ETV Bharat / state

साइकिल की चेन उतर गई है, पंजा साथ छोड़ चुका है और हाथी का हौसला पस्त हो चुका है: राजनाथ सिंह - Rajnath Singh reached Azamgarh - RAJNATH SINGH REACHED AZAMGARH

लालगंज लोकसभा क्षेत्र के मेहियापार में जनसभा के दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh reached Azamgarh) ने कांग्रेस, सपा के साथ बसपा पर भी हमला बोला. इस दौरान उन्होंने यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करने का दावा किया.

आजमगढ़ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह.
आजमगढ़ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 9:27 PM IST

आजमगढ़ की जनसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह. (Video Credit-Etv Bharat)

आजमगढ़: देश में भ्रमण करने के बाद और सार्वजनिक जनसभाओं को संबोधित करने के बाद इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि मोदी जी की 400 पार की सरकार बनानी है. उत्तर प्रदेश अब उत्सव प्रदेश बन गया है. योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से उत्तर प्रदेश की सरकार चलाई है, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है. यहां पर गुंडे बदमाशों के हौसले पूरी तरह से पस्त हो चुके हैं. किसी गुंडे बदमाश की हिम्मत नहीं है कि अपने सीने की बटन खोलकर उत्तर प्रदेश की सड़कों पर चल सके.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा. (Photo Credit- Etv Bharat)

यह बात बृहस्पतिवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लालगंज लोकसभा क्षेत्र के मेहियापार में हुई जनसभा में कहीं. उन्होंने कहा कि यदि हम भारत की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना चाहते हैं तो उसमें सबसे अधिक योगदान उत्तर प्रदेश का होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश में मैं जो माहौल देख रहा हूं उससे मेरा विश्वास पक्का हो गया है कि पंजा आपका साथ छोड़ चुका है, साइकिल की चेन उतर चुकी है और हाथी पस्त हो चुका है. 80 की 80 सीटों पर भाजपा उत्तर प्रदेश में अपनी विजय पता का फहराने जा रही है.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा. (Photo Credit-Etv Bharat)

इस दौरान रक्षामंत्री ने कहा कि देश में हर दो साल पर चुनाव होते रहते हैं. जिससे काफी आर्थिक क्षति होती है. जिसे देखते हुए हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि अब यह बार-बार चुनाव होने का फैसला बंद होना चाहिए. वन नेशन वन इलेक्शन होना चाहिए यह फैसला हम लोगों ने किया है. मैं आज से नहीं लगभग 26 से 27 सालों से दुनिया के दूसरे देशों में जाता हूं. अंतरराष्ट्रीय मंचों से मुझे बोलने का अवसर प्राप्त हुआ है. पहले हम लोग दुनिया के मंचों पर कुछ बोलते थे तो हमारी बातों को जितनी गंभीरता से लेना चाहिए यह दुनिया के अन्य देश नहीं लेते थे. सोचते थे भारत तो गरीबों का देश है, भारत कमजोर देश है. भारत का कोई प्रतिनिधि बोल रहा है तो सुने ना सुने कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैंने देखा है कि भारत का कोई प्रतिनिधि पहले जब अंतरराष्ट्रीय मंच पर बोलने के लिए खड़ा होता था तो 100 में से 30 40 बाहर चले जाते थे चलो चाय पी कर आते हैं, लेकिन आज अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत बोलता है तो सारी दुनिया कान खोल कर सुनती है.


अर्थव्यवस्था के मामले में 11वें से पांचवें स्थान पर आया भारत


रक्षा मंत्री ने कहा कि 140 करोड़ की आज जनसंख्या हमारी हो चुकी है. वर्ष 2004 में हमारी जनसंख्या कुछ काम थी फिर भी सवा सौ करोड़ की जनसंख्या थी. उसके बाद भी हमारा देश धन दौलत के मामले में 11वें स्थान पर खड़ा था. आज सात से आठ वर्ष बीतने के बाद यह दुनिया के पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. यह मैं नहीं कह रहा हूं दुनिया की सारी वित्तीय संस्थाएं, दुनिया की सारी फाइनेंशियल फर्म्स, दुनिया के बड़े-बड़े अर्थशास्त्री दावा कर रहे हैं. सारी दुनिया का यह विश्वास पक्का हो गया है कि आज के ढाई तीन साल बाद यानी 2027 आते-आते अर्थव्यवस्था के मामले में टॉप थ्री कंट्रीज में खड़ा हो जाएगा. जिसमें एक अमेरिका होगा, दूसरा चीन होगा और तीसरा यदि कोई होगा तो भारत होगा.



आठ वर्ष के अंदर 25 करोड़ लोगों को निकाला गरीबी रेखा से बाहर

रक्षा मंत्री ने कहा कि 25 करोड़ लोगों को आठ वर्ष के अंदर गरीबी रेखा से बाहर करने में हमने कामयाबी हासिल की है. यह हमारा नीति आयोग नहीं कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाएं, फाइनेंशियल फर्म्स यह दावा कर रही है. उनका तो यह मानना है कि आज भारत की अर्थव्यवस्था जितनी तेजी से आगे बढ़ रही है कि आज के 10 से 15 वर्षों के बाद भारत में गरीबी नाम की कोई चीज शेष नहीं बचेगी.



भारत विश्व की महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर


भारत विश्व की महाशक्ति बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ चुका है. यह मैं नहीं कह रहा हूं पाकिस्तान जो हमारा पड़ोसी है उसके सांसद मिस्टर फजलुर रहमान ने यह कहा है. एक तरफ भारत विश्व की महाशक्ति बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. वहीं पाकिस्तान अपनी बर्बादी को बचाने के लिए दुनिया के सामने हाथ फैला कर भीख मांग रहा है. अगर हम विश्व की महाशक्ति बनना चाहते हैं तो दुनिया के किसी देश पर कब्जा करने के लिए नहीं, दुनिया के किसी देश पर आक्रमण करने के लिए नहीं, हम दुनिया के किसी देश की एक इंच जमीन पर कब्जा करने के लिए नहीं, हम विश्व के कल्याण के लिए विश्व महाशक्ति बनना चाहते हैं.

इफ यू वांट टू फील द फ्यूचर कम टू इंडिया

रक्षामंत्री ने कहा कि अमेरिका दुनिया का सबसे ताकतवर देश माना जाता है और धनवान भी माना जाता है. वहां के राजदूत भारत में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा था इफ यू वांट टू फील द फ्यूचर कम टू इंडिया और इफ यू वांट टू वर्क फ्यूचर कम टू इंडिया. यानि भविष्य कैसा होता है जानना चाहते हो तो भारत आओ और भविष्य के लिए काम करना चाहते हो तो भारत आओ. यह हमने नहीं बल्कि अमेरिका के राजदूत ने कहा था.



आज भारत में हथियार बनाने के साथ हम कर रहे बिक्री

रक्षामंत्री ने कहा कि भारत अब ताकतवर भारत बन गया है. हमने किसी को आंख दिखाई नहीं है, लेकिन अगर कोई आंख दिखाने की कोशिश करेगा तो हम उसे बख्सते भी नहीं हैं. पहले बम, मिसाइल बनाने के छोटे-छोटे पुर्जे दूसरे देशों से मंगाते थे, क्या हमारे देश के छोटे-छोटे बच्चों के अंदर यह हुनर नहीं है क्यों नहीं उन्हें अवसर दिया गया, लेकिन 10 वर्षों के अंदर एक करिश्मा हुआ है आज हम भारत की धरती पर बम भी बना रहे हैं, गोली भी बना रहे हैं, फाइटर प्लेन भी बना रहे हैं और ब्रह्मोस मिसाइल भी बन रही है. भारत रक्षा के मामले में भी आत्मनिर्भर होता जा रहा है. हम बेंच रहे हैं, अभी थोड़े दिनों पहले 4000 करोड़ की मिसाइल बेंची है ब्रह्मोस मिसाइल.



दुनिया के राष्ट्राध्यक्ष मानते हैं 21वीं सदी भारत की


रक्षा मंत्री ने कहा कि दुनिया के राष्ट्राध्यक्ष यह कहते हैं कि 21वीं सदी दुनिया में किसी की है तो भारत की है. हमारे देश का प्रधानमंत्री दूसरे देशों में जाता है तो उसका सम्मान होता है तो सिर्फ उसका सम्मान नहीं हर भारतवासी का सम्मान होता है. भारत की ताकत है इस कारण सम्मान होता है. आपको आश्चर्य होगा दुनिया के कई राष्ट्राध्यक्ष, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री हमारे प्रधानमंत्री से मिलते हैं कि हेलो बॉस हाउ आर यू, कोई लीडर द ग्रेट करता है और एक देश में आपने देखा होगा कि वह इतने भावुक हो गए कि प्रधानमंत्री का पैर छूने के लिए झुक गए.

यह भी पढ़ें : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले, पहलवानों के मामले में हो रही है जांच, जल्द होगा फैसला

यह भी पढ़ें : पीओके भारत का हिस्सा था, है और रहेगा : राजनाथ सिंह - Defence Minister Rajnath Singh

आजमगढ़ की जनसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह. (Video Credit-Etv Bharat)

आजमगढ़: देश में भ्रमण करने के बाद और सार्वजनिक जनसभाओं को संबोधित करने के बाद इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि मोदी जी की 400 पार की सरकार बनानी है. उत्तर प्रदेश अब उत्सव प्रदेश बन गया है. योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से उत्तर प्रदेश की सरकार चलाई है, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है. यहां पर गुंडे बदमाशों के हौसले पूरी तरह से पस्त हो चुके हैं. किसी गुंडे बदमाश की हिम्मत नहीं है कि अपने सीने की बटन खोलकर उत्तर प्रदेश की सड़कों पर चल सके.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा. (Photo Credit- Etv Bharat)

यह बात बृहस्पतिवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लालगंज लोकसभा क्षेत्र के मेहियापार में हुई जनसभा में कहीं. उन्होंने कहा कि यदि हम भारत की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना चाहते हैं तो उसमें सबसे अधिक योगदान उत्तर प्रदेश का होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश में मैं जो माहौल देख रहा हूं उससे मेरा विश्वास पक्का हो गया है कि पंजा आपका साथ छोड़ चुका है, साइकिल की चेन उतर चुकी है और हाथी पस्त हो चुका है. 80 की 80 सीटों पर भाजपा उत्तर प्रदेश में अपनी विजय पता का फहराने जा रही है.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा. (Photo Credit-Etv Bharat)

इस दौरान रक्षामंत्री ने कहा कि देश में हर दो साल पर चुनाव होते रहते हैं. जिससे काफी आर्थिक क्षति होती है. जिसे देखते हुए हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि अब यह बार-बार चुनाव होने का फैसला बंद होना चाहिए. वन नेशन वन इलेक्शन होना चाहिए यह फैसला हम लोगों ने किया है. मैं आज से नहीं लगभग 26 से 27 सालों से दुनिया के दूसरे देशों में जाता हूं. अंतरराष्ट्रीय मंचों से मुझे बोलने का अवसर प्राप्त हुआ है. पहले हम लोग दुनिया के मंचों पर कुछ बोलते थे तो हमारी बातों को जितनी गंभीरता से लेना चाहिए यह दुनिया के अन्य देश नहीं लेते थे. सोचते थे भारत तो गरीबों का देश है, भारत कमजोर देश है. भारत का कोई प्रतिनिधि बोल रहा है तो सुने ना सुने कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैंने देखा है कि भारत का कोई प्रतिनिधि पहले जब अंतरराष्ट्रीय मंच पर बोलने के लिए खड़ा होता था तो 100 में से 30 40 बाहर चले जाते थे चलो चाय पी कर आते हैं, लेकिन आज अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत बोलता है तो सारी दुनिया कान खोल कर सुनती है.


अर्थव्यवस्था के मामले में 11वें से पांचवें स्थान पर आया भारत


रक्षा मंत्री ने कहा कि 140 करोड़ की आज जनसंख्या हमारी हो चुकी है. वर्ष 2004 में हमारी जनसंख्या कुछ काम थी फिर भी सवा सौ करोड़ की जनसंख्या थी. उसके बाद भी हमारा देश धन दौलत के मामले में 11वें स्थान पर खड़ा था. आज सात से आठ वर्ष बीतने के बाद यह दुनिया के पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. यह मैं नहीं कह रहा हूं दुनिया की सारी वित्तीय संस्थाएं, दुनिया की सारी फाइनेंशियल फर्म्स, दुनिया के बड़े-बड़े अर्थशास्त्री दावा कर रहे हैं. सारी दुनिया का यह विश्वास पक्का हो गया है कि आज के ढाई तीन साल बाद यानी 2027 आते-आते अर्थव्यवस्था के मामले में टॉप थ्री कंट्रीज में खड़ा हो जाएगा. जिसमें एक अमेरिका होगा, दूसरा चीन होगा और तीसरा यदि कोई होगा तो भारत होगा.



आठ वर्ष के अंदर 25 करोड़ लोगों को निकाला गरीबी रेखा से बाहर

रक्षा मंत्री ने कहा कि 25 करोड़ लोगों को आठ वर्ष के अंदर गरीबी रेखा से बाहर करने में हमने कामयाबी हासिल की है. यह हमारा नीति आयोग नहीं कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाएं, फाइनेंशियल फर्म्स यह दावा कर रही है. उनका तो यह मानना है कि आज भारत की अर्थव्यवस्था जितनी तेजी से आगे बढ़ रही है कि आज के 10 से 15 वर्षों के बाद भारत में गरीबी नाम की कोई चीज शेष नहीं बचेगी.



भारत विश्व की महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर


भारत विश्व की महाशक्ति बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ चुका है. यह मैं नहीं कह रहा हूं पाकिस्तान जो हमारा पड़ोसी है उसके सांसद मिस्टर फजलुर रहमान ने यह कहा है. एक तरफ भारत विश्व की महाशक्ति बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. वहीं पाकिस्तान अपनी बर्बादी को बचाने के लिए दुनिया के सामने हाथ फैला कर भीख मांग रहा है. अगर हम विश्व की महाशक्ति बनना चाहते हैं तो दुनिया के किसी देश पर कब्जा करने के लिए नहीं, दुनिया के किसी देश पर आक्रमण करने के लिए नहीं, हम दुनिया के किसी देश की एक इंच जमीन पर कब्जा करने के लिए नहीं, हम विश्व के कल्याण के लिए विश्व महाशक्ति बनना चाहते हैं.

इफ यू वांट टू फील द फ्यूचर कम टू इंडिया

रक्षामंत्री ने कहा कि अमेरिका दुनिया का सबसे ताकतवर देश माना जाता है और धनवान भी माना जाता है. वहां के राजदूत भारत में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा था इफ यू वांट टू फील द फ्यूचर कम टू इंडिया और इफ यू वांट टू वर्क फ्यूचर कम टू इंडिया. यानि भविष्य कैसा होता है जानना चाहते हो तो भारत आओ और भविष्य के लिए काम करना चाहते हो तो भारत आओ. यह हमने नहीं बल्कि अमेरिका के राजदूत ने कहा था.



आज भारत में हथियार बनाने के साथ हम कर रहे बिक्री

रक्षामंत्री ने कहा कि भारत अब ताकतवर भारत बन गया है. हमने किसी को आंख दिखाई नहीं है, लेकिन अगर कोई आंख दिखाने की कोशिश करेगा तो हम उसे बख्सते भी नहीं हैं. पहले बम, मिसाइल बनाने के छोटे-छोटे पुर्जे दूसरे देशों से मंगाते थे, क्या हमारे देश के छोटे-छोटे बच्चों के अंदर यह हुनर नहीं है क्यों नहीं उन्हें अवसर दिया गया, लेकिन 10 वर्षों के अंदर एक करिश्मा हुआ है आज हम भारत की धरती पर बम भी बना रहे हैं, गोली भी बना रहे हैं, फाइटर प्लेन भी बना रहे हैं और ब्रह्मोस मिसाइल भी बन रही है. भारत रक्षा के मामले में भी आत्मनिर्भर होता जा रहा है. हम बेंच रहे हैं, अभी थोड़े दिनों पहले 4000 करोड़ की मिसाइल बेंची है ब्रह्मोस मिसाइल.



दुनिया के राष्ट्राध्यक्ष मानते हैं 21वीं सदी भारत की


रक्षा मंत्री ने कहा कि दुनिया के राष्ट्राध्यक्ष यह कहते हैं कि 21वीं सदी दुनिया में किसी की है तो भारत की है. हमारे देश का प्रधानमंत्री दूसरे देशों में जाता है तो उसका सम्मान होता है तो सिर्फ उसका सम्मान नहीं हर भारतवासी का सम्मान होता है. भारत की ताकत है इस कारण सम्मान होता है. आपको आश्चर्य होगा दुनिया के कई राष्ट्राध्यक्ष, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री हमारे प्रधानमंत्री से मिलते हैं कि हेलो बॉस हाउ आर यू, कोई लीडर द ग्रेट करता है और एक देश में आपने देखा होगा कि वह इतने भावुक हो गए कि प्रधानमंत्री का पैर छूने के लिए झुक गए.

यह भी पढ़ें : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले, पहलवानों के मामले में हो रही है जांच, जल्द होगा फैसला

यह भी पढ़ें : पीओके भारत का हिस्सा था, है और रहेगा : राजनाथ सिंह - Defence Minister Rajnath Singh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.