भोजपुर: बिहार के भोजपुर से बड़ी खबर आ रही है. आरा लोकसभा सीट पर वोटिंग के दौरान गर्मी के कारण एक दारोगा और बुजुर्ग मतदाता की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में दारोगा और बुजुर्ग मतदाता का प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार चक्कर लगने से गिरने के कारण बुजुर्ग का सिर फट गया है.
हीट वेव से दारोगा की तबीयत खराबः घटना बड़हरा विधानसभा के सिन्हा गांव के पास की है. लोकसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी कर रहे दारोगा हीट वेव की चपेट में आकर बीमार हो गए. स्थानीय पुलिसकर्मियों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीमार दरोगा बसंत झा फ्लाइंग स्क्वायड के रूप में ड्यूटी दे रहे थे इसी दौरान तबीयत बिगड़ गई.
गस्त खाकर गिर गए बुजुर्ग मतदाताः दूसरी ओर सरैया स्कूल के बूथ पर वोट देने के लिए लाइन में लगे एक बुजुर्ग मतदाता गस्त खाकर गिर गए जिससे सिर फट गया. जख्मी बुजुर्ग को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी की पहचान वंशीधर राम के रूप में हुई है.
आरा लोकसभा सीट के लिए मतदानः बता दें कि आरा लोकसभा सीट के 2249 मतदान केंद्र पर वोटिंग हो रही है. शनिवार की सुबह से ही मतदाता बूथ पर मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी सीट पर एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबला है. एनडीए की ओर से बीजेपी प्रत्याशी आरके सिंह और महागठबंधन की ओर से CPI ML प्रत्याशी सुदामा प्रसाद-आमने सामने हैं.