने छलक उठा है. उन्होंने कहा है कि अब वे केवल अपने विधानसभा क्षेत्र में ही प्रचार करेंगे और अपने विधानसभा में कमल का फूल खिलाएंगे. इसके अलावा अनिल विज ने कांग्रेस नेताओं और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी जमकर हमला बोला है.

अनिल विज का छलका दर्द: हरियाणा के गब्बर कहलाने वाले हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने सीएम सहित हरियाणा में मंत्रिमंडल बदलने के बाद कोई पद नहीं लिया. अचानक से सीएम बदलने के फैसले से अनिल विज खासा हैरान थे. सूबे में अचानक से सीएम बदले जाने के बाद अनिल विज कहीं न कहीं नाराज दिखाई देते हैं. सीएम द्वारा विधायकों की बैठक बुलाई थी, लेकिन अनिल विज शामिल नहीं हुए थे. हालांकि अनिल विज स्पष्ट कर चुके हैं कि वे पार्टी से नाराज नहीं हैं. इसी बीच मीडिया के सामने अनिल विज का दर्द छलक आया है. अंबाला में मीडिया से रूबरू होते हुए हुए अनिल विज ने कहा "मैं अपने विधानसभा क्षेत्र (अंबाला कैंट) में ही इस बार प्रचार करूंगा. मेरे साथ जो हुआ है अब मुझे भी समझ आ गया है. इसलिए मैं अब यही रहूंगा. यहां से कमल खिलाकर भेजूंगा."

अनिल विज का राहुल गांधी पर वार: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के देश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा अनिल विज ने कहा "पहले 70 सालों में जो नहीं कर सके वो अब कैसे कर देंगे. जनता समझदार है, जनता ने सभी पार्टियों के राज देखे हैं. जनता, बाजार में नमक भी खरीदती है तो पहले कंपनी देखती है. वोट, भविष्य बनाने के लिए होता है. जनता देखती है कि इनका पिछला किरदार क्या रहा है. जनता पिछला किरदार देखकर ही विश्वास करती है. राहुल गांधी जी गलतफहमी में हैं. जनता तो चुनाव का इंतजार कर रही है. राहुल गांधी का राजनीति का खेल तो फेल हो गया है. इसलिए वे कभी कुछ करते हैं कभी कुछ. उन्हें पता है कि 4 जून के बाद कुछ न कुछ तो करेंगे या मिठाई बेचेंगे या कुछ कुछ और.

कांग्रेस पार्टी पर प्रहार: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शपथ को लेकर चुनौती देने वाले बयान पर अनिल विज ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है "ये सब लोगों के सामने है, जो वादे नहीं भी किए थे वो भी पूरे किए हैं. कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि अगर हम 100 पैसे भेजते हैं तो लोगों तक 15 पैसे ही पहुंचते हैं. 85 पैसे ये सिस्टम ही खा जाता है. वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वो सिस्टम ठीक किया. अब अगर किसी के खाते में 100 रुपए भेजते हैं तो 100 रुपए ही जाते हैं, 99 नहीं. हमने न जाने कितने लोगों को मुफ्त में सिलेंडर दिए. क्या उनके तुम्हारे राज में सिलेंडर नहीं थे. उन्होंने मुफ्त में सिलेंडर क्यों नहीं दिया. लेकिन, तब उन्हें गरीब नजर नहीं आते थे."

कांग्रेस कैंडिडेट लिस्ट में देरी पर तंज: कांग्रेस के द्वारा हरियाणा में अभी तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं करने पर तंज कसते हुए अनिल विज ने कहा "जो पार्टी अभी तक संगठन नहीं बना सकी. वो पार्टी जिसके कोई ऑर्गेनाइजेशन नहीं है. अब जैसे बड़ी-बड़ी कंपनियां और एजेंसियां बांटती हैं, उन्हें भी वैसे ही बांटना है जैसे मोल भाव होता है वैसे ही होना है. इसलिए टिकट बंटवारे में देरी तो होगी ही."

ममता बनर्जी के बयान पर अनिल विज का पलटवार: बीजेपी में टिकट बंटवारे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा "ममता बनर्जी को तो हर चीज में उल्टा नजर आता है. सच में झूठ नजर आता है और झूठ में सच नजर आता है. अच्छे में बुरा और बुरे में अच्छा नजर आता है. क्या उन्हें अपने बंदे नजर नहीं आते संदेशखाली में जो हुआ वो नजर क्यों नहीं आता. जो ईडी की टीम को मारते-पीटते हैं उन्हें वह नजर नहीं आता. उन्होंने उल्टा चश्मा पहना हुआ है, इसलिए उनको अपना चश्मा ठीक करवाना चाहिए."

ये भी पढ़ें: CM ने बुलाया लेकिन 'गब्बर' नहीं आए, चुनाव प्रचार पर चंडीगढ़ में मंत्रियों, विधायकों के साथ हुई बड़ी बैठक

ये भी पढ़ें: अनिल विज की फिर दिखी नाराजगी, 'X' से "मोदी का परिवार" हटाया, सफाई में कहा- BJP ने दिखाई हैसियत

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज

अंबाला: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ हरियाणा में भी बीजेपी जोर-शोर से प्रचार में जुटी है. वहीं, हर बार कई उम्मीदवारों के लिए जोर-शोर से प्रचार-प्रसार कर चुके हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का दर्द मीडिया के सामने छलक उठा है. उन्होंने कहा है कि अब वे केवल अपने विधानसभा क्षेत्र में ही प्रचार करेंगे और अपने विधानसभा में कमल का फूल खिलाएंगे. इसके अलावा अनिल विज ने कांग्रेस नेताओं और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी जमकर हमला बोला है.

अनिल विज का छलका दर्द: हरियाणा के गब्बर कहलाने वाले हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने सीएम सहित हरियाणा में मंत्रिमंडल बदलने के बाद कोई पद नहीं लिया. अचानक से सीएम बदलने के फैसले से अनिल विज खासा हैरान थे. सूबे में अचानक से सीएम बदले जाने के बाद अनिल विज कहीं न कहीं नाराज दिखाई देते हैं. सीएम द्वारा विधायकों की बैठक बुलाई थी, लेकिन अनिल विज शामिल नहीं हुए थे. हालांकि अनिल विज स्पष्ट कर चुके हैं कि वे पार्टी से नाराज नहीं हैं. इसी बीच मीडिया के सामने अनिल विज का दर्द छलक आया है. अंबाला में मीडिया से रूबरू होते हुए हुए अनिल विज ने कहा "मैं अपने विधानसभा क्षेत्र (अंबाला कैंट) में ही इस बार प्रचार करूंगा. मेरे साथ जो हुआ है अब मुझे भी समझ आ गया है. इसलिए मैं अब यही रहूंगा. यहां से कमल खिलाकर भेजूंगा."

अनिल विज का राहुल गांधी पर वार: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के देश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा अनिल विज ने कहा "पहले 70 सालों में जो नहीं कर सके वो अब कैसे कर देंगे. जनता समझदार है, जनता ने सभी पार्टियों के राज देखे हैं. जनता, बाजार में नमक भी खरीदती है तो पहले कंपनी देखती है. वोट, भविष्य बनाने के लिए होता है. जनता देखती है कि इनका पिछला किरदार क्या रहा है. जनता पिछला किरदार देखकर ही विश्वास करती है. राहुल गांधी जी गलतफहमी में हैं. जनता तो चुनाव का इंतजार कर रही है. राहुल गांधी का राजनीति का खेल तो फेल हो गया है. इसलिए वे कभी कुछ करते हैं कभी कुछ. उन्हें पता है कि 4 जून के बाद कुछ न कुछ तो करेंगे या मिठाई बेचेंगे या कुछ कुछ और.

कांग्रेस पार्टी पर प्रहार: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शपथ को लेकर चुनौती देने वाले बयान पर अनिल विज ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है "ये सब लोगों के सामने है, जो वादे नहीं भी किए थे वो भी पूरे किए हैं. कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि अगर हम 100 पैसे भेजते हैं तो लोगों तक 15 पैसे ही पहुंचते हैं. 85 पैसे ये सिस्टम ही खा जाता है. वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वो सिस्टम ठीक किया. अब अगर किसी के खाते में 100 रुपए भेजते हैं तो 100 रुपए ही जाते हैं, 99 नहीं. हमने न जाने कितने लोगों को मुफ्त में सिलेंडर दिए. क्या उनके तुम्हारे राज में सिलेंडर नहीं थे. उन्होंने मुफ्त में सिलेंडर क्यों नहीं दिया. लेकिन, तब उन्हें गरीब नजर नहीं आते थे."

कांग्रेस कैंडिडेट लिस्ट में देरी पर तंज: कांग्रेस के द्वारा हरियाणा में अभी तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं करने पर तंज कसते हुए अनिल विज ने कहा "जो पार्टी अभी तक संगठन नहीं बना सकी. वो पार्टी जिसके कोई ऑर्गेनाइजेशन नहीं है. अब जैसे बड़ी-बड़ी कंपनियां और एजेंसियां बांटती हैं, उन्हें भी वैसे ही बांटना है जैसे मोल भाव होता है वैसे ही होना है. इसलिए टिकट बंटवारे में देरी तो होगी ही."

ममता बनर्जी के बयान पर अनिल विज का पलटवार: बीजेपी में टिकट बंटवारे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा "ममता बनर्जी को तो हर चीज में उल्टा नजर आता है. सच में झूठ नजर आता है और झूठ में सच नजर आता है. अच्छे में बुरा और बुरे में अच्छा नजर आता है. क्या उन्हें अपने बंदे नजर नहीं आते संदेशखाली में जो हुआ वो नजर क्यों नहीं आता. जो ईडी की टीम को मारते-पीटते हैं उन्हें वह नजर नहीं आता. उन्होंने उल्टा चश्मा पहना हुआ है, इसलिए उनको अपना चश्मा ठीक करवाना चाहिए."

ये भी पढ़ें: CM ने बुलाया लेकिन 'गब्बर' नहीं आए, चुनाव प्रचार पर चंडीगढ़ में मंत्रियों, विधायकों के साथ हुई बड़ी बैठक

ये भी पढ़ें: अनिल विज की फिर दिखी नाराजगी, 'X' से "मोदी का परिवार" हटाया, सफाई में कहा- BJP ने दिखाई हैसियत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.