शाहजहांपुर : यूपी में पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. राजनीतिक दलों के नेता अलग-अलग जिलों में जनसभाएं कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शनिवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. संबोधन के दौरान उन्होंने विपक्षी दलों को जमकर घेरा.
डिप्टी सीएम ने विपक्षी दलों को जमकर घेरा : यूपी सरकार में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शनिवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां के कांट कस्बे में उन्होंने भाजपा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को सम्बोधित किया. बता दें कि शाहजहांपुर लोकसभा के अलावा ददरौल विधानसभा के लिए उपचुनाव हो रहा है. इस सीट पर विधानसभा चुनाव के वोट भी लोकसभा चुनाव के साथ ही 13 मई को डाले जाएंगे. यहां भाजपा ने लोकसभा के लिए अपने सांसद अरुण सागर को और ददरौल विधानसभा के लिए अरविंद सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. इस दौरान उपमुख्यमंत्री डिप्टी सीएम ने अपने दोनों उम्मीदवारों के समर्थन में बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों को घेरा.
''इंडिया' गठबंधन भ्रष्टाचार में डूबी हुई पार्टियों का गठबंधन': उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का कहना है कि 'इंडिया' गठबंधन भ्रष्टाचार में डूबी हुई पार्टियों का गठबंधन है. साथ ही उन्होंने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन नए डिब्बे में पुरानी मिठाई के समान है. सपा को घेरते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा के गुंडे गाड़ी में खुलेआम घूमते थे, लेकिन अब वो सब गुंडे जेल में हैं. अयोध्या में रामलला का मंदिर बनने से 'इंडिया' गठबंधन के सीने पर सांप लोट रहा है.