ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: हिमाचल कांग्रेस में इन नामों पर चर्चा, दिल्ली में हुआ मंथन - Congress Meeting in Delhi

Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भगत चरण दास की अध्यक्षता में हुई. जिसमें हिमाचल में चारों संसदीय सीटों पर संभावित प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई. किस संसदीय सीट से किसके नाम पर हो रही चर्चा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 9:32 AM IST

शिमला: देश में लोकसभा समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. हिमाचल में भी लोकसभा चुनाव और विधानसभा की 6 सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं. ऐसे में जहां भाजपा ने दो संसदीय क्षेत्रों में प्रत्याशी उतारने में बाजी मारी है. वहीं, प्रदेश की सत्ता पर काबिज कांग्रेस ने उम्मीदवारों को लेकर अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. ऐसे में लोकसभा की चारों सीटों पर कांग्रेस किन चेहरों पर दाव लगती है. इसको लेकर मंगलवार को दिल्ली में भगत चरण दास की अध्यक्षता में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. जो स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष हैं. इसमें हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री शामिल हुए.

प्रतिभा सिंह के चुनाव लड़ने पर संशय

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग के बाद बने राजनीतिक समीकरणों के बाद कांग्रेस अभी तक उबर नहीं पाई है. इस बीच मंडी संसदीय क्षेत्र से वर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह का भी लोकसभा चुनाव में खड़े होने को लेकर संशय बना हुआ है. प्रतिभा सिंह ने अभी तक इस पर साफ तौर पर कुछ नहीं कहा है. ऐसे में इस सीट पर कौल सिंह ठाकुर के नाम समेत युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष निगम भंडारी के नाम पर चर्चा हुई. हालांकि वर्तमान राजनीतिक हालातों को देखते हुए कौल सिंह ठाकुर ने चुनाव लड़ने से अपने हाथ पीछे खींच दिए हैं.

शिमला संसदीय सीट में इन नामों पर चर्चा

वहीं, शिमला संसदीय सीट से पैनल में कसौली से विधायक विनोद सुल्तानपुरी अभी भी चल रहा है. इसके अलावा कांग्रेस एससी मोर्चा के अध्यक्ष अमित नंदा और सिरमौर के पच्छाद से महिला नेत्री दयाल प्यारी भी पैनल में शामिल हैं.

हमीरपुर में ये हैं संभावित प्रत्याशी

वहीं, हमीरपुर संसदीय सीट पर से ऊना से पूर्व विधायक सतपाल रायजादा को संभावित प्रत्याशी के तौर पर रखा गया है. हमीरपुर में पूर्व सैनिकों की संख्या काफी अधिक है. ऐसे में इस वोट बैंक को देखते हुए इस सीट पर पूर्व सैनिक प्रत्याशी का विकल्प देने को भी पार्टी ने कहा है. कांगड़ा सीट से पूर्व मंत्री आशा कुमारी, जिलाध्यक्ष करण सिंह मालटू और संजय सिंह का नाम भी पैनल में शामिल है. हिमाचल में आखिरी चरण में 1 जून को लोकसभा चुनाव के साथ 6 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव भी होने हैं. दिल्ली में हुई बैठक में हिमाचल की चारों संसदीय सीटों पर भेजे गए पैनल पर चर्चा हुई. जिसमें आखिरी चरण में चुनाव होने की वजह से टिकट पर फैसला अभी नहीं हुआ है.

ये भी पढे़ं: बागी विधायकों के प्रवक्ता बने जयराम ठाकुर, BJP को सत्ता की भूख: कांग्रेस नेता

शिमला: देश में लोकसभा समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. हिमाचल में भी लोकसभा चुनाव और विधानसभा की 6 सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं. ऐसे में जहां भाजपा ने दो संसदीय क्षेत्रों में प्रत्याशी उतारने में बाजी मारी है. वहीं, प्रदेश की सत्ता पर काबिज कांग्रेस ने उम्मीदवारों को लेकर अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. ऐसे में लोकसभा की चारों सीटों पर कांग्रेस किन चेहरों पर दाव लगती है. इसको लेकर मंगलवार को दिल्ली में भगत चरण दास की अध्यक्षता में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. जो स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष हैं. इसमें हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री शामिल हुए.

प्रतिभा सिंह के चुनाव लड़ने पर संशय

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग के बाद बने राजनीतिक समीकरणों के बाद कांग्रेस अभी तक उबर नहीं पाई है. इस बीच मंडी संसदीय क्षेत्र से वर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह का भी लोकसभा चुनाव में खड़े होने को लेकर संशय बना हुआ है. प्रतिभा सिंह ने अभी तक इस पर साफ तौर पर कुछ नहीं कहा है. ऐसे में इस सीट पर कौल सिंह ठाकुर के नाम समेत युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष निगम भंडारी के नाम पर चर्चा हुई. हालांकि वर्तमान राजनीतिक हालातों को देखते हुए कौल सिंह ठाकुर ने चुनाव लड़ने से अपने हाथ पीछे खींच दिए हैं.

शिमला संसदीय सीट में इन नामों पर चर्चा

वहीं, शिमला संसदीय सीट से पैनल में कसौली से विधायक विनोद सुल्तानपुरी अभी भी चल रहा है. इसके अलावा कांग्रेस एससी मोर्चा के अध्यक्ष अमित नंदा और सिरमौर के पच्छाद से महिला नेत्री दयाल प्यारी भी पैनल में शामिल हैं.

हमीरपुर में ये हैं संभावित प्रत्याशी

वहीं, हमीरपुर संसदीय सीट पर से ऊना से पूर्व विधायक सतपाल रायजादा को संभावित प्रत्याशी के तौर पर रखा गया है. हमीरपुर में पूर्व सैनिकों की संख्या काफी अधिक है. ऐसे में इस वोट बैंक को देखते हुए इस सीट पर पूर्व सैनिक प्रत्याशी का विकल्प देने को भी पार्टी ने कहा है. कांगड़ा सीट से पूर्व मंत्री आशा कुमारी, जिलाध्यक्ष करण सिंह मालटू और संजय सिंह का नाम भी पैनल में शामिल है. हिमाचल में आखिरी चरण में 1 जून को लोकसभा चुनाव के साथ 6 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव भी होने हैं. दिल्ली में हुई बैठक में हिमाचल की चारों संसदीय सीटों पर भेजे गए पैनल पर चर्चा हुई. जिसमें आखिरी चरण में चुनाव होने की वजह से टिकट पर फैसला अभी नहीं हुआ है.

ये भी पढे़ं: बागी विधायकों के प्रवक्ता बने जयराम ठाकुर, BJP को सत्ता की भूख: कांग्रेस नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.