ETV Bharat / state

झांसी पहुंचे डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, बोले- 2019 में मोदी की आंधी थी, 2024 में सुनामी है - Keshav Prasad Maurya reached Jhansi - KESHAV PRASAD MAURYA REACHED JHANSI

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को झांसी (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) पहुंचे. वह भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा के नामांकन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने दतिया स्थित सिद्ध पीठ मां पीतांबरा देवी के दरबार में माथा टेक पूजा अर्चना की.

ो
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 4:41 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 9:23 PM IST

बरेली पहुंचे डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य

झांसी/बरेली : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को झांसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने झांसी–ललितपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी डॉ. अनुराग शर्मा की नामांकन सभा को संबोधित किया. उप मुख्यमंत्री ने 'इंडिया' गठबंधन के सपा, कांग्रेस सहित बसपा को आड़े हाथों लेते हुए सियासी तीर चलाए. वहीं, उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कर्नाटक में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ओबीसी वालों का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को देना चाहती है. कांग्रेस पार्टी अब मुस्लिम लीग बन चुकी है.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले चुनाव में हाथी हवा में उड़ गया, साइकिल पंचर हो गई और हाथ खराब हो गया. वहीं, उन्होंने माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर फातिया पढ़ने को लेकर कहा कि अखिलेश का माफियाओं से गहरा नाता है. जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उस गाड़ी में बैठा गुंडा. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की.

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सबसे पहले मध्यप्रदेश के जिला दतिया स्थित सिद्ध पीठ मां पीतांबरा देवी के दरबार में माथा टेक पूजा अर्चना की. झांसी में नामांकन के बाद वह सभा को संबोधित करने मुक्ता काशी मंच पहुंचे. जहां जनसभा में उपस्थित भीड़ को देख वह गदगद हुए और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने मोदी सरकार की हर घर जल योजना, फ्री राशन सहित कई योजनाएं परियोजना गिनाते हुए कहा कि 2014 चुनाव मोदी के नाम का था. 2019 के चुनाव में मोदी की आंधी थी और अब 2024 का चुनाव तूफान है, सुनामी है, जिसने सपा, बसपा कांग्रेस सब उड़ जायेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी, योगी और भाजपा को सम्पूर्ण विश्वास है कि इस बार यह जनता तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का काम करेगी. न्होंने जनसभा में कार्यकर्ताओं और जनता में जमकर जोश भरा. इसके बाद रोड शो के माध्यम से प्रत्याशी अनुराग शर्मा को जिताने की अपील की. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर अनुराग शर्मा का नामांकन पत्र दाखिल कराया.

'राहुल और अखिलेश की राजनीति भविष्य खतरे में' : जिले में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर जुबानी हमला बोला. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि देश में न लव जिहाद चलेगा न जमीन जिहाद चलेगा बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की मुहिम चलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि संविधान खतरे में नहीं है बल्कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव की राजनीतिक भविष्य खतरे में है. बरेली लोकसभा के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार के पक्ष में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया.

बरेली में लोकसभा चुनाव तीसरे चरण में होना है, जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां लगातार चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. इसी के तहत मंगलवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया. जहां जनसभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मंगलवार को कई लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है और भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का मतलब है कि भारत माता की सेवा में समर्पित होना.


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी लोग कहते हैं कि अगर बीजेपी की 400 के पास सीट आ गई तो संविधान खतरे में पड़ जाएगा. लोकतंत्र को कोई खतरा नहीं है. संविधान को कोई खतरा नहीं है और अगर खतरा है तो राहुल गांधी और अखिलेश यादव के राजनीतिक भविष्य को खतरा है.



सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया खुर्शीद के दिए बयान पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हिंदुस्तान में ना लव जिहाद चलेगा ना जमीन का जिहाद चलेगा ना वोट का जिहाद चलेगा, इस समय अगर कुछ भी चलेगा तो वह हिंदुस्तान के विकास का संकल्प चलेगा. विकसित भारत की गारंटी का संकल्प चलेगा. नरेंद्र मोदी के तीसरी बार सरकार बनाने का जो जनता ने तय कर लिया है उस लक्ष्य को पूरा करने का काम चलेगा.



उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन पूरी तरह से टांय टांय फिस्स हो गया है. इतना ही नहीं उन्होंने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर जुबानी चुटकी लेते हुए कहा कि पप्पू और गप्पू की जोड़ी फेल हो गई है. मंगलसूत्र को लेकर चल रही बयानबाजी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में नहीं जानते हैं उनको जानना और समझना चाहिए. इस देश की किसी की भी संपत्ति है उसका सर्वे करने वालों का मन में क्या जहर भरा हुआ है? वह सब मालूम है लोगों को.

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले- जिसको पाकिस्तान से प्रेम है, पाकिस्तान चला जाए, 400 पार आने के बाद POK में लहराएगा तिरंगा - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : यूपी कांग्रेस का केशव प्रसाद मौर्य पर पलटवार, कहा- दूसरों पर सवाल खड़ा करने से पहले अपना घर देखें - Keshav Prasad Maurya

बरेली पहुंचे डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य

झांसी/बरेली : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को झांसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने झांसी–ललितपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी डॉ. अनुराग शर्मा की नामांकन सभा को संबोधित किया. उप मुख्यमंत्री ने 'इंडिया' गठबंधन के सपा, कांग्रेस सहित बसपा को आड़े हाथों लेते हुए सियासी तीर चलाए. वहीं, उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कर्नाटक में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ओबीसी वालों का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को देना चाहती है. कांग्रेस पार्टी अब मुस्लिम लीग बन चुकी है.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले चुनाव में हाथी हवा में उड़ गया, साइकिल पंचर हो गई और हाथ खराब हो गया. वहीं, उन्होंने माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर फातिया पढ़ने को लेकर कहा कि अखिलेश का माफियाओं से गहरा नाता है. जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उस गाड़ी में बैठा गुंडा. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की.

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सबसे पहले मध्यप्रदेश के जिला दतिया स्थित सिद्ध पीठ मां पीतांबरा देवी के दरबार में माथा टेक पूजा अर्चना की. झांसी में नामांकन के बाद वह सभा को संबोधित करने मुक्ता काशी मंच पहुंचे. जहां जनसभा में उपस्थित भीड़ को देख वह गदगद हुए और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने मोदी सरकार की हर घर जल योजना, फ्री राशन सहित कई योजनाएं परियोजना गिनाते हुए कहा कि 2014 चुनाव मोदी के नाम का था. 2019 के चुनाव में मोदी की आंधी थी और अब 2024 का चुनाव तूफान है, सुनामी है, जिसने सपा, बसपा कांग्रेस सब उड़ जायेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी, योगी और भाजपा को सम्पूर्ण विश्वास है कि इस बार यह जनता तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का काम करेगी. न्होंने जनसभा में कार्यकर्ताओं और जनता में जमकर जोश भरा. इसके बाद रोड शो के माध्यम से प्रत्याशी अनुराग शर्मा को जिताने की अपील की. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर अनुराग शर्मा का नामांकन पत्र दाखिल कराया.

'राहुल और अखिलेश की राजनीति भविष्य खतरे में' : जिले में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर जुबानी हमला बोला. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि देश में न लव जिहाद चलेगा न जमीन जिहाद चलेगा बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की मुहिम चलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि संविधान खतरे में नहीं है बल्कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव की राजनीतिक भविष्य खतरे में है. बरेली लोकसभा के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार के पक्ष में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया.

बरेली में लोकसभा चुनाव तीसरे चरण में होना है, जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां लगातार चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. इसी के तहत मंगलवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया. जहां जनसभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मंगलवार को कई लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है और भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का मतलब है कि भारत माता की सेवा में समर्पित होना.


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी लोग कहते हैं कि अगर बीजेपी की 400 के पास सीट आ गई तो संविधान खतरे में पड़ जाएगा. लोकतंत्र को कोई खतरा नहीं है. संविधान को कोई खतरा नहीं है और अगर खतरा है तो राहुल गांधी और अखिलेश यादव के राजनीतिक भविष्य को खतरा है.



सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया खुर्शीद के दिए बयान पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हिंदुस्तान में ना लव जिहाद चलेगा ना जमीन का जिहाद चलेगा ना वोट का जिहाद चलेगा, इस समय अगर कुछ भी चलेगा तो वह हिंदुस्तान के विकास का संकल्प चलेगा. विकसित भारत की गारंटी का संकल्प चलेगा. नरेंद्र मोदी के तीसरी बार सरकार बनाने का जो जनता ने तय कर लिया है उस लक्ष्य को पूरा करने का काम चलेगा.



उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन पूरी तरह से टांय टांय फिस्स हो गया है. इतना ही नहीं उन्होंने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर जुबानी चुटकी लेते हुए कहा कि पप्पू और गप्पू की जोड़ी फेल हो गई है. मंगलसूत्र को लेकर चल रही बयानबाजी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में नहीं जानते हैं उनको जानना और समझना चाहिए. इस देश की किसी की भी संपत्ति है उसका सर्वे करने वालों का मन में क्या जहर भरा हुआ है? वह सब मालूम है लोगों को.

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले- जिसको पाकिस्तान से प्रेम है, पाकिस्तान चला जाए, 400 पार आने के बाद POK में लहराएगा तिरंगा - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : यूपी कांग्रेस का केशव प्रसाद मौर्य पर पलटवार, कहा- दूसरों पर सवाल खड़ा करने से पहले अपना घर देखें - Keshav Prasad Maurya

Last Updated : Apr 30, 2024, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.