डीग. लोकसभा चुनाव 2024 के तहत भरतपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली के समर्थन में रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सीकरी पहुंचे. सीकरी में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस सरकार में कट मनी लगता था. इसलिए केंद्र से भेजे गए 1 रुपए में से गरीब तक सिर्फ 15 पैसे पहुंचते थे, लेकिन आज दिल्ली से 100 रुपया चलता है, तो गरीब तक योजना का पूरा 100 रुपया पहुंचता है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमें इस बार भी राजस्थान से पूरी 25 सीटों पर बड़े मार्जिन से जीत दर्ज कर पूरे 25 खिले हुए कमल मोदी को पहुंचाने हैं. सीएम ने कहा कि 2014 के बाद से देश में विकास हुआ, योजनाओं का लाभ गरीबों को मिलने लगा है. दुनिया में भारत का मान बढ़ा है. भजनलाल ने दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे की तारीफ करते हुए लोगों से सवाल किया कि इस पर चलने में कैसा लगता है ?.
उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे के साथ ही रेस्ट एरिया भी 50 साल की योजना के हिसाब से तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि देश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज पहुंचाने का काम मोदी ने किया है. पहले आतंकवादी आते थे, बम फोड़कर चले जाते थे. 2014 के बाद किसी आतंकवादी ने देश की तरफ आंख उठाकर नहीं देखा. एक बार देखा था, तो अंदर घुसकर मारा था.
ईआरसीपी को लटकाया : सीएम शर्मा ने कहा कि पहले कोई गरीब बैंक की चौखट पर नहीं चढ़ सकता था, लेकिन मोदी ने देश के सभी गरीब लोगों के बैंक खाते खुलवाए और उनके पैसे सीधे उनके खाते में जाते हैं. उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा राज किया, लेकिन 70 साल बाद भी देश के गांव शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली की मांग करते हैं. आज देश के हर घर में बिजली पहुंचने का काम मोदी ने किया है.
हर घर में जल पहुंचाने का काम मोदी कर रहे हैं. ईआरसीपी को लेकर कांग्रेस पर हमलवार होते हुए सीएम भजनलाल ने कहा कि कांग्रेस ने ईआरसीपी को लटकाने का काम किया. हर बजट में जिक्र किया, लेकिन फिक्र कभी नहीं की. फिक्र भाजपा सरकार ने की. इस योजना से किसान और लोगों को सिंचाई व पीने के पानी की व्यवस्था होगी. ईआरसीपी का काम भी मोदी ने किया. उन्होंने कहा कि इस योजना से सीकरी और छोटे मोटे-बांधों के साथ ही मोतीझील भी भरेगी.
मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं : सीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी, गारंटी भी पूरा होने की. मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं. सपने नहीं हकीकत बुनते हैं. इसीलिए लोग मोदी को चुनते हैं. हमने राजस्थान में सरकार बनने के बाद संकल्प पत्र के 45% वादे पूरे कर दिए. ईआरसीपी के लिए जमीन अवाप्ति का काम शुरू कर दिया गया है. सीएम भजनलाल शर्मा ने घर-घर शौचालय, जल जीवन मिशन योजना, उज्ज्वल योजना समेत तमाम योजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हम जनता के बीच रहकर सुख दुःख में भागीदार बनते हैं. हमने किसान सम्मान निधि 8 हजार कर दी. केंद्र ने सूची मांगी थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने नामांतरण की सूची नहीं भेजी. हमने 63 हजार नए लोगों को योजना से जोड़ा है.
अपराधियों से सांठगांठ : सीएम भजनलाल ने कहा कि हमने पेपर लीक मामले में एसआईटी गठित की. पिता और बेटा सपना देखते, लेकिन पेपर लीक होने से पिता-पुत्र के सपने टूट जाते थे. अब तक 85 गिरफ्तार हो चुके हैं. अभी नकल वाले पकड़े हैं. अभी असली रह गए हैं. किसी को बख्शा नहीं जाएगा, सभी को गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले गैंगस्टर आते थे. धमका कर और अपराध करके चले जाते थे.
अपराधियों की कांग्रेस सरकार से साठगांठ थी. हमने एन्टी गैंगस्टर फोर्स बना दी. हमने कहा यहां अपराधी आएंगे तो वापस नहीं जा पाएंगे. सीएम भजनलाल ने कहा कि नगरवासियों ने ऐसा जनप्रतिनिधि चुनकर भेजा है, जो जनता की चिंता करता है. आप मांगते-मांगते थक जाओगे, सरकार देते-देते नहीं थकेगी. हमारे कार्यकर्ता, पदाधिकारी जो कहते हैं, हम वो करके दिखाते हैं. इस बार भी भरोसा है कि गत चुनाव की तरह पूरी 25 सीट आएंगी, लेकिन हमें इस बार जीत का मार्जिन बढ़ाना होगा. हमें 25 खिले हुए फूल मोदी को भेजने हैं.