ETV Bharat / state

पुलिस के साथ झड़प में घायल हुए छात्रों से मिलने पहुंचे लोबिन हेम्ब्रम, कहा- डीजीपी से की है निष्पक्ष जांच की मांग - Clash between police and students - CLASH BETWEEN POLICE AND STUDENTS

Lobin Hembrom met injured students. पाकुड़ में पुलिस से झड़प के दौरान घायल हुए छात्रों से पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि डीजीपी से इस मामले में जांच की मांग की गई है.

Lobin Hembrom met injured students
घायल छात्र से मिलते लोबिन हेंब्रम (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 28, 2024, 2:04 PM IST

पाकुड़ : पुलिस और आदिवासी छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम आदिवासी कल्याण छात्रावास पहुंचे और घायल छात्रों का हालचाल जाना. पूर्व विधायक ने छात्रों से बात की और घटना की निंदा की. साथ ही उन्होंने मामले में डीजीपी से निष्पक्ष जांच की मांग की.

घायल छात्रों से मिलने पहुंचे लोबिन हेम्ब्रम (ईटीवी भारत)

लोबिन हेंब्रम ने कहा कि झारखंड में आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बावजूद आज आदिवासियों की स्थिति काफी खराब है. आदिवासी छात्र को बिना किसी कारण के पीटा जा रहा है और उसे केस में फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डीजीपी से छात्रावास में छात्रों के साथ हुई मारपीट में शामिल दोषी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने को कहा गया है. झारखंड पुलिस से ऐसी उम्मीद नहीं थी कि वे छात्रों को मारपीट कर घायल कर दें और उल्टा उन पर ही केस भी कर दें. उन्होंने कहा कि हम फिलहाल विधायक नहीं हैं, लेकिन हम इन छात्रों के साथ जरूर हैं.

पूर्व विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं जिसमें अधिकतर लोग दूसरे राज्यों के हैं. यहां के लोगों के साथ धोखा किया जा रहा है. सदस्यता समाप्त करने के सवाल पर लोबिन हेंब्रम ने कहा कि उन्होंने इस मामले में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और उन्हें न्याय जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने दबाव में आकर हमारी सदस्यता नियम को कानून के विपरीत बनाया है.

पाकुड़ : पुलिस और आदिवासी छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम आदिवासी कल्याण छात्रावास पहुंचे और घायल छात्रों का हालचाल जाना. पूर्व विधायक ने छात्रों से बात की और घटना की निंदा की. साथ ही उन्होंने मामले में डीजीपी से निष्पक्ष जांच की मांग की.

घायल छात्रों से मिलने पहुंचे लोबिन हेम्ब्रम (ईटीवी भारत)

लोबिन हेंब्रम ने कहा कि झारखंड में आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बावजूद आज आदिवासियों की स्थिति काफी खराब है. आदिवासी छात्र को बिना किसी कारण के पीटा जा रहा है और उसे केस में फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डीजीपी से छात्रावास में छात्रों के साथ हुई मारपीट में शामिल दोषी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने को कहा गया है. झारखंड पुलिस से ऐसी उम्मीद नहीं थी कि वे छात्रों को मारपीट कर घायल कर दें और उल्टा उन पर ही केस भी कर दें. उन्होंने कहा कि हम फिलहाल विधायक नहीं हैं, लेकिन हम इन छात्रों के साथ जरूर हैं.

पूर्व विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं जिसमें अधिकतर लोग दूसरे राज्यों के हैं. यहां के लोगों के साथ धोखा किया जा रहा है. सदस्यता समाप्त करने के सवाल पर लोबिन हेंब्रम ने कहा कि उन्होंने इस मामले में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और उन्हें न्याय जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने दबाव में आकर हमारी सदस्यता नियम को कानून के विपरीत बनाया है.

यह भी पढ़ें:

पाकुड़ में आदिवासी हॉस्टल पर देर रात हमला, 12 छात्र जख्मी, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर लगाया तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप - Clash between police and students

पाकुड़ में पुलिस और छात्रों के बीच हिंसक झड़प की एसडीपीओ करेंगे जांच, दो एफआईआर दर्ज - Clash between police and students

पाकुड़ में आदिवासी छात्रों ने निकाली आक्रोश रैली, दोषियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग - Protest rally of tribal students

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.