गिरिडीहः प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का चयन करने के मामले में एक बड़ी चूक हुई है. यहां इस योजना के लाभुक को जीवित रहते ही मृत घोषित कर दिया गया है. यहा मामला महेशलुंडी पंचायत के महुआटांड - तीनकोनिया का है. भुक्तभोगी इसी तीनकोनिया के मो अजीज मियां ( पिता स्व मंडली मियां ) हैं.
दरअसल कुछ वर्ष पूर्व पीएम आवास योजना की सूची बनायी गई. इस बार पीएम आवास योजना की राशि केंद्र ने भेजी. लिस्ट भी जारी किया गया. लिस्ट जारी होने के बाद पंचायत सेवक ( पंचायत सचिव ) ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि के साथ मिलकर लिस्ट के मुताबिक वेरिफिकेशन करने का काम शुरू किया. यह देखा जाने लगा कि जिनका नाम है वे लाभ लेने के योग्य हैं या नहीं. पूरी तरह से निरीक्षण करने के बाद सूची तैयार की गई लेकिन सूची में अजीज को मृत दिखा दिया गया. अब अजीज परेशान हैं.
होगी पूरे मामले की जांच: बीडीओ
गिरिडीह सदर प्रखंड के बीडीओ गणेश रजक ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी. अब जानकारी मिली है तो पूरी जांच होगी, कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हरेक लाभुक को लाभ मिले. यही कारण है कि हरेक पंचायत के कार्यों पर वे खुद ही नजर रखते हैं.
ये भी पढ़ेंः
बीडीओ, दलित महिला, रिश्वत और प्रताड़ना! जानें, बाबूलाल मरांडी के गृह प्रखंड की ये दास्तां