रांची: सदर थाना इलाके के बड़गाई चौक स्थित वी मार्ट मॉल में काम कर रहे रामवृत महतो नाम के एक शख्स की मौत हो गई. घटना को लेकर राम वृत महतो के पुत्र ने बताया कि उनके पिता वी मार्ट मॉल में गार्ड के रूप में काम करते थे. प्रतिदिन की तरह शनिवार के शाम को वह काम पर गए, लेकिन रात करीब 9 बजे अचानक उनके पिता की मौत हो गई. मॉल में काम करने के दौरान गिरने के बाद उन्हें आनन-फानन में रिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
अचानक मौत होने के कारण रामवृत महतो के परिजन और स्थानीय लोग साजिश का शक जता रहे हैं और पुलिस से जांच की मांग भी कर रहे हैं. साजिश की शक को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि जब मौत हुई तो उस समय कैमरा को बंद कर दिया गया था. ऐसे में काम के दौरान मौत होने की वजह से कंपनी को मुआवजा देना चाहिए. वहीं, कंपनी की तरफ से मैनेजर ने कहा कि सिक्योरिटी एजेंसी के द्वारा गार्ड को रखा गया था. इसलिए एजेंसी के पदाधिकारी को कल बुलाया गया है. समाज और प्रशासन के द्वारा जो भी मुआवजे को लेकर फैसला लिया जाएगा वह एजेंसी के पदाधिकारी को बता दिया जाएगा.
वहीं, सदर थाना से पहुंचे सह प्रभारी निर्भय कुमार ने बताया कि घटना को लेकर लोगों ने जो भी मांग किया है उस पर दोनों पक्षों के लोगों से बात की जा रही है. आक्रोशित लोगों को समझा दिया गया है और जो लोग मुआवजे के लिए सड़क जाम करने की कोशिश कर रहे थे उन्हें भी हिदायत देकर सड़क जाम नहीं करने दिया गया. हालांकि आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए बड़गाईं चौक को जाम कर दिया था लेकिन स्थानीय लोग और पुलिस के समझाने के बाद जाम को तुरंत हटा लिया गया.
ये भी पढ़ें: गिरिडीह के उसरी वाटरफॉल में डूबे देवघर के दो छात्र, दोनों की गई जान
ये भी पढ़ें: झामुमो नेता के चाचा को ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस