ETV Bharat / state

मतगणना को लेकर भाजपा का एक्शन प्लान, सभी जिलाध्यक्षों, प्रत्याशियों और संयोजकों को भेजेगी प्रपत्र - Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर भाजपा ने तैयारियों तेज कर दी है. इसको लेकर रविवार को लेकर भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने पार्टी मुख्यालय पर अहम बैठक ली. जिसमे तय किया कि मतगणना से जुड़ी जानकारी का प्रपत्र सभी जिलाध्यक्षों, प्रत्याशियों और संयोजकों को भेजा जाएगा.

मतगणना की तैयारी
मतगणना की तैयारी (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 27, 2024, 9:19 AM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. काउंटिंग की तैयारी को लेकर एक तरफ जहां निर्वाचन आयोग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है. वहीं ,दूसरी ओर बीजेपी ने भी मतगणना से जुड़ी अपनी तैयारी को तेज कर दिया है. चुनाव प्रबंधन समिति की लगातार बैठक हो रही है. इसी कड़ी में समिति ने तय किया है भाजपा विधि प्रकोष्ठ चुनावी मतगणना से जुड़ी विस्तृत जानकारी का एक प्रपत्र सभी जिलाध्यक्षों, लोकसभा प्रत्याशियों एंव लोकसभा संयोजकों को भेजेगा.

नियंत्रण कक्ष होगा स्थापित : भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक ओंकार सिंह लखावत ने बताया कि मतगणना ऐजेंटों की नियुक्ति सहित मतगणना प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों की ओर से की जाने वाली औपचारिकताओं को लेकर बैठकों के जरिये विचार विमर्श किया जा रहा है. 4 जून को किस तरह से कार्य किया जाए इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं. बैठक के दौरान यह निर्णय भी लिया गया कि विधि प्रकोष्ठ द्वारा चुनावी मतगणना से जुड़ी विस्तृत जानकारी का एक प्रपत्र सभी जिलाध्यक्षों, लोकसभा प्रत्याशियों एंव लोकसभा संयोजकों को भेजा जाएगा.

पढ़ें: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज पंजाब के दौरे पर, भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे प्रचार

लखावत ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए जल्द ही एक वर्चुअल बैठक भी आयोजित की जायेगी और प्रदेश स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया जाएगा. बैठक में प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सौरभ सारस्वत, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, चुनाव प्रबंधन समिति सदस्य राजेन्द्र सिंह शेखावत, योगेन्द्र सिंह तंवर, डॉ. अपूर्वा सिंह, चुनाव प्रबंधन समन्वयक नेमीचंद जैमन, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश सह-संयोजक अशोक सिंह शेखावत, कार्यालय मंत्री मुकेश पारीक, और ऐविएशन प्रदेश संयोजक हुसैन खान मौजूद रहें.

जयपुर. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. काउंटिंग की तैयारी को लेकर एक तरफ जहां निर्वाचन आयोग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है. वहीं ,दूसरी ओर बीजेपी ने भी मतगणना से जुड़ी अपनी तैयारी को तेज कर दिया है. चुनाव प्रबंधन समिति की लगातार बैठक हो रही है. इसी कड़ी में समिति ने तय किया है भाजपा विधि प्रकोष्ठ चुनावी मतगणना से जुड़ी विस्तृत जानकारी का एक प्रपत्र सभी जिलाध्यक्षों, लोकसभा प्रत्याशियों एंव लोकसभा संयोजकों को भेजेगा.

नियंत्रण कक्ष होगा स्थापित : भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक ओंकार सिंह लखावत ने बताया कि मतगणना ऐजेंटों की नियुक्ति सहित मतगणना प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों की ओर से की जाने वाली औपचारिकताओं को लेकर बैठकों के जरिये विचार विमर्श किया जा रहा है. 4 जून को किस तरह से कार्य किया जाए इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं. बैठक के दौरान यह निर्णय भी लिया गया कि विधि प्रकोष्ठ द्वारा चुनावी मतगणना से जुड़ी विस्तृत जानकारी का एक प्रपत्र सभी जिलाध्यक्षों, लोकसभा प्रत्याशियों एंव लोकसभा संयोजकों को भेजा जाएगा.

पढ़ें: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज पंजाब के दौरे पर, भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे प्रचार

लखावत ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए जल्द ही एक वर्चुअल बैठक भी आयोजित की जायेगी और प्रदेश स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया जाएगा. बैठक में प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सौरभ सारस्वत, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, चुनाव प्रबंधन समिति सदस्य राजेन्द्र सिंह शेखावत, योगेन्द्र सिंह तंवर, डॉ. अपूर्वा सिंह, चुनाव प्रबंधन समन्वयक नेमीचंद जैमन, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश सह-संयोजक अशोक सिंह शेखावत, कार्यालय मंत्री मुकेश पारीक, और ऐविएशन प्रदेश संयोजक हुसैन खान मौजूद रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.