सोलन: शनिवार को सब्जी मंडी सोलन में लोकल प्याज पंजाब के प्याज को पछाड़ रहा है. सब्जी मंडी सोलन में आज किसानों को लोकल प्याज के ₹25 प्रति किलो दाम मिले हैं. बता दें कि सब्जी मंडी सोलन में करसोग और सोलन के आसपास कुम्हारहट्टी क्षेत्र का लोकल प्याज आ रहा है. हालांकि पंजाब से भी प्याज की आपूर्ति मंडी में हो रही है, जिसके दाम किसानों को 24 रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं. ऐसे में लोकल प्याज के दाम पंजाब के प्याज के दाम से ज्यादा मिल रहे हैं.
टमाटर के नहीं मिल रहे उचित दाम
वहीं, दूसरी ओर सब्जी मंडी में किसानों को टमाटर के उचित दाम नहीं मिल पा रहे हैं. सब्जी मंडी सोलन में टमाटर का 25 किलो का क्रेट 200 से 250 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है. ऐसे में किसानों को चिंता सताने लगी है कि अगर इसी तरह लगातार टमाटर के दाम गिरते रहे तो, आने वाले दिनों में टमाटर के दाम किस तरह से मिलने वाले हैं. हालांकि एक सप्ताह बाद टमाटर का सीजन उफान पर आने वाला है, ऐसे में किसानों को दाम बढ़िया मिलने की भी उम्मीद है.
सीजन से पहले तैयार हुई टमाटर की फसल
बता दें कि प्रदेश में समय पर और ज्यादा बारिश न होने के कारण इस बार गर्मियों में टमाटर की फसल जल्दी तैयार हो चुकी है. जिस कारण अभी से ही मंडी में टमाटर पहुंचना शुरू हो गया है. ऐसे में किसानों को टमाटर के दाम फिलहाल 200 से 250 रुपए प्रति क्रेट ही मिल रहे हैं. वहीं, अगर बात की जाए किलो में तो किसानों को टमाटर के दाम 8 रुपए से लेकर 10 रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं.
लोकल प्याज की क्वालिटी पंजाब के प्याज से बेहतर
सब्जी मंडी सोलन में आढ़ती किशोर ठाकुर ने बताया कि सब्जी मंडी सोलन में इन दिनों लोकल प्याज की खेप पहुंच रही है. जो कि पंजाब के प्याज से एक दो रुपए अधिक दामों में बिक रहा है. लोकल प्याज की क्वालिटी बढ़िया होने की वजह से इसके दाम भी किसानों को बढ़िया मिल रहे हैं, लेकिन टमाटर के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि बारिश की कमी और ज्यादा गर्मी की वजह से इस बार टमाटर की फसल जल्दी तैयार हो चुकी है. सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में किसान टमाटर लेकर आ रहे हैं, लेकिन अभी तक किसानों को सिर्फ 200 से 250 रुपए प्रति क्रेट तक के दाम मिल रहे हैं.