वाराणसी : लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक है. भारतीय जनता पार्टी ने हर वर्ग को साधने के लिए पूरी प्लानिंग तैयार कर ली है. जिले में श्रम प्रकोष्ठ को लेकर एक बड़ी कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए श्रमिक वर्ग तक पहुंच बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को कमर कस लेने के लिए कहा. उन्होंने सरकार की तमाम श्रमिक लाभ की योजनाओं और उनके परिवार को मिल रहे फायदे की चर्चा घर-घर तक करने और चुनावों से पहले हर वर्ग में अपनी पैठ मजबूत करने की बात कही.
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कार्यशाला में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गरीब, असहाय लोगों के उत्थान में निरंतर लगी हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जरुरतमंद लोगों को निशुल्क आवास, शौचालय राशन, गैस कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख की स्वास्थ्य सुरक्षा दी जा रही है. भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि भाजपा श्रम प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता घर-घर जाकर श्रमिकों एवं कामगारों से मिले और सरकार द्वारा श्रमिकों के हित में किए गए कार्यों को बताएं और पात्र लोगों को योजना का लाभ दिलाएं. कहा कि सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को नमो एप से जोड़ें. श्रम प्रकोष्ठ को जिला स्तर पर सम्मेलन आयोजित करने हैं जिसकी योजना आज ही से शुरू की जाए. साथ ही जिला स्तर पर आयोजित होने वाले सम्मेलनों की तिथियां भी तय की जाएं. कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनेगी और नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
भाजपा श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक भूपेश अवस्थी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार श्रमिकों के हित में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ श्रमिकों को मिल रहा है, जो श्रमिक पंजीकृत हैं और जिनका श्रम कार्ड बन चुका है, उन्हें आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने का कार्य भाजपा सरकार कर रही है. प्रदेश संयोजक भूपेश अवस्थी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करने के लिए प्रत्येक नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले CAA लागू करेंगे-अमित शाह