जयपुर. लोकसभा चुनाव के रण में पांच चरणों का मतदान हो चुका है. अब अंतिम दो चरण के चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक रखी है. इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की चुनावी सभाओं की तगड़ी डिमांड है. सचिन पायलट 18 घंटे चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान वे एक ही दिन में अलग-अलग राज्यों में भी चुनाव प्रचार करने पहुंच रहे हैं.
चुनावी प्रचार कार्यक्रम के मुताबिक, 22 मई को अपने घर से सुबह 6 बजे के निकले सचिन पायलट 18 घंटे बाद, रात में 12 बजे दिल्ली वापस लौटे. इस दौरान उन्होंने पंजाब और हिमाचल प्रदेश के 3 लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाएं की. देर रात दिल्ली आने के बाद अगले दिन, 23 मई को, सुबह 9 बजे उत्तर पूर्वी दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में पायलट सम्मिलित हुए. आज (24 मई को) पायलट एक बार फिर पंजाब में प्रचार करने पहुंचेंगे. इस दौरान वे अलग-अलग जगह चुनावी सभाओं को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशियों के लिए जनता का समर्थन जुटाएंगे.
पढ़ें: सचिन पायलट ने केरल से कश्मीर तक मांगा वोट, राहुल गांधी की दोनों सीटों पर संभाला मोर्चा
राहुल, प्रियंका, खड़गे के बाद पायलट की ज्यादा डिमांड: सचिन पायलट इस लोकसभा चुनाव में 14 राज्यों में 100 से अधिक सभाएं कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 55 से ज्यादा चुनावी सभाओं को संबोधित किया. ऐसा माना जाता है की कांग्रेस पार्टी और इंडिया एलायंस की अन्य पार्टियों में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, और प्रियंका गांधी के बाद प्रचार के लिए सबसे ज्यादा डिमांड सचिन पायलट की है. आने वाले दिनों में पायलट पंजाब, हिमाचल, और सातवें चरण के बाकी राज्यों में प्रचार करने का भी कार्यक्रम है.