ETV Bharat / state

बारां से बड़ी खबर : कांग्रेस नेत्री व पूर्व मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज, यह है पूरा मामला - Congress Leaders - CONGRESS LEADERS

Case Against Congress Leaders, राजस्थान के बारां से बड़ी खबर सामने आई है. कांग्रेस नेत्री व पूर्व मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इन पर गंभीर आरोप लगे हैं. यहां जानिए पूरा मामला...

Case Registered Against Congress Leaders
Case Registered Against Congress Leaders
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 5, 2024, 7:22 PM IST

बारां. राजस्थान में कांग्रेस नेत्री व पूर्व मंत्री के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसमें नाकोड़ा कॉलोनी में प्लानिंग के दौरान छोड़े गए पार्कों की जमीन को बेचने का आरोप लगा है. एफआईआर में पूर्व सभापति व प्रॉपर्टी का काम करने वाले कांग्रेस नेता के नजदीकी को भी आरोपी बनाया गया है.

पुलिस द्वारा 2 अप्रैल को कोतवाली थाने में दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार कृष्णा कॉलोनी निवासी भाजपा के वार्ड पार्षद द्वारा कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसमें आरोपियों पर मिलीभगत कर पार्क ओसीएफ की जमीन का अवैध बेचान कर लाखों रुपए के घोटाले का आरोप लगाया गया है. एफआईआर में बताया गया है कि कांग्रेस नेता व इनके डमी व्यक्तियों की साझेदारी में काटी गई नाकोड़ा कॉलोनी में अधिकतर पार्क ओसीएफ पीयू की जमीनों को नियम विरुद्ध मोटी रकम लेकर कांग्रेस नेता और उनके पार्टनरों ने बेच दिया.

पढ़ें : गहलोत सरकार में मंत्री रहे प्रमोद भाया के खिलाफ एक और मामला दर्ज, धोखाधड़ी का लगा है आरोप

पड़ें : हाईकोर्ट ने पूर्व मंत्री भाया से जुडे़ मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट की तलब - Rajasthan High Court

खरीदारों को अंधेरे में रखकर सरकारी व जन उपयोगी जमीनें बेंची गई हैं जो की कॉलोनी में रह रहे लोगों के उपयोग हेतु थीं. राजस्थान हाईकोर्ट व राज्य सरकार द्वारा ऐसे बेचान व नियमन पर सख्ती से रोक लगाई हुई है. ऐसी ओसीएफ की भूमि सिर्फ आमजन के उपयोग की होती है. इस तरह का बेचान जनता के हितों पर कुठाराघाट है. कोतवाली थाना अधिकारी रामबिलास मीणा ने बताया कि प्रकरण संख्या 272/2024 कोतवाली बारां में दर्ज है, जिसमें आरोपियों पर ओसीएफ पार्क की जमीन बेचने का आरोप है. मामले में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

बारां. राजस्थान में कांग्रेस नेत्री व पूर्व मंत्री के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसमें नाकोड़ा कॉलोनी में प्लानिंग के दौरान छोड़े गए पार्कों की जमीन को बेचने का आरोप लगा है. एफआईआर में पूर्व सभापति व प्रॉपर्टी का काम करने वाले कांग्रेस नेता के नजदीकी को भी आरोपी बनाया गया है.

पुलिस द्वारा 2 अप्रैल को कोतवाली थाने में दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार कृष्णा कॉलोनी निवासी भाजपा के वार्ड पार्षद द्वारा कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसमें आरोपियों पर मिलीभगत कर पार्क ओसीएफ की जमीन का अवैध बेचान कर लाखों रुपए के घोटाले का आरोप लगाया गया है. एफआईआर में बताया गया है कि कांग्रेस नेता व इनके डमी व्यक्तियों की साझेदारी में काटी गई नाकोड़ा कॉलोनी में अधिकतर पार्क ओसीएफ पीयू की जमीनों को नियम विरुद्ध मोटी रकम लेकर कांग्रेस नेता और उनके पार्टनरों ने बेच दिया.

पढ़ें : गहलोत सरकार में मंत्री रहे प्रमोद भाया के खिलाफ एक और मामला दर्ज, धोखाधड़ी का लगा है आरोप

पड़ें : हाईकोर्ट ने पूर्व मंत्री भाया से जुडे़ मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट की तलब - Rajasthan High Court

खरीदारों को अंधेरे में रखकर सरकारी व जन उपयोगी जमीनें बेंची गई हैं जो की कॉलोनी में रह रहे लोगों के उपयोग हेतु थीं. राजस्थान हाईकोर्ट व राज्य सरकार द्वारा ऐसे बेचान व नियमन पर सख्ती से रोक लगाई हुई है. ऐसी ओसीएफ की भूमि सिर्फ आमजन के उपयोग की होती है. इस तरह का बेचान जनता के हितों पर कुठाराघाट है. कोतवाली थाना अधिकारी रामबिलास मीणा ने बताया कि प्रकरण संख्या 272/2024 कोतवाली बारां में दर्ज है, जिसमें आरोपियों पर ओसीएफ पार्क की जमीन बेचने का आरोप है. मामले में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.