ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद Polling Updates;  शाम 5 बजे तक 56.93 फीसदी हुई वोटिंग - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Farrukhabad Polling Updates: मतदान की सुरक्षा को देखते हुए जिले के बाहरी फोर्स 318 उपनिरीक्षक, 3116 पुलिस के सिपाही, 2027 होमगार्ड के जवान समेत 1.5 कंपनी पीएसी समेत 14 कंपनी अर्धसैनिक बलों को लगाया गया है. वहीं जिले के 421 दरोगा, 893 पुलिस, होमगार्ड जवान 461 सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं.

Etv Bharat
फर्रुखाबाद के पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगे मतदाता. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 7:35 AM IST

Updated : May 13, 2024, 6:19 PM IST

मतदान केंद्र से संवाददाता आलोक दुबे की रिपोर्ट. (Video Credit: Etv Bharat)

फर्रुखाबाद: Farrukhabad Polling Updates: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है. जिले में 17,47,177 मतदाता हैं. इनमें जनपद की चार विधानसभा क्षेत्र में 13,96,429 वोटों के अलावा लोकसभा क्षेत्र में शामिल जनपद एटा की अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के भी 3,50,748 मतदाता शामिल हैं. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 807673 है. जो अपने मत का प्रयोग करेंगे. मतदान की सुरक्षा को देखते हुए जिले के बाहरी फोर्स 318 उपनिरीक्षक, 3116 पुलिस के सिपाही, 2027 होमगार्ड के जवान समेत 1.5 कंपनी पीएसी समेत 14 कंपनी अर्धसैनिक बलों को लगाया गया है. वहीं जिले के 421 दरोगा, 893 पुलिस, होमगार्ड जवान 461 सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं.फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक 56.93 फीसदी वोटिंग हुई. जिसमें अलीगंज 59.57, अमृतपुर 55.54, भोजपुर 57.86, फर्रुखाबाद 51.87 और कायमगंज विधानसभा में 59.7 फीसदी मतदान हुआ.

फर्रुखाबाद में मतदान पर संवाददाता आलोक दुबे की रिपोर्ट. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat)

फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र में में तीन बजे तक 40.39 फीसदी मतदान हुआ है. जिसमें अलीगंज विधानसभा में 42.41, अमृतपुर में 39.59, भोजपुर में 41.30, फर्रुखाबाद में 36.98 और कायमगंज--41.73 फीसदी मतदान हुआ है.

लोकसभा चुनाव के लिए 1527 बूथ स्थापित किए गए हैं. 1005 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान को सम्पन्न कराने में 6108 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. 15 जोनल मजिस्ट्रेट 132 सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है. चौथे चरण का मतदान जारी है. इसके बाद जो तस्वीर निकाल कर आई है. उसमें भाजपा के प्रत्याशी सांसद मुकेश राजपूत व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. नवल किशोर शाक्य के बीच सीधा मुकाबला दिख रहा है. बसपा उम्मीदवार क्रांति पांडे भी इसे त्रिकोणीय करने के प्रयास में जुड़े हैं.

लोकसभा सीट पर कुल आठ प्रत्याशी मैदान में है. दो बार से लगातार सांसद और पार्टी का संगठन, सामान्य स्वभाव व स्वयं की लोधी बिरादरी के अलावा अन्य जातियों में अच्छा संपर्क मुकेश राजपूत को मजबूती देता है. वहीं पेशे से चिकित्सक, सौम्य भाषा, उच्च शिक्षित नया चेहरा पार्टी के पारंपरिक वोटो के अलावा खुद की बिरादरी पर सपा प्रत्याशी डॉ. नवल किशोर को भरोसा है. वहीं बसपा के स्थानीय प्रत्याशी क्रांति पांडे को पार्टी का कैडर वोट ताकत दे रहा है. मतदाताओं के मुताबिक फर्रुखाबाद जिले में एक्सप्रेस-वे से कनेक्टिविटी ना होना, रोजगार के संसाधनों में कमी, शिक्षा और चिकित्सा में सुधार, किसानों की आय बढ़ाने जैसे मुद्दे हैं. शहर में जाम की समस्या, बाढ़ से हर साल होने वाली तबाही भी बड़ी समस्याएं हैं. इन समस्याओं को दूर करने के लिए मजबूत और संवेदनशील सरकार की आवश्यकता है. जो कि आपका वोट से ही बनेगी. इसलिए लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें.

भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत किया मतदान: भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस दौरान ईटीवी भारत से उन्होंने बातचीत की. उन्होंने बताया कि मौसम खुशनुमा हो गया है. लोग बढ़ चढ़कर मत का प्रयोग कर रहे हैं. ऐसे में वोट परसेंटेज बढ़ने की संभावना ज्यादा है. मोदी, योगी के नेतृत्व में एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. इस राष्ट्र को शक्तिशाली, विकसित राष्ट्र, समृद्धशाली आत्मनिर्भर भारत बनाना है. जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है भ्रष्टाचार खत्म हुआ है. आतंकवाद समाप्त हुआ है. लोगों में सुरक्षा का भाव बढ़ा है. गरीबों में खुशहाली दौड़ रही है. गरीबी मुक्त हो रही है. राष्ट्रहित में सभी लोग मत का प्रयोग करें. यह अधिकार सभी का है. निर्माण के लिए सरकार कितनी जानी है. राष्ट्र निर्माण के लिए सरकार चुनी जानी है. कुछ लोग हारने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं तो कुछ लोग अस्तित्व बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी 400 का लक्ष्य पर करने के लिए चुनाव लड़ रही. भारतीय जनता पार्टी का विकास का रथ और जीत का रथ कोई रोक भी रोकने वाला नहीं है.

लुईस खुर्शीद ने अपने बेटे के साथ किया मतदान.
लुईस खुर्शीद ने अपने बेटे के साथ किया मतदान. (Photo Credit: Etv Bharat)

पूर्व विदेश मंत्री की पत्नी ने कहा- भाजपा को सत्ता में आने से रोकना जरूरीः कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव पितौरा में कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद ने अपने बेटे के साथ मतदान किया है। लुईस खुर्शीद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार लोकतंत्र को बचाने के लिए अपना मताधिकार का प्रयोग करके भाजपा को सत्ता में आने से रोकना बेहद जरूरी है, नहीं तो भारतीय जनता पार्टी संविधान को खत्म कर देगी.

प्रांशु दत्त द्विवेदी अपनी पत्नी दिशा के साथ किया मतदान.
प्रांशु दत्त द्विवेदी अपनी पत्नी दिशा के साथ किया मतदान. (Photo Credit: Etv Bharat)

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने पत्नी के साथ की वोटिंग, विपक्ष पर साधा निशानाः भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने उनकी पत्नी दिशा ने एनएकेपी डिग्री कॉलेज में बने बूथ पर पहुंचकर मतादन किया. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रांशु दत्त द्विवेदी ने देश के नौजवानों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालें. उन्होंने कहा कि वह अपने मत के प्रयोग से पाकिस्तान पर भी चोट करें. विरोधी भ्रामक प्रचार का प्रयोग कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी हार समझ चुकी है, समय में भाजपा पर इसका ठीकरा फोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि 2014 में जो भारतीय जनता पार्टी का रिकॉर्ड था, उससे उससे क्रॉस करके भारतीय जनता पार्टी आगे निकलेगी.

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024 चौथा चरण LIVE; यूपी की 13 सीटों पर मतदान शुरू, बूथों पर लगी लाइनें

ये भी पढ़ेंः चौथे चरण का रण; 13 सीट पर आज फैसले का दिन, क्या अखिलेश यादव पत्नी डिंपल की हार का ले पाएंगे बदला

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024 चौथा चरण; यूपी में एक लाख जवानों की निगरानी में होगा मतदान

मतदान केंद्र से संवाददाता आलोक दुबे की रिपोर्ट. (Video Credit: Etv Bharat)

फर्रुखाबाद: Farrukhabad Polling Updates: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है. जिले में 17,47,177 मतदाता हैं. इनमें जनपद की चार विधानसभा क्षेत्र में 13,96,429 वोटों के अलावा लोकसभा क्षेत्र में शामिल जनपद एटा की अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के भी 3,50,748 मतदाता शामिल हैं. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 807673 है. जो अपने मत का प्रयोग करेंगे. मतदान की सुरक्षा को देखते हुए जिले के बाहरी फोर्स 318 उपनिरीक्षक, 3116 पुलिस के सिपाही, 2027 होमगार्ड के जवान समेत 1.5 कंपनी पीएसी समेत 14 कंपनी अर्धसैनिक बलों को लगाया गया है. वहीं जिले के 421 दरोगा, 893 पुलिस, होमगार्ड जवान 461 सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं.फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक 56.93 फीसदी वोटिंग हुई. जिसमें अलीगंज 59.57, अमृतपुर 55.54, भोजपुर 57.86, फर्रुखाबाद 51.87 और कायमगंज विधानसभा में 59.7 फीसदी मतदान हुआ.

फर्रुखाबाद में मतदान पर संवाददाता आलोक दुबे की रिपोर्ट. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat)

फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र में में तीन बजे तक 40.39 फीसदी मतदान हुआ है. जिसमें अलीगंज विधानसभा में 42.41, अमृतपुर में 39.59, भोजपुर में 41.30, फर्रुखाबाद में 36.98 और कायमगंज--41.73 फीसदी मतदान हुआ है.

लोकसभा चुनाव के लिए 1527 बूथ स्थापित किए गए हैं. 1005 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान को सम्पन्न कराने में 6108 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. 15 जोनल मजिस्ट्रेट 132 सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है. चौथे चरण का मतदान जारी है. इसके बाद जो तस्वीर निकाल कर आई है. उसमें भाजपा के प्रत्याशी सांसद मुकेश राजपूत व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. नवल किशोर शाक्य के बीच सीधा मुकाबला दिख रहा है. बसपा उम्मीदवार क्रांति पांडे भी इसे त्रिकोणीय करने के प्रयास में जुड़े हैं.

लोकसभा सीट पर कुल आठ प्रत्याशी मैदान में है. दो बार से लगातार सांसद और पार्टी का संगठन, सामान्य स्वभाव व स्वयं की लोधी बिरादरी के अलावा अन्य जातियों में अच्छा संपर्क मुकेश राजपूत को मजबूती देता है. वहीं पेशे से चिकित्सक, सौम्य भाषा, उच्च शिक्षित नया चेहरा पार्टी के पारंपरिक वोटो के अलावा खुद की बिरादरी पर सपा प्रत्याशी डॉ. नवल किशोर को भरोसा है. वहीं बसपा के स्थानीय प्रत्याशी क्रांति पांडे को पार्टी का कैडर वोट ताकत दे रहा है. मतदाताओं के मुताबिक फर्रुखाबाद जिले में एक्सप्रेस-वे से कनेक्टिविटी ना होना, रोजगार के संसाधनों में कमी, शिक्षा और चिकित्सा में सुधार, किसानों की आय बढ़ाने जैसे मुद्दे हैं. शहर में जाम की समस्या, बाढ़ से हर साल होने वाली तबाही भी बड़ी समस्याएं हैं. इन समस्याओं को दूर करने के लिए मजबूत और संवेदनशील सरकार की आवश्यकता है. जो कि आपका वोट से ही बनेगी. इसलिए लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें.

भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत किया मतदान: भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस दौरान ईटीवी भारत से उन्होंने बातचीत की. उन्होंने बताया कि मौसम खुशनुमा हो गया है. लोग बढ़ चढ़कर मत का प्रयोग कर रहे हैं. ऐसे में वोट परसेंटेज बढ़ने की संभावना ज्यादा है. मोदी, योगी के नेतृत्व में एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. इस राष्ट्र को शक्तिशाली, विकसित राष्ट्र, समृद्धशाली आत्मनिर्भर भारत बनाना है. जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है भ्रष्टाचार खत्म हुआ है. आतंकवाद समाप्त हुआ है. लोगों में सुरक्षा का भाव बढ़ा है. गरीबों में खुशहाली दौड़ रही है. गरीबी मुक्त हो रही है. राष्ट्रहित में सभी लोग मत का प्रयोग करें. यह अधिकार सभी का है. निर्माण के लिए सरकार कितनी जानी है. राष्ट्र निर्माण के लिए सरकार चुनी जानी है. कुछ लोग हारने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं तो कुछ लोग अस्तित्व बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी 400 का लक्ष्य पर करने के लिए चुनाव लड़ रही. भारतीय जनता पार्टी का विकास का रथ और जीत का रथ कोई रोक भी रोकने वाला नहीं है.

लुईस खुर्शीद ने अपने बेटे के साथ किया मतदान.
लुईस खुर्शीद ने अपने बेटे के साथ किया मतदान. (Photo Credit: Etv Bharat)

पूर्व विदेश मंत्री की पत्नी ने कहा- भाजपा को सत्ता में आने से रोकना जरूरीः कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव पितौरा में कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद ने अपने बेटे के साथ मतदान किया है। लुईस खुर्शीद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार लोकतंत्र को बचाने के लिए अपना मताधिकार का प्रयोग करके भाजपा को सत्ता में आने से रोकना बेहद जरूरी है, नहीं तो भारतीय जनता पार्टी संविधान को खत्म कर देगी.

प्रांशु दत्त द्विवेदी अपनी पत्नी दिशा के साथ किया मतदान.
प्रांशु दत्त द्विवेदी अपनी पत्नी दिशा के साथ किया मतदान. (Photo Credit: Etv Bharat)

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने पत्नी के साथ की वोटिंग, विपक्ष पर साधा निशानाः भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने उनकी पत्नी दिशा ने एनएकेपी डिग्री कॉलेज में बने बूथ पर पहुंचकर मतादन किया. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रांशु दत्त द्विवेदी ने देश के नौजवानों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालें. उन्होंने कहा कि वह अपने मत के प्रयोग से पाकिस्तान पर भी चोट करें. विरोधी भ्रामक प्रचार का प्रयोग कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी हार समझ चुकी है, समय में भाजपा पर इसका ठीकरा फोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि 2014 में जो भारतीय जनता पार्टी का रिकॉर्ड था, उससे उससे क्रॉस करके भारतीय जनता पार्टी आगे निकलेगी.

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024 चौथा चरण LIVE; यूपी की 13 सीटों पर मतदान शुरू, बूथों पर लगी लाइनें

ये भी पढ़ेंः चौथे चरण का रण; 13 सीट पर आज फैसले का दिन, क्या अखिलेश यादव पत्नी डिंपल की हार का ले पाएंगे बदला

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024 चौथा चरण; यूपी में एक लाख जवानों की निगरानी में होगा मतदान

Last Updated : May 13, 2024, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.