चमोली: जोशीमठ नगर के ठीक नीचे हेलंग मारवाड़ी बाईपास पर चट्टान टूटने की घटना सामने आई है. घटना बुधवार दोपहर करीब 1 बजे की है. सड़क मार्ग पर बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से एक लोडर चट्टान की चपेट में आ गया. जिससे लोडर क्षतिग्रस्त हो गया है. गनीमत रही है लोडर में कोई नहीं था, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि, चट्टान टूटने से काम कर रहे मजदूरों में अफरा तफरी मची रही.
गौर है कि हेलंग मारवाड़ी बाईपास सड़क निर्माण का कार्य पिछले कई सालों से चल रहा है. बदरीनाथ, हेमकुंड और जोशीमठ के दूरस्थ गांव को जाने के लिए इस बाईपास का निर्माण किया जा रहा है. इस सड़क से यात्रियों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. हालांकि, जोशीमठ नगर के ग्रामीण इस बाईपास सड़क का विरोध कर चुके हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बाईपास सड़क का निर्माण होने से जोशीमठ के स्थानीय लोगों के रोजगार पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा.
पिछले साल जोशीमठ में भू-धंसाव होने से पूर्व भी वैज्ञानिकों ने भी आशंका जताई थी कि धरातल पर निर्माण कार्य कम से कम हो जिससे कि जोशीमठ के अस्तित्व बचाया जा सके. वैज्ञानिकों ने पूर्व में ही जोशीमठ के अस्तित्व को लेकर पहले ही चिंता जाहिर की थी. निर्माण कार्यों को लेकर भी सरकार ने जोशीमठ में रोक लगाने की बात कही थी. लेकिन जिस तरीके से हेलंग मारवाड़ी बाईपास का निर्माण कार्य गतिमान है. बड़ी-बड़ी चट्टानें टूटकर हेलंग मारवाड़ी बाईपास पर गिर रही हैं. सड़क निर्माण कार्य में मशीनरी का उपयोग होने से चट्टान धीरे-धीरे हिलने लगी है. बरसात के समय भूस्खलन जैसे हालात यहां बन रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी सवारियों से भरी गाड़ी