जयपुर. लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा की नजर युवाओं पर है. पहले नव मतदाता अभियान के जरिए और अब युवा चौपाल/यूथ कनेक्ट अभियान के जरिए युवाओं को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य है. इसके लिए भाजपा युवा मोर्चा की ओर से अभियान शुरू किया जा रहा है. बुधवार से शुरू हो रहा अभियान 5 मार्च तक चलेगा. इस अभियान के जरिए बूथ स्तर पर युवा चौपाल होगी, जिसमें केंद्र सरकार की योजनाओं के जरिए युवाओं को पार्टी से जोड़ने पर काम होगा.
मंजलों पर 10-10 युवा चौपाल : इस अभियान के तहत जयपुर प्रदेश के सभी मंडलों पर 10-10 युवा चौपालों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मोदी सरकार की योजनाओं पर युवाओं से चर्चा कर मिशन 400+ सफल बनाने के लिए युवाओं के सुझाव लिए जाएंगे और नमों एप डाऊनलोड कराए जाएंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि युवा मोर्चा युवा चौपाल का आयोजन कर युवाओं से संवाद करेगा. युवा चौपाल में 18 से 35 वर्ष के युवाओं को मोदी सरकार की उपलब्धियों की अवगत कराया जाएगा.
पढ़ें : राजस्थान मिशन 25 : दिल्ली से पहले जयपुर में कोर कमेटी की हुई बैठक , तीन-तीन नामों के पैनल पर चर्चा
प्रत्येक युवा चौपाल में कम से कम युवाओं की 100 संख्या रखने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके अलावा अन्य मंडलों के कार्यक्रम में विधायक और मंत्री के अलावा प्रदेश भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि युवा विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता मोदी के साथ हैं. इससे पहले नवमतदाता अभियान के जरिए भी बड़ी संख्या में युवाओं ने मोदी सरकार पर भरोसा जताया था.
चुनावी घोषणापत्र के लिए युवाओं का सुझाव लेंगे : प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित चेची ने बताया कि संगठन से मिले निर्देश पर युवा मोर्चा प्रदेश भर में युवा चौपाल का आयोजन करने जा रहा है. इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी शक्ति केन्द्र, पंचायत एवं वार्ड में युवा चौपाल कर 11 लाख युवाओं के बीच पहुंचने का लक्ष्य लिया है. 28 फरवरी से शुरू हो रहा अभियान 5 मार्च तक चलेगा. इस अभियान में 11 हजार से अधिक चौपाल करके चुनावी घोषणा पत्र के लिए युवाओं का सुझाव भी लेना है.
चेची ने कहा कि मोर्चा के कार्यकर्ताओं की ओर से घर-घर जाकर भाजपा की नीतियों, सिद्धांतों और मोदी सरकार के जनकल्याणकारी नीतियों को बताते हुए पार्टी में शामिल कराना है. साथ ही युवा चौपाल के माध्यम से नव मतदाताओं और युवाओं को मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीति एवं योजनाओं को बताते हुए पार्टी में अधिक से अधिक संख्या में जोड़ना है.