ETV Bharat / state

कोविशील्ड को लेकर डिंपल और शिवपाल बोले- वैक्सीन में बीजेपी ने लिया कमीशन, मृतकों को मिले मुआवजा - lok sabha election 2024

मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के जसवंतनगर में सपा प्रत्याशी डिंपल (Dimple Yadav statement in Etawah) के पक्ष में शिवपाल सिंह यादव जनसभाएं कर रहे हैं. मंगलवार को जनसभा के बाद शिवपाल यादव ने भाजपा पर जुबानी हमला बोला.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 9:51 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 10:27 PM IST

डिंपल यादव व शिवपाल यादव का बड़ा बयान

इटावा/वाराणसी : मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में सपा ने 'इंडिया' गठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में लोकसभा प्रत्याशी डिंपल यादव ने अपने चाचा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के साथ लोगों से वोट की अपील की. इस दौरान डिंपल यादव व शिवपाल यादव ने कोविड वैक्सीन को लेकर भाजपा पर निशाना साधा.

सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने लगाए आरोप : लोकसभा मैनपुरी की सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि जो भी वैक्सीन की रिपोर्ट आई है, कहीं ना कहीं रिपोर्ट को दबाने की कवायद चलेगी. देश में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. देश में लगातार महिलाओं पर अपराध बढ़ रहे हैं. भुखमरी बढ़ रही है. देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है. वैक्सीन वाली बात कहीं ना कहीं ये दर्शाती है कि भाजपा ने वैक्सीन कंपनी से तीन सौ करोड़ का चंदा लिया था. कहीं न कहीं चंदा लेने के बाद वैक्सीन लगाने की अनुमति दी गई थी.

उन्होंने कहा कि आज हम देख रहे हैं की गांव-गांव व शहर-शहर में यह सुनने में आता है कि 30 साल की उम्र के बच्चे या 40 साल उम्र के लोग अकाल मृत्यु से मर रहे हैं. जैसे की दिल का दौरा पड़ रहा है या ब्रायन हेमरज हो जा रहा है. कहीं न कहीं यह वैक्सीन लगाने की ही वजह से इस तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं.

शिवपाल सिंह यादव ने वैक्सीन को लेकर दिया बड़ा बयान : जसवंतनगर विधानसभा के मलाजनी गांव में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा ने जो वैक्सीन दी थी उसमें से भी कमीशन लिया था. भाजपा के लोग हर चीज में कमीशन लेते हैं. इन्होंने पूंजीपतियों से फायदे के नाम पर पैसा लिया है. पहले वैक्सीन के नाम पर 16 लाख करोड़ का चंदा दिया और फिर भाजपा ने उसमें से भी कमीशन लिया है.

वैक्सीन लगाने का श्रेय बीजेपी ने लिया था, अब उसके परिणाम का श्रेय कौन लेगा? इस पर डिंपल यादव ने कहा कि मैं समझती हूं, जिन-जिन लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने या फिर ब्रेन स्टोक की वजह से हुई है, भाजपा के लोग इन्हें मुआवजा दें.

कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने की प्रेसवार्ता
कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने की प्रेसवार्ता

अजय राय बोले- पीएम मोदी ने देशवासियों की जान का सौदा किया : कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर उप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों की जान का सौदा किया है, यही है मोदी की गारंटी? एस्ट्रोजेनेका ने ब्रिटिश हाईकोर्ट में माना कि उसकी कोविड-19 वैक्सीन से TTS (थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम) जैसे गंभीर साइड इफेक्ट हो सकता है.

अजय राय ने कहा कि भारत में आक्सफोर्ड-ऐस्ट्रोजेनेका ग्लोबल लेवल पर सीरम इंस्टीट्यूट से बना 80% कोविशील्ड लगवाने वाले सावधान हो जाएं, ये वैक्सीन खून का थक्का जमा (टीटीएस) रही. जिससे ब्रेन स्ट्रोक, हार्ट अटैक हो रहा है, क्या यही है मोदी की गारंटी? भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के दौरान फोटो लगाकर कोविशील्ड का प्रचार किया, बल्कि चुनावों में स्वयं और इनके नेताओं ने वोट भी मांगा. क्या देश में वैक्सीन के साइड इफेक्ट से हो रही मौतों पर पीएम मोदी व भाजपा नेता अपनी जिम्मेदारी लेंगे?

अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने वैक्सीन का विरोध नहीं किया था, बल्कि उसके जांच की बात उठाई थी. उन्हें बदनाम किया गया, आज सच सामने है. देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था, तब देशवासियों से पीएम मोदी ताली-थाली बजवा रहे थे. दूसरी ओर 52 करोड़ का चंदा भाजपा अदार पूनावाला (सीरम इंस्टिट्यूट) से लेकर 140 करोड़ हिन्दुस्तानियों के जान का सौदा कर रहे थे, क्या यही है मोदी की गारंटी? लोग कोरोना की अव्यवस्था को भूले नहीं बगैर ऑक्सीजन और इंजेक्शन के लोग मरे, लाशों को मजबूरन गंगा में बहते देखा है. वहीं, हमारी नेता प्रियंका गांधी और कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना पीडितों, सड़क पर चल रहे भूखे मजदूरों की मदद भोजन, दवा से कर रहे थे, तो सरकार मुकदमा कर रही थी.

यह भी पढ़ें : डिंपल यादव के मंगलसूत्र वाले बयान पर पूर्व BJP विधायक अलका राय का वार, कहा- सपा सरकार में कई बहनों का सुहाग छिना - Former BJP MLA Alka Rai Reaction

यह भी पढ़ें : उन्नाव से डिंपल यादव ने भाजपा को घेरा, बोलीं- 10 सालों में किसान, नौजवान सब परेशान - Unnao Lok Sabha Seat

डिंपल यादव व शिवपाल यादव का बड़ा बयान

इटावा/वाराणसी : मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में सपा ने 'इंडिया' गठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में लोकसभा प्रत्याशी डिंपल यादव ने अपने चाचा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के साथ लोगों से वोट की अपील की. इस दौरान डिंपल यादव व शिवपाल यादव ने कोविड वैक्सीन को लेकर भाजपा पर निशाना साधा.

सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने लगाए आरोप : लोकसभा मैनपुरी की सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि जो भी वैक्सीन की रिपोर्ट आई है, कहीं ना कहीं रिपोर्ट को दबाने की कवायद चलेगी. देश में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. देश में लगातार महिलाओं पर अपराध बढ़ रहे हैं. भुखमरी बढ़ रही है. देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है. वैक्सीन वाली बात कहीं ना कहीं ये दर्शाती है कि भाजपा ने वैक्सीन कंपनी से तीन सौ करोड़ का चंदा लिया था. कहीं न कहीं चंदा लेने के बाद वैक्सीन लगाने की अनुमति दी गई थी.

उन्होंने कहा कि आज हम देख रहे हैं की गांव-गांव व शहर-शहर में यह सुनने में आता है कि 30 साल की उम्र के बच्चे या 40 साल उम्र के लोग अकाल मृत्यु से मर रहे हैं. जैसे की दिल का दौरा पड़ रहा है या ब्रायन हेमरज हो जा रहा है. कहीं न कहीं यह वैक्सीन लगाने की ही वजह से इस तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं.

शिवपाल सिंह यादव ने वैक्सीन को लेकर दिया बड़ा बयान : जसवंतनगर विधानसभा के मलाजनी गांव में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा ने जो वैक्सीन दी थी उसमें से भी कमीशन लिया था. भाजपा के लोग हर चीज में कमीशन लेते हैं. इन्होंने पूंजीपतियों से फायदे के नाम पर पैसा लिया है. पहले वैक्सीन के नाम पर 16 लाख करोड़ का चंदा दिया और फिर भाजपा ने उसमें से भी कमीशन लिया है.

वैक्सीन लगाने का श्रेय बीजेपी ने लिया था, अब उसके परिणाम का श्रेय कौन लेगा? इस पर डिंपल यादव ने कहा कि मैं समझती हूं, जिन-जिन लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने या फिर ब्रेन स्टोक की वजह से हुई है, भाजपा के लोग इन्हें मुआवजा दें.

कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने की प्रेसवार्ता
कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने की प्रेसवार्ता

अजय राय बोले- पीएम मोदी ने देशवासियों की जान का सौदा किया : कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर उप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों की जान का सौदा किया है, यही है मोदी की गारंटी? एस्ट्रोजेनेका ने ब्रिटिश हाईकोर्ट में माना कि उसकी कोविड-19 वैक्सीन से TTS (थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम) जैसे गंभीर साइड इफेक्ट हो सकता है.

अजय राय ने कहा कि भारत में आक्सफोर्ड-ऐस्ट्रोजेनेका ग्लोबल लेवल पर सीरम इंस्टीट्यूट से बना 80% कोविशील्ड लगवाने वाले सावधान हो जाएं, ये वैक्सीन खून का थक्का जमा (टीटीएस) रही. जिससे ब्रेन स्ट्रोक, हार्ट अटैक हो रहा है, क्या यही है मोदी की गारंटी? भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के दौरान फोटो लगाकर कोविशील्ड का प्रचार किया, बल्कि चुनावों में स्वयं और इनके नेताओं ने वोट भी मांगा. क्या देश में वैक्सीन के साइड इफेक्ट से हो रही मौतों पर पीएम मोदी व भाजपा नेता अपनी जिम्मेदारी लेंगे?

अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने वैक्सीन का विरोध नहीं किया था, बल्कि उसके जांच की बात उठाई थी. उन्हें बदनाम किया गया, आज सच सामने है. देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था, तब देशवासियों से पीएम मोदी ताली-थाली बजवा रहे थे. दूसरी ओर 52 करोड़ का चंदा भाजपा अदार पूनावाला (सीरम इंस्टिट्यूट) से लेकर 140 करोड़ हिन्दुस्तानियों के जान का सौदा कर रहे थे, क्या यही है मोदी की गारंटी? लोग कोरोना की अव्यवस्था को भूले नहीं बगैर ऑक्सीजन और इंजेक्शन के लोग मरे, लाशों को मजबूरन गंगा में बहते देखा है. वहीं, हमारी नेता प्रियंका गांधी और कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना पीडितों, सड़क पर चल रहे भूखे मजदूरों की मदद भोजन, दवा से कर रहे थे, तो सरकार मुकदमा कर रही थी.

यह भी पढ़ें : डिंपल यादव के मंगलसूत्र वाले बयान पर पूर्व BJP विधायक अलका राय का वार, कहा- सपा सरकार में कई बहनों का सुहाग छिना - Former BJP MLA Alka Rai Reaction

यह भी पढ़ें : उन्नाव से डिंपल यादव ने भाजपा को घेरा, बोलीं- 10 सालों में किसान, नौजवान सब परेशान - Unnao Lok Sabha Seat

Last Updated : Apr 30, 2024, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.