दौसा. राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थम गया है. अब प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे. चुनाव प्रचार थमने से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दौसा के बांदीकुई में राम नवमी के उपलक्ष में आयोजित हो रही शोभा यात्रा में भाग लिया. सीएम ने शोभा यात्रा रथ में खड़े होकर लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राम नवमी के शुभ अवसर पर अयोध्या में भगवान राम को सूर्यतिलक हुआ है.
उन्होंने कहा कि इस अलौकिक दृश्य को पूरे देश ने देखा. मंदिर निर्माण के बाद देश में पहली राम नवमी मनाई जा रही है. 500 सालों से भगवान राम टेंट के अंदर थे, लेकिन 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया. आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ राम नवमी अयोध्या में भव्यता के साथ मनाई गई है.
कांग्रेस राम के नहीं हुए तो किसी के नहीं : इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर जुबानी हमला बोला. मुख्यमंत्री भजनलाल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने कहा था कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे. वहीं, कांग्रेसी कहते हैं कि राम तो काल्पनिक हैं. सीएम भाजनलाल ने कांग्रेस प्रत्याशियों पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का प्रत्याशी कह रहा है, हम चुनाव लड़ना ही नहीं चाहते. हमें वैसे ही टिकट दे दिया. कोई टिकट की घोषणा होने के बाद भी मैदान छोड़कर भाग रहा है. कांग्रेसी रामजी के नहीं हुए तो किसी के हो भी नहीं सकते, इसलिए कांग्रेसियों के मन से राम निकल गए हैं.
भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस है : उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के बाद अब देश में राम राज्य की स्थापना होने वाली है. जब चुनाव आता है तो कांग्रेसी कुछ ना कुछ अफवाह फैलाते हैं. कांग्रेस जाति और धर्म की बात करती है, लेकिन इस देश के अंदर अगर किसी ने भ्रष्टाचार पैदा किया तो वो कांग्रेस ने किया है. कांग्रेस देश में भ्रष्टाचार की जननी है, लेकिन अब 19 अप्रैल को जो वोट पड़ेगा, वो रामराज्य के लिए पड़ेगा. इस दौरान सीएम भजनलाल ने मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के पक्ष में मतदान की अपील की.