देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में सीएसबी (सिविल सर्विस बोर्ड) की बैठक आहूत हुई तो उत्तराखंड में आईएफएस अफसरों के बीच बैठक में हुए गोपनीय निर्णय को जानने की उत्सुकता भी बढ़ गई है. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक में आईएफएस अधिकारियों के तबादले से जुड़ी एक लंबी सूची पर चर्चा के बाद मोहर लगा दी गई. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता और आगामी छुट्टियों को देखते हुए तबादला सूची जल्द जारी करने की कोशिश की जा रही है. खबर है कि शासन स्तर पर इससे जुड़े मिनट्स भी तैयार किए जा चुके हैं. अब बाकी औपचारिकताओं को भी जल्द पूरा करने की कोशिश हो रही है.
सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक होने के साथ ही प्रदेश भर के इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारियों में भी बेहद गोपनीय रखी गई है. इस सूची को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है. गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक के अधिकारी तबादला सूची में आने वाले नाम को जानने की जुगत में जुटे दिखाई दिए.
ईटीवी भारत के पास मौजूद एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक में हाल ही में डीएफओ से कंजरवेटर फॉरेस्ट स्तर पर प्रमोशन पाने वाले अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव हो रहा है. इसके अलावा राज्यभर में करीब 7 से 8 डीएफओ भी बदले जा रहे हैं. इतना ही नहीं, मुख्यालय स्तर पर भी प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट स्तर के अधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिलने जा रही है.
सूत्रों के अनुसार, देहरादून डीएफओ को प्रमोशन के बाद सीएफ यमुना वृत का पद मिलने जा रहा है. जबकि यमुना में तैनात सीएफ स्तर के अधिकारी को कुमाऊं में जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चा है. इस दौरान सीएफ शिवालिक को सरकार ने फिलहाल यहीं बने रहने का मौका दिया है. डीएफओ देहरादून के खाली हो रहे पद पर वैसे तो दो नामों की चर्चा है. लेकिन खबर है कि इसमें पड़ोसी जिले के डीएफओ को तैनाती मिल सकती है. उधर उत्तरकाशी में गोविंद पशु विहार में तैनात आईएफएस अधिकारी को हटाया जा रहा है. हालांकि उत्तरकाशी जिले के दो अफसर बदले जा सकते हैं.
आईएफएस अधिकारियों की जो सूची जारी हो रही है, उसमें अधिकतर अधिकारी गढ़वाल मंडल में बदले जा रहे हैं. उधर राज्य प्रतिनियुक्ति में तैनात आईएफएस अधिकारी को वापस विभाग में जिम्मेदारी दिए जाने की भी चर्चा है. जबकि प्रमोशन पाने वाले आईएफएस अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर वन विकास निगम में भेजे जा सकते हैं. कुल मिलाकर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले एक लंबी स्थानांतरण सूची जारी हो रही है. उम्मीद है कि आने वाले 1-2 दिन में औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सूची को जारी कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः अगले हफ्ते तय होगी IFS अफसरों की नई जिम्मेदारी! सूची पर अंतिम मुहर लगना बाकी