ETV Bharat / state

कांग्रेस ने चुनाव आयोग को दी 21 शिकायतें, एक पर भी एक्शन नहीं, डोटासरा ने कह दी यह बड़ी बात - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 28, 2024, 11:53 AM IST

लोकसभा चुनाव का रण
लोकसभा चुनाव का रण

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के रण में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर मतदान हो चुका है. कांग्रेस ने आपत्तिजनक बयानबाजी को लेकर भाजपा नेताओं के खिलाफ 21 शिकायतें चुनाव आयोग को दी है. लेकिन एक पर भी एक्शन नहीं हुआ. इनकी सूची शेयर करते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

जयपुर. लोकसभा चुनाव के रण में राजस्थान में सभी 25 सीटों पर मतदान हो चुका है. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानों के बाउंसर फेंके. कई बार बयानबाजी में हल्के शब्दों का भी प्रयोग हुआ. इसे लेकर कांग्रेस ने भाजपा के नेताओं के खिलाफ 21 शिकायतें चुनाव आयोग को दी हैं. इनमें प्रदेश के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक के खिलाफ शिकायत दी गई है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इन सभी शिकायतों की एक सूची सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इस पोस्ट में उन्होंने चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

'चुनाव आयोग सो रहा है' : कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट की है. इस पोस्ट में कांग्रेस द्वारा भाजपा नेताओं व प्रदेश के अधिकारियों के खिलाफ चुनाव आयोग को दी गई सूची भी शेयर की है. इस पोस्ट में डोटासरा ने लिखा, 'माननीय चुनाव आयोग. राजस्थान कांग्रेस ने 21 शिकायतें दर्ज करवाई है. एक को भी नोटिस नहीं. अब तक कोई कार्रवाई नहीं. चुनाव आयोग सो रहा है या अपना दायित्व भूल गया है.

पढ़ें: प्रत्याशियों का भाग्य EVM में कैद, क्या भाजपा की लगेगी हैट्रिक या कांग्रेस का खुलेगा खाता ?

किसके खिलाफ क्या शिकायत : डोटासरा द्वारा साझा की गई सूची के अनुसार, कांग्रेस ने राज्य क्रीड़ा परिषद के खिलाफ चुनाव आयोग को आईपीएल मैचों के फ्री पास दिए जाने की शिकायत की. मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के खिलाफ सफाई कर्मचारियों को आईपीएल के फ्री पास दिए जाने की शिकायत की. संतोष अहलावत के खिलाफ राजकीय कर्मचारियों को धमकाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की. इसके साथ ही मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप लगाते हुए भी शिकायत दी गई है. इन सभी शिकायतों पर कोई एक्शन नहीं हुआ है.

इसके साथ ही बाड़मेर-जैसलमेर से निर्दलीय प्रत्याशी रवींद्र सिंह भाटी के खिलाफ मंच से गलत तथ्य फैलाकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ दुष्प्रचार करने, राजेंद्र राठौड़ के खिलाफ उनके द्वारा दिए गए बयान कि दारू की तस्करी करनी है तो भाजपा को वोट दो को लेकर भी शिकायत दर्ज करवाई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ पेड न्यूज को लेकर भी कांग्रेस ने शिकायत दर्ज करवाई है.

कांग्रेस ने चुनाव आयोग को दी 21 शिकायतें
कांग्रेस ने चुनाव आयोग को दी 21 शिकायतें

पीएम मोदी के इन बयानों पर हुई शिकायत : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो बयानों को लेकर भी चुनाव आयोग में शिकायत दी है. आरोप है कि पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने राम मंदिर जाने वालों को पार्टी से निकाला. साथ ही पीएम मोदी के उस बयान को लेकर भी कांग्रेस ने शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के घोषणा पत्र पर मुस्लिम लीग की छाप है. अमित शाह के उस बयान पर भी शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म की रक्षा के खातिर नरेंद्र मोदी को जितवाना आवश्यक है. प्रधानमंत्री के मंगल सूत्र वाले बयान और कांग्रेस सरकार होती तो दुश्मन जवानों का सिर काटकर ले जाते बयान को लेकर भी शिकायत दी गई है.

पढ़ें: राजस्थान भाजपा के 150 नेता अब दूसरे राज्यों में संभालेंगे मोर्चा, सीएम भजनलाल और सीपी जोशी को मिली ये जिम्मेदारी

मुख्य सचिव और आरएएस अधिकारी की भी शिकायत : कांग्रेस ने प्रदेश के मुख्य सचिव सुधांश पंत और आरएएस अधिकारी पंकज कुमार ओझा के खिलाफ भी चुनाव आयोग को शिकायत दी है. आदर्श आचार संहिता के बीच सीएस सुधांश पंत ने जोधपुर और बाड़मेर का दौरा किया और रिफाइनरी के विकास कार्यों का अवलोकन किया. इस पर कांग्रेस ने शिकायत दी है. पंकज कुमार ओझा के खिलाफ सरकारी कर्मचारी होते हुए चुनावी गतिविधियों में लिप्तता की शिकायत भी कांग्रेस ने की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.