ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024, प्रदेश के 2 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे वोट, इस दिन तक जुड़वा सकेंगे नाम - लोकसभा चुनाव

Lok Sabha Election 2024 गुरुवार को छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रेसवार्ता ली. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी दी है. इस बार प्रदेश के 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता 24 हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों पर वोट करेंगे. खास बात तो यह है कि नामांकन के आखिरी दिन से 10 दिन पहले तक लोग मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकेंगे. Chhattisgarh CEO Press Conference

Lok Sabha Election 2024
सीईओ रीना बाबासाहेब कंगाले की प्रेसवार्ता
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 8, 2024, 3:57 PM IST

सीईओ रीना बाबासाहेब कंगाले की प्रेसवार्ता

रायपुर: लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक है. इसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने देशभर में तैयारियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में आज राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने एक पत्रकार वार्ता बुलाई. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में मतदाताओं की संख्या और लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा की जा रही तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी.

प्रदेश में पुरुषों से अधिक महिला मतदाता: सीईओ रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि, "छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं. इसके लिए प्रदेश में कुल 24,109 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 08 फरवरी 2024 को हो गया है. जिसके बाद प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 5 लाख 13 हजार 252 है. जिसमें 1 करोड़ 1 लाख 80 हजार 405 पुरुष हैं, 1 करोड़ 3 लाख 32 हजार 115 महिलाएं हैं और 732 थर्ड जेंडर शामिल हैं."

5 लाख से अधिक 18 से 19 साल के मतदाता: निर्वाचन आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के लिए लिंगानुपात 1015 है. यानी कि 1000 पुरुषों पर 1015 महिला मतदाता हैं. 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 5 लाख 77 हजार 184 है. 20 से 29 साल के मतदाताओं की संख्या 47 लाख 11 हजार 690 है. 80 साल से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की संख्या 2 लाख 3 हजार 326 है. सर्विस वोटर की कुल संख्या 19 हजार 905 है.

अंतिम तिथि से पहले जुड़वाएं अपना नाम: इस बार निर्वाचन आयोग ने नए मतदाताओं के लिए नई व्यवस्था की है. दरअसल, लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के दौरान नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि के 10 दिन पहले तक मतदाता सूची में लोग अपना नाम जुड़वा सकेंगे. लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद मतदाता सूची से नाम विलोपन की कार्रवाई बंद कर दी जाएगी.

महादेव सट्टा मामले में जांच की मांग, विधायक ने कहा- एक मछली भी नहीं मिली, मंत्री का जवाब- "मछली क्या मगरमच्छ पकड़ेंगे"
छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा, रायगढ़ में राहुल गांधी का पीएम पर निशाना-"साल 2000 के बाद ओबीसी बने मोदी "
सुकमा के टेटेमड़गु इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़, वायरलेस सेट और नक्सल सामग्री बरामद

सीईओ रीना बाबासाहेब कंगाले की प्रेसवार्ता

रायपुर: लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक है. इसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने देशभर में तैयारियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में आज राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने एक पत्रकार वार्ता बुलाई. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में मतदाताओं की संख्या और लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा की जा रही तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी.

प्रदेश में पुरुषों से अधिक महिला मतदाता: सीईओ रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि, "छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं. इसके लिए प्रदेश में कुल 24,109 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 08 फरवरी 2024 को हो गया है. जिसके बाद प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 5 लाख 13 हजार 252 है. जिसमें 1 करोड़ 1 लाख 80 हजार 405 पुरुष हैं, 1 करोड़ 3 लाख 32 हजार 115 महिलाएं हैं और 732 थर्ड जेंडर शामिल हैं."

5 लाख से अधिक 18 से 19 साल के मतदाता: निर्वाचन आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के लिए लिंगानुपात 1015 है. यानी कि 1000 पुरुषों पर 1015 महिला मतदाता हैं. 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 5 लाख 77 हजार 184 है. 20 से 29 साल के मतदाताओं की संख्या 47 लाख 11 हजार 690 है. 80 साल से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की संख्या 2 लाख 3 हजार 326 है. सर्विस वोटर की कुल संख्या 19 हजार 905 है.

अंतिम तिथि से पहले जुड़वाएं अपना नाम: इस बार निर्वाचन आयोग ने नए मतदाताओं के लिए नई व्यवस्था की है. दरअसल, लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के दौरान नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि के 10 दिन पहले तक मतदाता सूची में लोग अपना नाम जुड़वा सकेंगे. लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद मतदाता सूची से नाम विलोपन की कार्रवाई बंद कर दी जाएगी.

महादेव सट्टा मामले में जांच की मांग, विधायक ने कहा- एक मछली भी नहीं मिली, मंत्री का जवाब- "मछली क्या मगरमच्छ पकड़ेंगे"
छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा, रायगढ़ में राहुल गांधी का पीएम पर निशाना-"साल 2000 के बाद ओबीसी बने मोदी "
सुकमा के टेटेमड़गु इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़, वायरलेस सेट और नक्सल सामग्री बरामद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.