पटना: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी बुधवार को पटना पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि 400 से ज्यादा सीट पर भाजपा और उनके सहयोगी दलों की जीत हो रही है. इस बात को आप गांठ बनाकर रख लीजिए कि जनता पूरी तरह से नरेंद्र मोदी के साथ है और इस बार भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे. मौके पर उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कन्हैया कुमार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
'5 लाख वोट से कन्हैया को हराएंगे': कन्हैया कुमार दिल्ली से मनोज तिवारी के विरोध में चुनाव लड़ रहे हैं, इस सवाल पर उन्होनें कहा कि बेगूसराय की जनता ने 4 लाख वोट से कन्हैया कुमार को चुनाव में हराया था, दिल्ली की जनता 5 लाख वोट से उसे हराने का काम करेगी. पहले चरण के चुनाव में जनता ने जमकर एनडीए का समर्थन किया है.
तेजस्वी से नहीं संभल रहा गठबंधन- मनोज तिवारी: बीजेपी सांसद ने तेजस्वी यादव के जीत के दावे को गलत बताते हुए कहा कि 'लोकसभा चुनाव में तेजस्वी यादव भाजपा को क्या हराएंगे ? उन्होंने तो कई पार्टियों के साथ गठबंधन किया, लेकिन बिहार में उसका क्या हाल है, यह जनता देख रही है. उनसे अपना गठबंधन नहीं संभल रहा है और वह उल्टा एनडीए गठबंधन को हराने की बात कर रहे हैं.'
'घमंडिया वालों का मानसिक संतुलन खराब': उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में जो हाल हुआ था, उससे भी बुरा हाल इस बार बिहार में इस घमंडिया गठबंधन का होने वाला है. घमंडिया गठबंधन के लोगों का मानसिक संतुलन खराब हो गया है. यही कारण है कि वह कुछ से कुछ बयान दे रहे हैं.
पवन सिंह से बात करेंगे मनोज तिवारी: जब मनोज तिवारी से पवन सिंह द्वारा काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम पवन सिंह से बात करेंगे वह अच्छे आदमी है. वह मेरा छोटा भाई है, उसे समझाएंगे और उससे बात करने के बाद सब कुछ साफ होगा. बात दें कि मनोज तिवारी आज भागलपुर और अररिया में चुनाव प्रचार-प्रसार करने को लेकर बिहार आए हैं.
"कांग्रेस ने देश के सभी समाज के लोगों की संपत्ति की बात है, जिसका मतलब साफ है कि लोगों के घर में रखा सोना-चांदी जेवर का भी वह हिसाब करेंगे. देश की जनता पहले ही उन्हें रिजेक्ट कर चुकी है. जिस तरह का बयान कांग्रेस के नेता आम जनता को लेकर दे रहे हैं. निश्चित तौर पर जनता उन्हें स्वीकार नहीं कर सकती है."- मनोज तिवारी, बीजेपी सांसद
ये भी पढ़ें: