रायबरेली : भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के पक्ष में लालगंज के एहार में आयोजित जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे. सीएम योगी ने कांग्रेस और सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी का विरोध वही कर रहा है, जो रामद्रोही है. पाकिस्तान से राहुल गांधी का प्रेम है. राहुल गांधी रायबरेली में वोट मांगते हैं, समर्थन पाकिस्तान से मिलता है.10 वर्षों में जितना विकास हुआ है उतना 55 वर्षों में कांग्रेस नहीं कर पाई. पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्ष में 152 एयरपोर्ट बना दिए हैं. फ्री राशन व आवास योजना के बारे में सीएम योगी ने बताते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह अवध केसरी का यह क्षेत्र है. 500 वर्षों में पहली बार रामलला ने होली और दीपावली मनाई है. पीएम मोदी राम को लाने वाले हैं. कांग्रेस और सपा का गठबंधन वही राग अलाप रहा है. कांग्रेस ने कहा कि राम और कृष्ण हुए ही नहीं, सपा का राग उल्टा है. वह कहते हैं कि राम मंदिर उल्टा बना है. यह लोग राम भक्त पर गोली चलवाते हैं. यह चुनाव राम भक्तों और रामद्रोहियों के बीच सिमट गया है. जो कांग्रेस ने 55 साल में नहीं किया उसको पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 साल में कर दिखाया. इस तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोदी सरकार का बखान करते हुए विपक्ष पर हमला बोला और अपने प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा.
लालगंज के ऐहार में बाल्हेश्वर मंदिर प्रांगण के भीतर बनाये गए सभा स्थल पहुंचने से पहले योगी आदित्यनाथ ने भगवान शंकर का दर्शन किया. दर्शन के बाद योगी आदित्यनाथ सभा स्थल पहुंचे तो हर हर महादेव के नारों से मतदाताओं में जोश भरा. योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान राहुल गांंधी को घेरते हुए कहा कि राहुल और पाकिस्तान का कोई संबंध है, जिसे मैं नहीं समझ पाया. योगी आदित्यनाथ इस दौरान प्रियंका गांंधी के उस सवाल का जवाब भी दे गए जिसमें उन्होंने कहा था कि दस साल में भाजपा ने यहां क्या किया. इसका जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि मैं उनसे पूछता हूं कि 65 वर्षों में उन्होंने क्या किया? योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान हर घर नल और फ्री राशन जैसी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने दस वर्षों में ये किया है.