जयपुर. लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान भले ही नहीं हुआ हो, लेकिन देश में भाजपा कांग्रेस से दो कदम आगे चल रही है. एक तरफ जहां कांग्रेस ने अभी तक टिकटों के वितरण को लेकर कोई बड़ी बैठक आयोजित नहीं की है, वहीं भाजपा टिकट वितरण की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुट गई है. दिल्ली में बुधवार को कोर ग्रुप की बैठक के बाद गुरुवार को केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक के बाद यह माना जा रहा है कि मार्च के पहले सप्ताह में उम्मीदवारों की पहली सूची भाजपा जारी कर सकती है. बताया यह भी जा रहा है कि भाजपा की पहली सूची में राजस्थान के करीब एक दर्जन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द हो सकती है.
केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक आज : बता दें कि लोकसभा उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक गुर्वार को दिल्ली में होगी. राजस्थान के लिहाज से भी यह बैठक खास महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद में जो पहली उम्मीदवारों की सूची जारी होगी. उसमें राजस्थान के करीब एक दर्जन नाम को शामिल किया जा सकता है. खास बात यह है कि इस पहली सूची में कुछ नए चेहरों पर पार्टी दांव खेल सकती है. वहीं, कुछ पुराने सांसदों पर फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें उम्मीदवार घोषित कर सकती है.
पढ़ें : लोकसभा चुनाव : राजस्थान में युवा चौपाल कार्यक्रम के जरिए 11 लाख युवाओं को जोड़ेगा भाजपा युवा मोर्चा
सूत्रों की मानें तो 25 लोकसभा सीटों में से 15 के करीब लोकसभा सीटों पर पार्टी नए चेहरों पर दांव खेल सकती है. विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 6 सांसदों सहित 15 से अधिक सीटों पर नए चेहरे की संभावनाओं की अटकलें लगाई जा रही हैं. 6 सीटें तो वे हैं, जहां के सांसदों को भाजपा ने विधानसभा चुनाव में उतारा था. इनमें से दीया कुमारी, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और बालकनाथ विधायक बन चुके हैं. इसके अलावा देवजी पटेल, भगीरथ चौधरी और नरेंद्र कुमार खीचड़ को हार का सामना करना पड़ा था.
कोर ग्रुप की बैठक में बनी सहमति : बता दें कि राजस्थान में लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर प्रदेश को और ग्रुप की तरफ से बनाए गए तीन-तीन नाम के पैनल पर दिल्ली में कोर ग्रुप की बैठक में मंथन बुधवार को हुआ. बताया जा रहा है कि सभी 25 सीटों को लेकर बने इस पैनल पर बारीकी से मंथन हुआ है. करीब एक दर्जन सीटों पर सिंगल नाम पर सहमति बन गई है. दरअसल, दिल्ली में हुई कोर ग्रुप की बैठक से पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास जयपुर में प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी की अहम बैठक हुई थी, जिसमें तीन-तीन नामों का पैनल तैयार कर लिया गया है. बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सह प्रभारी विजया राहटकर, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने इन नामों को लेकर मंथन कर आम सहमति बनाई थी.