ETV Bharat / state

फूलों से सजा पंचकेदार गद्दी स्थल, प्राण प्रतिष्ठा का होगा LIVE टेलीकास्ट,अयोध्या पहुंचे अजेंद्र अजेय - Panch kedar Gaddi sites

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पंचकेदार गद्दी स्थलों में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है. पंचकेदार गद्दी स्थलों में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण होगा. जिसके आदेश मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने जारी कर दिये हैं. बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच गये हैं.

Etv Bharat
फूलों से सजा पंचकेदार गद्दी स्थल
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 21, 2024, 9:32 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 3:11 PM IST

रुद्रप्रयाग: 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह है. उससे पहले देशभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. उत्तराखंड में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह है. इसी कड़ी में बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति ने पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी सहित त्रियुगीनारायण मंदिर एवं कालीमठ मंदिर में भजन- कीर्तन का आयोजन किया. इस दौरान मंदिरों में विशेष पूजा- अर्चना, भजन-कीर्तन साज-सज्जा, लाइटिंग, स्वच्छता तथा जन जागरण अभियान चलाया गया.

22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी मंदिरों में सुंदर कांड पाठ आयोजित किया जायेगा. जिसके बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आज से ही सभी मंदिरों को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया है. रात के समय के लिए मंदिरों में बहुरंगी लाईट्स लगायी गयी हैं. इससे पहले वृहत्त स्वच्छता अभियान चलाया गया है. आज भजन कीर्तन में मंदिर समिति सदस्यों, कर्मचारियों तथा स्थानीय लोगों, महिलामंगल दल तथा विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की.

पढे़ं- दून में होगा दीपोत्सव, सवा लाख दीयों से जगमगाएगा परेड ग्राउंड, 2 फरवरी को अयोध्या जाएगी धामी कैबिनेट

बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर दीपोत्सव, भक्ति -भजन, जागरण कार्यक्रमों, स्वच्छता अभियान के लिए प्रदेशवासियों का आह्वान किया. जिस क्रम में बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय के निर्देश पर बीकेटीसी के सभी मंदिरों में विशेष पूजाओं, दीपोत्सव स्वच्छता अभियान चलाया. इसके साथ ही एलईडी के माध्यम से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सजीव प्रसारण करने के लिए मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने आदेश जारी किये हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय अयोध्या रवाना हो गये हैं.

रुद्रप्रयाग: 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह है. उससे पहले देशभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. उत्तराखंड में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह है. इसी कड़ी में बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति ने पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी सहित त्रियुगीनारायण मंदिर एवं कालीमठ मंदिर में भजन- कीर्तन का आयोजन किया. इस दौरान मंदिरों में विशेष पूजा- अर्चना, भजन-कीर्तन साज-सज्जा, लाइटिंग, स्वच्छता तथा जन जागरण अभियान चलाया गया.

22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी मंदिरों में सुंदर कांड पाठ आयोजित किया जायेगा. जिसके बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आज से ही सभी मंदिरों को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया है. रात के समय के लिए मंदिरों में बहुरंगी लाईट्स लगायी गयी हैं. इससे पहले वृहत्त स्वच्छता अभियान चलाया गया है. आज भजन कीर्तन में मंदिर समिति सदस्यों, कर्मचारियों तथा स्थानीय लोगों, महिलामंगल दल तथा विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की.

पढे़ं- दून में होगा दीपोत्सव, सवा लाख दीयों से जगमगाएगा परेड ग्राउंड, 2 फरवरी को अयोध्या जाएगी धामी कैबिनेट

बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर दीपोत्सव, भक्ति -भजन, जागरण कार्यक्रमों, स्वच्छता अभियान के लिए प्रदेशवासियों का आह्वान किया. जिस क्रम में बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय के निर्देश पर बीकेटीसी के सभी मंदिरों में विशेष पूजाओं, दीपोत्सव स्वच्छता अभियान चलाया. इसके साथ ही एलईडी के माध्यम से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सजीव प्रसारण करने के लिए मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने आदेश जारी किये हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय अयोध्या रवाना हो गये हैं.

Last Updated : Jan 22, 2024, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.