बीकानेर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को बीकानेर के दौरे पर रहे . नोखा विधानसभा क्षेत्र के पांचू तहसील में भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में किसान सम्मेलन को सीएम भजनलाल ने संबोधित किया. बीकानेर के दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने देव दर्शन के तहत मुकाम में बिश्नोई समाज की तपोभूमि मुकाम में समाधि के दर्शन किए. इसके बाद देशनोक में करणी माता मंदिर में भी पूजा अर्चना की. किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को देश की जनता पूरा करने का मन बना चुकी है.
गिनाई सरकार की उपलब्धियां : प्रदेश में भाजपा सरकार के 100 दिन के कार्यकाल में हुए कामों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने उपलब्धियां गिनाई. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने पेपर लीक करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी का जिक्र किया. इसके साथ ही राजस्थान की महत्वपूर्ण जल परियोजना ERCP योजना को लेकर हुए काम का जिक्र करते हुए कहा कि इस परियोजना से राजस्थान में पेयजल की कमी काफी हद तक दूर होगी.
कांग्रेस पर कटाक्ष : मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार के 100 दिन का कार्यकाल ओर इसमें किए गए कार्य ही कांग्रेस के 5 साल के कार्यों पर भारी है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो पार्टी राजस्थान में 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े नहीं कर पाई वह भाजपा को हराने की बात करते हैं.
मोदी ने बढ़ाया देश का मन : मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का मान पूरे विश्व में बढ़ा है. उससे हर भारतीय के मन में आत्मविश्वास बढ़ा है. मोदी सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से आम जन को सीधा लाभ हुआ है.