ETV Bharat / state

Anurag Thakur Exclusive: "राहुल गांधी को सीरियस लेने की जरूरत नहीं, BJP हिमाचल में लगाएगी चौका और देश में 400 पार"

Anurag Thakur Exclusive in Mandi: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को हमीरपुर संसदीय सीट से पांचवीं बार भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है. लोकसभा टिकट मिलते ही अनुराग ठाकुर प्रचार प्रसार में जुट गए हैं. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि इस बार भी हिमाचल में भाजपा चौका लगाएगी.

Anurag Thakur Exclusive
Anurag Thakur Exclusive
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 2:16 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 2:39 PM IST

ईटीवी भारत के साथ अनुराग ठाकुर की खास बातचीत

मंडी: हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर संसदीय सीट से भाजपा ने एक बार फिर अनुराग ठाकुर को टिकट दी है. टिकट मिलते ही अनुराग ठाकुर ने एक्शन मोड में आ गए हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. वीरवार को उन्होंने कांगड़ा और मंडी जिले के धर्मपुर क्षेत्र का दौरा किया.

'हिमाचल में चारों सीटें जीतेगी BJP'

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाने पर पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय और प्रदेश के नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा चारों लोकसभा चुनाव जीतेगी और केंद्र में 400 का आंकड़ा पार करते हुए नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे.

राहुल गांधी पर कसा तंज

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस की देशभर में दी जा रही गारंटियों पर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की नारी न्याय गारंटी स्कीम पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा अन्याय करने वाली पार्टी न्याय कैसे कर सकती है.

'आपने राहुल गांधी को कब से सीरियस लेना शुरू कर दिया है. जब देश ही उनको लेकर गंभीर नहीं है. जिनके परिवार और पार्टी ने 60 साल देश में राज किया. उसके बावजूद देश की आधी आबादी के बैंक खाते नहीं थे, घरों में शौचालय नहीं थे, करोड़ों लोग झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे थे. जिन्होंने सिर्फ अन्याय किया है, उनसे न्याय की उम्मीद कैसे की जा सकती है. कांग्रेस ने गरीब को अति गरीब बनाया. भाजपा ने गरीब को गरीबी रेखा से बाहर निकाला. कांग्रेस ने देश की पाई-पाई लूटी. पीएम मोदी ने पाई-पाई बचाई भी और गरीब की भलाई के लिए लगाई भी.' - अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री एवं उम्मीदवार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र

सुक्खू सरकार को लिया आड़े हाथों

अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लगातार 4 बार जीत हासिल की है. 2008 में अनुराग ठाकुर उपचुनाव में जीत के बाद संसद पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने 2009, 2014 और 2019 में भी हमीरपुर से ही लोकसभा चुनाव जीता. अब पांचवीं बार अनुराग ठाकुर हमीरपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. धर्मपुर दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. सुक्खू सरकार ने प्रदेश में जारी सियासी हलचल का ठीकरा भाजपा पर फोड़ा है. जिस पर अनुराग ठाकुर ने तंज कसा.

'करे कोई और भरे कोई. ये कांग्रेस के कारनामे हैं, जो बड़े-बड़े वादे करके झूठ बोलकर सत्ता में आए थे.15 महीनों से जनता गारंटियां पूरा होने का इंतजार कर रही है. महिलाओं को अब तक 1500 रुपये प्रतिमाह नहीं मिले हैं. अब तक 1-1 महिला का 21 हजार का नुकसान हो गया है. 5 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी, 2 रुपये किलो गोबर, 100 रुपये लीटर दूध खरीदने की बात कही थी, 600 करोड़ रुपए स्टार्टअप फंड देने की बात कही थी, लेकिन एक भी गारंटी पूरी नहीं की है. इनकी गांरटी फेल हो गई, सरकार फेल हो गई. जब विधायकों ने इस पर सवाल पूछे तो ये जवाब नहीं दे पाए, इसलिए विधायक छोड़ कर चले गए. कांग्रेस के पास 43 विधायक थे और भाजपा के पास 25 थे. फिर भी भाजपा चुनाव जीत गई और कांग्रेस हार गई.' - अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री एवं उम्मीदवार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र

वहीं, अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार जहां-जहां जमीन देगी, वहां-वहां स्टेडियम बनेंगे. उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से जुड़ने के बाद धर्मपुर का विकास हुआ है. यहां के लोगों में काफी उत्साह है और सब चाहते हैं कि फिर से मोदी सरकार बने.

ये भी पढे़ं: Anurag Singh Thakur Profile: अनुराग सिंह ठाकुर जिनके पिता रह चुके हैं हिमाचल के 2 बार CM

ईटीवी भारत के साथ अनुराग ठाकुर की खास बातचीत

मंडी: हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर संसदीय सीट से भाजपा ने एक बार फिर अनुराग ठाकुर को टिकट दी है. टिकट मिलते ही अनुराग ठाकुर ने एक्शन मोड में आ गए हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. वीरवार को उन्होंने कांगड़ा और मंडी जिले के धर्मपुर क्षेत्र का दौरा किया.

'हिमाचल में चारों सीटें जीतेगी BJP'

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाने पर पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय और प्रदेश के नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा चारों लोकसभा चुनाव जीतेगी और केंद्र में 400 का आंकड़ा पार करते हुए नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे.

राहुल गांधी पर कसा तंज

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस की देशभर में दी जा रही गारंटियों पर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की नारी न्याय गारंटी स्कीम पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा अन्याय करने वाली पार्टी न्याय कैसे कर सकती है.

'आपने राहुल गांधी को कब से सीरियस लेना शुरू कर दिया है. जब देश ही उनको लेकर गंभीर नहीं है. जिनके परिवार और पार्टी ने 60 साल देश में राज किया. उसके बावजूद देश की आधी आबादी के बैंक खाते नहीं थे, घरों में शौचालय नहीं थे, करोड़ों लोग झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे थे. जिन्होंने सिर्फ अन्याय किया है, उनसे न्याय की उम्मीद कैसे की जा सकती है. कांग्रेस ने गरीब को अति गरीब बनाया. भाजपा ने गरीब को गरीबी रेखा से बाहर निकाला. कांग्रेस ने देश की पाई-पाई लूटी. पीएम मोदी ने पाई-पाई बचाई भी और गरीब की भलाई के लिए लगाई भी.' - अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री एवं उम्मीदवार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र

सुक्खू सरकार को लिया आड़े हाथों

अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लगातार 4 बार जीत हासिल की है. 2008 में अनुराग ठाकुर उपचुनाव में जीत के बाद संसद पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने 2009, 2014 और 2019 में भी हमीरपुर से ही लोकसभा चुनाव जीता. अब पांचवीं बार अनुराग ठाकुर हमीरपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. धर्मपुर दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. सुक्खू सरकार ने प्रदेश में जारी सियासी हलचल का ठीकरा भाजपा पर फोड़ा है. जिस पर अनुराग ठाकुर ने तंज कसा.

'करे कोई और भरे कोई. ये कांग्रेस के कारनामे हैं, जो बड़े-बड़े वादे करके झूठ बोलकर सत्ता में आए थे.15 महीनों से जनता गारंटियां पूरा होने का इंतजार कर रही है. महिलाओं को अब तक 1500 रुपये प्रतिमाह नहीं मिले हैं. अब तक 1-1 महिला का 21 हजार का नुकसान हो गया है. 5 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी, 2 रुपये किलो गोबर, 100 रुपये लीटर दूध खरीदने की बात कही थी, 600 करोड़ रुपए स्टार्टअप फंड देने की बात कही थी, लेकिन एक भी गारंटी पूरी नहीं की है. इनकी गांरटी फेल हो गई, सरकार फेल हो गई. जब विधायकों ने इस पर सवाल पूछे तो ये जवाब नहीं दे पाए, इसलिए विधायक छोड़ कर चले गए. कांग्रेस के पास 43 विधायक थे और भाजपा के पास 25 थे. फिर भी भाजपा चुनाव जीत गई और कांग्रेस हार गई.' - अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री एवं उम्मीदवार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र

वहीं, अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार जहां-जहां जमीन देगी, वहां-वहां स्टेडियम बनेंगे. उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से जुड़ने के बाद धर्मपुर का विकास हुआ है. यहां के लोगों में काफी उत्साह है और सब चाहते हैं कि फिर से मोदी सरकार बने.

ये भी पढे़ं: Anurag Singh Thakur Profile: अनुराग सिंह ठाकुर जिनके पिता रह चुके हैं हिमाचल के 2 बार CM

Last Updated : Mar 15, 2024, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.