कौशांबी : यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के पक्ष में प्रचार करने के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी के कुंडली में पीएम बनना नहीं है. इसके साथ उन्होंने कहा कि यूपी में सपा, बसपा और कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू विधानसभा के सैनी कृषि मैदान और चायल विधानसभा के सराय अंकिल में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद का ढांचा ढहा उस समय मुख्यमंत्री बाबू कल्याण सिंह थे. लेकिन, जब उनकी मृत्यु हुई और उनका पार्थिव शरीर विधानसभा में लाया गया था.
उस समय अखिलेश यादव 500 मीटर की दूरी पर होने के बावजूद श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे. जबकि, एक माफिया मुख्तार अंसारी जिसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई, उसको श्रद्धांजलि देने के लिए 500 किलोमीटर की यात्रा करके गाजीपुर पहुंच गए और वहां जाकर के फातिया पढ़ रहे थे, क्या राम भक्त माफ कर देंगे.
इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया. जनसभा को संबोधित करने के बाद जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायबरेली में बयान दिया है कि इस बार रायबरेली की जनता सांसद नहीं इंदिरा गांधी के बाद एक दूसरा प्रधानमंत्री चुनने जा रही है तो उन्होंने कहा कि अभी भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में हार के आए हुए हैं.
राहुल गांधी 2019 में अमेठी में लोकसभा का चुनाव स्मृति ईरानी से हार चुके हैं. वह अमेठी के भगोड़े हैं और रायबरेली से भी चुनाव हार रहे हैं. उन्होंने कहा कि रायबरेली में कमल खिल रहा है. कल मैं भी रायबरेली जा रहा हूं.
उन्होंने कहा कि यूपी में सपा, बसपा और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल रहा. इसके साथ उन्होंने कहा कि यूपी में सपा, बसपा और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल रहा है. देश के प्रधानमंत्री बनने के लिए कोई भी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख सकता है. भूपेश बघेल जी ने भी राहुल गांधी के लिए देखा है, लेकिन राहुल गांधी की कुंडली में प्रधानमंत्री बनना है ही नहीं.