बलरामपुर: चुनावी सभा को संबोधित करने बलरामपुर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को कांग्रेस पर चुन चुनकर सियासी वार किए. सीएम ने कहा कि हमने जो भी वादे जनता से किए उसे पूरे किए. कांग्रेस ने पांच साल छत्तीसगढ़ पर राज किया. पांच साल की सरकार में कांग्रेस ने सिर्फ घोटाले ही घोटाले किए. कोयला घोटाला, डीएमएफ घोटाला, गोठान घोटाला, गोबर घोटाला, महादेव एप के जरिए पैसों की वसूली की. मुख्यमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सरगुजा लोकसभा सीट से हमने योग्य प्रत्याशी को उतारा है. चिंतामणि महाराज को आप जिताएंगे तो दिल्ली में मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे.
कांग्रेस पार्टी को बताया भ्रष्टाचारी पार्टी: मुख्यमंत्री साय ने अपने चुनावी भाषण में कहा कि बीजेपी जो भी वादे करती है उसे पूरा करती है. धान खरीदी से लेकर धान का बोनस देने का हमने वादा किया था. सरकार बनते ही हमने अपना वादा पूरा कर दिया. महतारी वंदन योजना की गारंटी हमने दी थी उसे भी पूरा किया. समय पर महिलाओं के खाते में महतारी वंदन की किस्त ट्रांसफर की जा रही है.
''मोदी जी ने देश की 140 करोड़ की जनता का मान सम्मान बढ़ाया है. जबकी कांग्रेस जब भी सत्ता में रही है उसने सिर्फ भ्रष्टाचार किया है. मैं बलरामपुर की पावन धरा आया हूं. आने वाले 7 मई को आपका वोट हमें मिलेगा और कमल खिलेगा''. - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
सरगुजा में होगा शानदार मुकाबला: सरगुजा लोकसभा सीट पर इस बार जोरदार मुकाबला होने जा रहा है. सरगुजा हाईप्रोफाइल सीट पर बीजेपी ने चिंतामणि महाराज को उतारा है. चिंतामणि महाराज चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं. चिंतामणि महाराज का मुकाबला कांग्रेस की तेज तर्रार महिला नेत्री शशि सिंह से हैं. शशि सिंह पूर्व मंत्री तुलेश्वर सिंह की बेटी हैं. शशि सिंह तब चर्चा में आईं जब वो राहुल गांधी की न्याय यात्रा में छत्तीसगढ़ में शामिल हुईं.