ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू ने ओक ओवर में परिवार संग मनाई लोहड़ी, लोगों को बांटीं मूंगफली और रेवड़ियां, प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं - SHIMLA LOHRI CELEBRATION

शिमला में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने सरकारी आवास पर लोहड़ी मनाई. इस मौके पर सीएम ने प्रदेशवासियों को शुभकामनायें दी.

सीएम सुक्खू ने ओक ओवर में परिवार संग मनाई लोहड़ी
सीएम सुक्खू ने ओक ओवर में परिवार संग मनाई लोहड़ी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 8:37 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी पत्नी विधायक कमलेश ठाकुर ने आज शाम ओक ओवर में शिमला के लोगों के साथ लोहड़ी मनाई. इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोग ओक ओवर पहुंचे. मुख्यमंत्री सुक्खू ने लोगों को लोहड़ी पर्व की बधाई दी. साथ ही मुख्यमंत्री ने लोहड़ी पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोगों को गच्चक, रेवड़ी और गुड़ भी भेंट किया.

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने सुंदर मुंदरिये होए तेरा कौन बेचारा हो... गाना गाकर लोहड़ी मनाई. शाम के समय अलाव जलाकर मूंगफली और रेवड़ियां बांटी गई. बच्चों की टोलियों ने भी जमकर मस्ती की. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं. जबकि सुबह से ही दोस्त रिश्तेदार एक दूसरे को गजक, मूंगफली और रेवड़ी बांटकर बधाइयां दे रहे हैं.

शिमला के लोअर बाजार, माल रोड, विकासनगर, न्यू शिमला, कसुम्पटी और संजौली में भी लोहड़ी धूमधाम से मनाई गई. गंज बाजार और लोअर बाजार समेत आसपास के इलाकों तथा होटलों में भी अलाव जलाए गए. बाहरी राज्यों से आए पंजाबी पर्यटकों ने अलाव के पास जाकर मस्ती की. वहीं ढोल की थाप पर पर्यटक जमकर थिरकते दिखे. इसके अलावा राधा कृष्ण गंज मंदिर, मिड बाजार शिव मंदिर और कालीबाड़ी मंदिर में भी दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा.

शिमला के बाजारों में लोहड़ी की खरीदारी करने पहुंचे लोगों का कहना है कि नए साल का पहला त्योहार सभी के लिए मंगलमय हो. लोगों ने रात को लोहड़ी का दहन किया. लोहड़ी के अगले दिन मकर संक्राति मनाया जाता है. इस दिन तीर्थ स्थलों में जाकर नदी, झील और जल स्रोतों पर स्नान किया जाता है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस त्योहार का सीधा संबंध सूर्य के मकर राशि में प्रवेश से होता है. सूर्य स्वयं आग एवं शक्ति के कारक हैं. इसलिए आग की पूजा की जाती है. किसान इसे रबी की फसल आने पर देवों को प्रसन्न करते हुए लोहड़ी त्योहार मनाते हैं.

मकर संक्रांति पर तत्तापानी में होगा शाही स्नान

ऐतिहासिक पर्यटक स्थल तत्तापानी में मकर संक्रांति को शाही स्नान होगा. इस दिन हजारों की तादाद में लोग गर्म पानी के चश्मों में डूबकी लगाने के लिए पहुंचते है.

ये भी पढ़ें: वर्ष 2025 की चुनौती, इस साल पहले के मुकाबले आधी रह जाएगी आरडीजी, ₹3257 करोड़ से कैसे मिलेगा हिमाचल के खजाने को सुख

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी पत्नी विधायक कमलेश ठाकुर ने आज शाम ओक ओवर में शिमला के लोगों के साथ लोहड़ी मनाई. इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोग ओक ओवर पहुंचे. मुख्यमंत्री सुक्खू ने लोगों को लोहड़ी पर्व की बधाई दी. साथ ही मुख्यमंत्री ने लोहड़ी पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोगों को गच्चक, रेवड़ी और गुड़ भी भेंट किया.

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने सुंदर मुंदरिये होए तेरा कौन बेचारा हो... गाना गाकर लोहड़ी मनाई. शाम के समय अलाव जलाकर मूंगफली और रेवड़ियां बांटी गई. बच्चों की टोलियों ने भी जमकर मस्ती की. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं. जबकि सुबह से ही दोस्त रिश्तेदार एक दूसरे को गजक, मूंगफली और रेवड़ी बांटकर बधाइयां दे रहे हैं.

शिमला के लोअर बाजार, माल रोड, विकासनगर, न्यू शिमला, कसुम्पटी और संजौली में भी लोहड़ी धूमधाम से मनाई गई. गंज बाजार और लोअर बाजार समेत आसपास के इलाकों तथा होटलों में भी अलाव जलाए गए. बाहरी राज्यों से आए पंजाबी पर्यटकों ने अलाव के पास जाकर मस्ती की. वहीं ढोल की थाप पर पर्यटक जमकर थिरकते दिखे. इसके अलावा राधा कृष्ण गंज मंदिर, मिड बाजार शिव मंदिर और कालीबाड़ी मंदिर में भी दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा.

शिमला के बाजारों में लोहड़ी की खरीदारी करने पहुंचे लोगों का कहना है कि नए साल का पहला त्योहार सभी के लिए मंगलमय हो. लोगों ने रात को लोहड़ी का दहन किया. लोहड़ी के अगले दिन मकर संक्राति मनाया जाता है. इस दिन तीर्थ स्थलों में जाकर नदी, झील और जल स्रोतों पर स्नान किया जाता है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस त्योहार का सीधा संबंध सूर्य के मकर राशि में प्रवेश से होता है. सूर्य स्वयं आग एवं शक्ति के कारक हैं. इसलिए आग की पूजा की जाती है. किसान इसे रबी की फसल आने पर देवों को प्रसन्न करते हुए लोहड़ी त्योहार मनाते हैं.

मकर संक्रांति पर तत्तापानी में होगा शाही स्नान

ऐतिहासिक पर्यटक स्थल तत्तापानी में मकर संक्रांति को शाही स्नान होगा. इस दिन हजारों की तादाद में लोग गर्म पानी के चश्मों में डूबकी लगाने के लिए पहुंचते है.

ये भी पढ़ें: वर्ष 2025 की चुनौती, इस साल पहले के मुकाबले आधी रह जाएगी आरडीजी, ₹3257 करोड़ से कैसे मिलेगा हिमाचल के खजाने को सुख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.