ETV Bharat / state

सरकारी दस्तावेज में अल्लाह को प्यारे हुए अजीज, जानिए किसकी है गलती - LIVING BENEFICIARY DECLARED DEAD

Irregularities in selection of beneficiary. सरकारी योजनाओं के लाभुकों के चयन के बाद कई तरह की गड़बड़ी सामने आती रहती है. कहीं लाभुक के श्रेणी में त्रुटि तो कहीं जरूरतमंद ही इन योजनाओं से वंचित रह जा रहे हैं. गिरिडीह में तो एक अलग ही मामला सामने आया है.

living beneficiary of government scheme was declared dead In Giridih
लाभुक अजीज के साथ मुखिया और अन्य (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 30, 2024, 2:57 PM IST

Updated : Sep 30, 2024, 4:10 PM IST

गिरिडीहः प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का चयन करने के मामले में एक बड़ी चूक हुई है. यहां इस योजना के लाभुक को जीवित रहते ही मृत घोषित कर दिया गया है. यहा मामला महेशलुंडी पंचायत के महुआटांड - तीनकोनिया का है. भुक्तभोगी इसी तीनकोनिया के मो अजीज मियां ( पिता स्व मंडली मियां ) हैं.

दरअसल कुछ वर्ष पूर्व पीएम आवास योजना की सूची बनायी गई. इस बार पीएम आवास योजना की राशि केंद्र ने भेजी. लिस्ट भी जारी किया गया. लिस्ट जारी होने के बाद पंचायत सेवक ( पंचायत सचिव ) ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि के साथ मिलकर लिस्ट के मुताबिक वेरिफिकेशन करने का काम शुरू किया. यह देखा जाने लगा कि जिनका नाम है वे लाभ लेने के योग्य हैं या नहीं. पूरी तरह से निरीक्षण करने के बाद सूची तैयार की गई लेकिन सूची में अजीज को मृत दिखा दिया गया. अब अजीज परेशान हैं.

जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (ईटीवी भारत)
इधर मामले की सूचना मुखिया शिवनाथ साव को मिली. मुखिया पहुंचे, मुखिया के साथ स्थानीय वार्ड सदस्य और झामुमो नेता जगत पासवान के साथ सामाजिक कार्यों से जुड़े मो निजाम भी मौके पर पहुंचे. मुखिया ने अजीज के घर का जायजा लिया और कहा कि यह मानवीय भूल है. बताया कि इस मोहल्ले में एक और व्यक्ति मो अजीज के नाम के थे, जिनका निधन हो गया है. ऐसे में जांच के दौरान पंचायत सेवक से चूक हुई है. इस चूक को सुधारा जाएगा और जल्द से जल्द भुक्तभोगी को लाभ दिलावाया जाएगा. इधर पंचायत सेवक ने भी कहा कि चूक हुई है. कहा कि आगे से इस तरह की गड़बड़ी नहीं हो इसका ख्याल रखा जाएगा.
living beneficiary of government scheme was declared dead In Giridih
पीएम आवास योजना के लाभुक की लिस्ट (ईटीवी भारत)

होगी पूरे मामले की जांच: बीडीओ

गिरिडीह सदर प्रखंड के बीडीओ गणेश रजक ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी. अब जानकारी मिली है तो पूरी जांच होगी, कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हरेक लाभुक को लाभ मिले. यही कारण है कि हरेक पंचायत के कार्यों पर वे खुद ही नजर रखते हैं.

living beneficiary of government scheme was declared dead In Giridih
जीवित लाभुक अजीज (ईटीवी भारत)

ये भी पढ़ेंः

बीडीओ, दलित महिला, रिश्वत और प्रताड़ना! जानें, बाबूलाल मरांडी के गृह प्रखंड की ये दास्तां

सीएम ने लोगों को दी योजनाओं की सौगात, कहा- पारदेशीय छात्रवृत्ति के लाभुक छात्रों की संख्या में होगी वृद्धि - Overseas Scholarship

गिरिडीह के कैलूडीह मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, सीएम हेमंत भी हुए शामिल - Government at your doorstep

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार शिविर में पहुंच रहे लाभुक, डीसी ने दिए शिकायतों के शीघ्र समाधान के निर्देश - Apki yojana apki sarkar aapke dwar

गिरिडीहः प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का चयन करने के मामले में एक बड़ी चूक हुई है. यहां इस योजना के लाभुक को जीवित रहते ही मृत घोषित कर दिया गया है. यहा मामला महेशलुंडी पंचायत के महुआटांड - तीनकोनिया का है. भुक्तभोगी इसी तीनकोनिया के मो अजीज मियां ( पिता स्व मंडली मियां ) हैं.

दरअसल कुछ वर्ष पूर्व पीएम आवास योजना की सूची बनायी गई. इस बार पीएम आवास योजना की राशि केंद्र ने भेजी. लिस्ट भी जारी किया गया. लिस्ट जारी होने के बाद पंचायत सेवक ( पंचायत सचिव ) ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि के साथ मिलकर लिस्ट के मुताबिक वेरिफिकेशन करने का काम शुरू किया. यह देखा जाने लगा कि जिनका नाम है वे लाभ लेने के योग्य हैं या नहीं. पूरी तरह से निरीक्षण करने के बाद सूची तैयार की गई लेकिन सूची में अजीज को मृत दिखा दिया गया. अब अजीज परेशान हैं.

जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (ईटीवी भारत)
इधर मामले की सूचना मुखिया शिवनाथ साव को मिली. मुखिया पहुंचे, मुखिया के साथ स्थानीय वार्ड सदस्य और झामुमो नेता जगत पासवान के साथ सामाजिक कार्यों से जुड़े मो निजाम भी मौके पर पहुंचे. मुखिया ने अजीज के घर का जायजा लिया और कहा कि यह मानवीय भूल है. बताया कि इस मोहल्ले में एक और व्यक्ति मो अजीज के नाम के थे, जिनका निधन हो गया है. ऐसे में जांच के दौरान पंचायत सेवक से चूक हुई है. इस चूक को सुधारा जाएगा और जल्द से जल्द भुक्तभोगी को लाभ दिलावाया जाएगा. इधर पंचायत सेवक ने भी कहा कि चूक हुई है. कहा कि आगे से इस तरह की गड़बड़ी नहीं हो इसका ख्याल रखा जाएगा.
living beneficiary of government scheme was declared dead In Giridih
पीएम आवास योजना के लाभुक की लिस्ट (ईटीवी भारत)

होगी पूरे मामले की जांच: बीडीओ

गिरिडीह सदर प्रखंड के बीडीओ गणेश रजक ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी. अब जानकारी मिली है तो पूरी जांच होगी, कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हरेक लाभुक को लाभ मिले. यही कारण है कि हरेक पंचायत के कार्यों पर वे खुद ही नजर रखते हैं.

living beneficiary of government scheme was declared dead In Giridih
जीवित लाभुक अजीज (ईटीवी भारत)

ये भी पढ़ेंः

बीडीओ, दलित महिला, रिश्वत और प्रताड़ना! जानें, बाबूलाल मरांडी के गृह प्रखंड की ये दास्तां

सीएम ने लोगों को दी योजनाओं की सौगात, कहा- पारदेशीय छात्रवृत्ति के लाभुक छात्रों की संख्या में होगी वृद्धि - Overseas Scholarship

गिरिडीह के कैलूडीह मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, सीएम हेमंत भी हुए शामिल - Government at your doorstep

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार शिविर में पहुंच रहे लाभुक, डीसी ने दिए शिकायतों के शीघ्र समाधान के निर्देश - Apki yojana apki sarkar aapke dwar

Last Updated : Sep 30, 2024, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.