ETV Bharat / state

दिल्ली के संगम विहार में पाइपलाइन के अवैध कनेक्शन बांटने को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन - water crisis in delhi - WATER CRISIS IN DELHI

राजधानी दिल्ली में जहां लोग पानी के लिए परेशान है तो वहीं संगम विहार में लोग लाखों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर नारेबाजी की. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की.

delhi news
संगम विहार में पानी की संकट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 2, 2024, 5:32 PM IST

Updated : Jul 2, 2024, 7:22 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के संगम विहार में जहां लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं तो वहीं दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों द्वारा खुलेआम पाइपलाइन के अवैध कनेक्शन के चलते लाखों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है. इसी के विरोध में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. पानी के लिए परेशान लोग बार-बार इस कनेक्शन को बंद करने के लिए पुलिस प्रशासन पर दबाव डालते रहे, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.

लोगों का आरोप है कि इस क्षेत्र की आबादी 10 लाख से ज्यादा है और यहां के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. स्थानीय विधायक के शह पर आम आदमी पार्टी के पार्षद की मौजूदगी में जल बोर्ड के अधिकारियों द्वारा यहां पर अवैध कनेक्शन दी जा रही थी. जिसके कारण लाखों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है और भारी जल जमाव के चलते दूर-दूर तक जाम की स्थिति बन गई है.

स्थानीय लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो लोगों ने वहां पर आंदोलन शुरू कर दिया. इस मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारी पहुंचकर लोगों को उस जगह से हटाने की कोशिश की तो वहां पर मौजूद लोगों में पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ काफी देर तक नोक झोंक भी हुआ. भाजपा के वरिष्ठ नेता रंजीत सिंह का आरोप है कि यह तो खुलेआम दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की एक प्रकार से मनमानी के समान है. संगम विहार के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. पांच हजार से ज्यादा रुपये देकर टैंकर भरवा रहे हैं. लोग 200 रुपये में लोग पानी की गैलन भरवा रहे हैं. उसी जगह पर लाखों लीटर की पानी की बर्बादी सरकार के सिविक एजेंसियों की पोल खोलती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर विभिन्न स्थानों पर किया गया प्रदर्शन, लोगों ने लगाया आरोप

ये भी पढ़ें: बूंद बूंद पानी को तरस रही दिल्ली, बाल्टी बजाकर छतरपुर के लोगों ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के संगम विहार में जहां लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं तो वहीं दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों द्वारा खुलेआम पाइपलाइन के अवैध कनेक्शन के चलते लाखों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है. इसी के विरोध में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. पानी के लिए परेशान लोग बार-बार इस कनेक्शन को बंद करने के लिए पुलिस प्रशासन पर दबाव डालते रहे, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.

लोगों का आरोप है कि इस क्षेत्र की आबादी 10 लाख से ज्यादा है और यहां के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. स्थानीय विधायक के शह पर आम आदमी पार्टी के पार्षद की मौजूदगी में जल बोर्ड के अधिकारियों द्वारा यहां पर अवैध कनेक्शन दी जा रही थी. जिसके कारण लाखों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है और भारी जल जमाव के चलते दूर-दूर तक जाम की स्थिति बन गई है.

स्थानीय लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो लोगों ने वहां पर आंदोलन शुरू कर दिया. इस मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारी पहुंचकर लोगों को उस जगह से हटाने की कोशिश की तो वहां पर मौजूद लोगों में पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ काफी देर तक नोक झोंक भी हुआ. भाजपा के वरिष्ठ नेता रंजीत सिंह का आरोप है कि यह तो खुलेआम दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की एक प्रकार से मनमानी के समान है. संगम विहार के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. पांच हजार से ज्यादा रुपये देकर टैंकर भरवा रहे हैं. लोग 200 रुपये में लोग पानी की गैलन भरवा रहे हैं. उसी जगह पर लाखों लीटर की पानी की बर्बादी सरकार के सिविक एजेंसियों की पोल खोलती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर विभिन्न स्थानों पर किया गया प्रदर्शन, लोगों ने लगाया आरोप

ये भी पढ़ें: बूंद बूंद पानी को तरस रही दिल्ली, बाल्टी बजाकर छतरपुर के लोगों ने किया प्रदर्शन

Last Updated : Jul 2, 2024, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.