ETV Bharat / state

बसपा की आखिरी सूची में कुशीनगर और देवरिया से "शुभ-संदेश", स्वामी की नहीं बनी बात - BSP candidates in Lok Sabha

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को कुशीनगर से शुभ नारायाण और देवरिया से संदेश यादव को लोक सभा उम्मीदवार (BSP candidates in Lok Sabha) घोषित कर दिया है. इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में वापसी की अटकलों पर विराम लग गया है. देखें विस्तृत खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 12:18 PM IST

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार को अपनी 14वीं और आखिरी उम्मीदवारों की सूची जारी की है. बसपा की तरफ से कुशीनगर लोकसभा सीट से शुभ नारायण चौहान और देवरिया लोकसभा सीट से संदेश यादव उर्फ मिस्टर को प्रत्याशी बनाया गया है. अब बहुजन समाज पार्टी के सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित हो गए हैं. लोकसभा की 80 सीटों में से बहुजन समाज पार्टी 79 सीटों पर मैदान में है. बरेली लोकसभा सीट से पार्टी ने उम्मीदवार उतारा था, लेकिन नामांकन खारिज होने के चलते यहां पर कोई प्रत्याशी नहीं बचा है.




बहुजन समाज पार्टी ने गुरुवार सुबह लोक सभा चुनाव 2024 के उम्मीदवारों की अपनी आखिरी सूची जारी कर दी. जिसमें एक सवर्ण और दूसरा पिछड़ा वर्ग से लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है. पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य की बहुजन समाज पार्टी में वापसी हो सकती है और पार्टी मुखिया मायावती उन्हें कुशीनगर से उम्मीदवार बना सकती हैं, लेकिन बात नहीं बनी. ऐसे में स्वामी प्रसाद मौर्य ने खुद को अपनी ही पार्टी से कुशीनगर सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. अब बीएसपी प्रत्याशी शुभ नारायण चौहान की टक्कर स्वामी प्रसाद मौर्य से भी होगी.

देवरिया लोकसभा सीट पर यादव उम्मीदवार उतारकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहीं न कहीं कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के साझा प्रत्याशी के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं. बीएसपी सुप्रीमो के इस कदम से देवरिया लोकसभा सीट पर बीजेपी का रास्ता आसान हो सकता है. वजह है कि पार्टी के यादव चेहरे के रूप में संदेश मजबूत पकड़ रखते हैं. माना जा रहा है कि इसलिए उन्हें यादवों का अच्छा खासा वोट मिल सकता है.




लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार को अपनी 14वीं और आखिरी उम्मीदवारों की सूची जारी की है. बसपा की तरफ से कुशीनगर लोकसभा सीट से शुभ नारायण चौहान और देवरिया लोकसभा सीट से संदेश यादव उर्फ मिस्टर को प्रत्याशी बनाया गया है. अब बहुजन समाज पार्टी के सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित हो गए हैं. लोकसभा की 80 सीटों में से बहुजन समाज पार्टी 79 सीटों पर मैदान में है. बरेली लोकसभा सीट से पार्टी ने उम्मीदवार उतारा था, लेकिन नामांकन खारिज होने के चलते यहां पर कोई प्रत्याशी नहीं बचा है.




बहुजन समाज पार्टी ने गुरुवार सुबह लोक सभा चुनाव 2024 के उम्मीदवारों की अपनी आखिरी सूची जारी कर दी. जिसमें एक सवर्ण और दूसरा पिछड़ा वर्ग से लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है. पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य की बहुजन समाज पार्टी में वापसी हो सकती है और पार्टी मुखिया मायावती उन्हें कुशीनगर से उम्मीदवार बना सकती हैं, लेकिन बात नहीं बनी. ऐसे में स्वामी प्रसाद मौर्य ने खुद को अपनी ही पार्टी से कुशीनगर सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. अब बीएसपी प्रत्याशी शुभ नारायण चौहान की टक्कर स्वामी प्रसाद मौर्य से भी होगी.

देवरिया लोकसभा सीट पर यादव उम्मीदवार उतारकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहीं न कहीं कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के साझा प्रत्याशी के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं. बीएसपी सुप्रीमो के इस कदम से देवरिया लोकसभा सीट पर बीजेपी का रास्ता आसान हो सकता है. वजह है कि पार्टी के यादव चेहरे के रूप में संदेश मजबूत पकड़ रखते हैं. माना जा रहा है कि इसलिए उन्हें यादवों का अच्छा खासा वोट मिल सकता है.




यह भी पढ़ें : हर्रैया विधानसभा की लड़ाई हुई हिंसक, पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक के बीच मारपीट

यह भी पढ़ें : भाजपा कैंट विधानसभा सीट को लेकर है भयभीत, अंतिम समय में उतारा अपना उम्मीदवार: सतीश चंद्र मिश्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.