रायपुर: लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक है. इसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने देशभर में तैयारियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में आज राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने एक पत्रकार वार्ता बुलाई. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में मतदाताओं की संख्या और लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा की जा रही तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी.
प्रदेश में पुरुषों से अधिक महिला मतदाता: सीईओ रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि, "छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं. इसके लिए प्रदेश में कुल 24,109 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 08 फरवरी 2024 को हो गया है. जिसके बाद प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 5 लाख 13 हजार 252 है. जिसमें 1 करोड़ 1 लाख 80 हजार 405 पुरुष हैं, 1 करोड़ 3 लाख 32 हजार 115 महिलाएं हैं और 732 थर्ड जेंडर शामिल हैं."
5 लाख से अधिक 18 से 19 साल के मतदाता: निर्वाचन आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के लिए लिंगानुपात 1015 है. यानी कि 1000 पुरुषों पर 1015 महिला मतदाता हैं. 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 5 लाख 77 हजार 184 है. 20 से 29 साल के मतदाताओं की संख्या 47 लाख 11 हजार 690 है. 80 साल से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की संख्या 2 लाख 3 हजार 326 है. सर्विस वोटर की कुल संख्या 19 हजार 905 है.
अंतिम तिथि से पहले जुड़वाएं अपना नाम: इस बार निर्वाचन आयोग ने नए मतदाताओं के लिए नई व्यवस्था की है. दरअसल, लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के दौरान नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि के 10 दिन पहले तक मतदाता सूची में लोग अपना नाम जुड़वा सकेंगे. लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद मतदाता सूची से नाम विलोपन की कार्रवाई बंद कर दी जाएगी.