जयपुर. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की तबियत एक बार फिर खराब हो गई है. इससे पहले भी 2023 विधानसभा चुनावों के दौरान राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की तबियत खराब हो गई थी और तब भी उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बताया जा रहा है कि तबियत खराब होने के बाद उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया और तुरंत उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. फिलहाल उनके इलाज के लिए चिकित्सकों की एक टीम का गठन किया गया है जो लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं.
इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि प्रवीण गुप्ता को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई, जिसके बाद उनकी सुरक्षा में लगे गार्ड उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे और अस्पताल में जनरल मेडिसिन डिपार्टमेंट में चिकित्सकों की देख-रेख में उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. शुरुआती तौर पर उनकी ECG, चेस्ट एक्स-रे और रूटीन जांच करवाई गई है और रिपोर्ट आने के बाद उनका आगे का इलाज शुरू किया जाएगा.
पढ़ें : गले में खाना अटकने से मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की बिगड़ी तबीयत, हालत स्थिर
पहले भी हुए थे भर्ती : इससे पहले भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता को विधानसभा चुनाव के दौरान भी SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उस समय खाना खाते वक्त सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी और घर पर ही वह बेहोश हो गए थे. जिसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे. हालांकि, उस समय उनकी सभी रिपोर्ट नॉर्मल थी और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था, लेकिन एक बार फिर सांस लेने में तकलीफ के चलते उनको एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.