ETV Bharat / state

चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर जीत के लिए बीजेपी ने बनायी रणनीति, केन्द्र सरकार की नीतियों के प्रचार प्रसार पर जोर - लोकसभा चुनाव 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में चंडीगढ़ सीट पर विजय प्राप्त करने के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये गये हैं कि वे पूरी मुस्तैदी से चुनाव को ध्यान में रखते हुए काम में जुट जाएं.

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 12, 2024, 3:47 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 4:02 PM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. कुछ ही दिनों में चुनाव की घोषणा हो सकती है. सभी पार्टी अपनी रणनीति के मुताबिक चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. चंडीगढ़ लोकसभा सीट के लिए बीजेपी ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. हाल ही में चंडीगढ़ बीजेपी प्रभारी विजय रूपाणी ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय कमलम में लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष के जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने उच्च अधिकारियों से विचार विमर्श के बाद पार्टी के सभी संगठनात्मक कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति कर दी है.

कार्यकर्ताओं को टिप्स: लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं को पूरी तरह तैयार रहने के लिए बोला गया है. सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिये गये हैं. वरीय नेताओं का कहना है कि भाजपा व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश इस मंत्र पर चलती हैं. कार्यकर्ता खुद को प्रत्याशी समझ कर चुनाव लड़ता है. व्यक्ति विशेष नहीं कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है, कार्यकर्ताओं के बलबूते पर ही चुनाव लड़े जाते हैं. चंडीगढ़ में भाजपा की जीत के लिए कार्य करना है, सभी कार्यकर्ता उसके लिए कमर कस लें.

केन्द्र सरकार की नीतियों का प्रचार: बीजेपी के नेताओं को भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों तथा केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं के चलते केंद्र में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनना निश्चित है. पार्टी केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के प्रचार प्रसार पर ज्यादा जोर दे रही है ताकि आम लोगों तक सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार हो सके.

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. कुछ ही दिनों में चुनाव की घोषणा हो सकती है. सभी पार्टी अपनी रणनीति के मुताबिक चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. चंडीगढ़ लोकसभा सीट के लिए बीजेपी ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. हाल ही में चंडीगढ़ बीजेपी प्रभारी विजय रूपाणी ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय कमलम में लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष के जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने उच्च अधिकारियों से विचार विमर्श के बाद पार्टी के सभी संगठनात्मक कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति कर दी है.

कार्यकर्ताओं को टिप्स: लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं को पूरी तरह तैयार रहने के लिए बोला गया है. सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिये गये हैं. वरीय नेताओं का कहना है कि भाजपा व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश इस मंत्र पर चलती हैं. कार्यकर्ता खुद को प्रत्याशी समझ कर चुनाव लड़ता है. व्यक्ति विशेष नहीं कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है, कार्यकर्ताओं के बलबूते पर ही चुनाव लड़े जाते हैं. चंडीगढ़ में भाजपा की जीत के लिए कार्य करना है, सभी कार्यकर्ता उसके लिए कमर कस लें.

केन्द्र सरकार की नीतियों का प्रचार: बीजेपी के नेताओं को भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों तथा केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं के चलते केंद्र में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनना निश्चित है. पार्टी केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के प्रचार प्रसार पर ज्यादा जोर दे रही है ताकि आम लोगों तक सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार हो सके.

ये भी पढ़ें: उचाना विधानसभा से दुष्यंत ही लड़ेंगे चुनाव, नैना चौटाला का ऐलान, कहा- "उचाना का दुष्यंत है और दुष्यंत का उचाना है"

ये भी पढ़ें: हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बराला को पार्टी ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार, दिल्ली से जारी हुई लिस्ट

Last Updated : Feb 12, 2024, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.