ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, 28 सब इंस्पेक्टर इधर से उधर, देखें लिस्ट - POLICE SUB INSPECTOR TRANSFER

उधम सिंह नगर एसएसपी ने 40 दिन के भीतर फिर से पुलिस कर्मियों के तबादलों से जुड़ी सूची जारी की है.

Police sub Inspector Transfer
उधम सिंह नगर में कई उपनिरीक्षकों का तबादला (ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 9, 2024, 3:21 PM IST

Updated : Nov 9, 2024, 5:32 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले में पुलिस अधिकारियों के बंपर तबादले किए गए हैं. एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलभट्टा थाना एसओ, चौकी इंचार्ज समेत 28 उप निरीक्षकों को इधर से उधर ट्रांसफर करते हुए सूची जारी कर दी है. सभी अधिकारियों को नई तैनाती में पदभार ग्रहण करते ही एसएसपी ऑफिस को सूचित करने के निर्देश दिए हैं.

एसएसपी उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने बड़ी संख्या में उप निरीक्षकों (सब इंस्पेक्टर) के ताबड़तोड़ तबादलों की सूची जारी कर दी है. इसके बाद से महकमे में हलचल तेज हो गई है. थानाध्यक्ष पुलभट्टा रवींद्र बिष्ट को प्रभारी एसओजी काशीपुर बनाया गया है. उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा को थाना अध्यक्ष पुलभट्टा बनाया गया है. इसी तरफ प्रह्लाद सिंह पुलिस लाइन से बाजपुर कोतवाली, गिरीश आर्या को काशीपुर कोतवाली, अनिल मेहता थाना पंतनगर, मनोज जोशी थाना नानकमत्ता, दीपक बिष्ट कोतवाली बाजपुर, दीपक बहुगुणा कोतवाली रुद्रपुर की जिम्मेदारी दी गई है.

Police sub Inspector Transfer
28 सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर (PHOTO- SSP OFFICE Udhamsingh Nagar)

इसके अलावा विक्रम धामी थाना ट्रांजिट कैंप से एसएसआई थाना सितारगंज, नवीन बुधनी प्रभारी चौकी रम्पुरा से एसएसआई रुद्रपुर, जावेद मालिक को कोतवाली जसपुर से एसएसआई जसपुर, चौकी प्रभारी लालपुर भूपेंद्र रसवाल को खटीमा कोतवाली, सुरेंद्र रिंगवाल एसओजी रुद्रपुर से प्रभारी चौकी लालपुर किच्छा, सौरभ भारती कोतवाली जसपुर से प्रभारी चौकी प्रतापपुर काशीपुर, चौकी इंचार्ज प्रतापपुर नीमा बोहरा को कोतवाली काशीपुर, अशोक कांडपाल को थाना नानकमत्ता से प्रभारी चौकी बरहनी बाजपुर और जीवन सिंह अधिकारी पुलिस लाइन से रुद्रपुर कोतवाली में तैनाती दी गई है.

Police sub Inspector Transfer
उधम सिंह नगर में कई उपनिरीक्षकों का तबादला (PHOTO- SSP OFFICE Udhamsingh Nagar)

वहीं, नरेश मेहरा को पुलिस लाइन से रुद्रपुर से प्रभारी चौकी बेरिया दौलत केलाखेड़ा, मनोज धौनी प्रभारी चौकी सूर्या थाना कुंडा को थाना ट्रांजिट कैंप अरविंद बहुगुणा चौकी प्रभारी आवास विकास थाना ट्रांजिट कैंप से प्रभारी चौकी सूर्या थाना कुंडा, सुनील सूतेड़ी रुद्रपुर कोतवाली से प्रभारी चौकी टांडा उज्जैन काशीपुर, गणेश भट्ट थाना ट्रांजिट कैंप से प्रभारी चौकी रमपुरा, प्रकाश चंद्र आर्य प्रभारी चौकी एसओजी काशीपुर से प्रभारी चौकी आवास विकास थाना ट्रांजिट कैंप भेजा गया है.

उधर प्रियांशु जोशी को प्रभारी चौकी चकरपुर कोतवाली खटीमा से कोतवाली रुद्रपुर, विकास कुमार को कोतवाली रुद्रपुर से प्रभारी चौकी चकरपुर खटीमा, दीवान सिंह प्रभारी चौकी दरुऊं किच्छा से एसओजी रुद्रपुर, ललित बिष्ट चौकी इंचार्ज सत्रह मिल खटीमा से कोतवाली रुद्रपुर तबादला किया गया है.

गौर है कि 6 अक्टूबर को भी जिले के 6 इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया था.

ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में पुलिस इंस्पेक्टरों के बंपर तबादले, यहां देखें लिस्ट

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले में पुलिस अधिकारियों के बंपर तबादले किए गए हैं. एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलभट्टा थाना एसओ, चौकी इंचार्ज समेत 28 उप निरीक्षकों को इधर से उधर ट्रांसफर करते हुए सूची जारी कर दी है. सभी अधिकारियों को नई तैनाती में पदभार ग्रहण करते ही एसएसपी ऑफिस को सूचित करने के निर्देश दिए हैं.

एसएसपी उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने बड़ी संख्या में उप निरीक्षकों (सब इंस्पेक्टर) के ताबड़तोड़ तबादलों की सूची जारी कर दी है. इसके बाद से महकमे में हलचल तेज हो गई है. थानाध्यक्ष पुलभट्टा रवींद्र बिष्ट को प्रभारी एसओजी काशीपुर बनाया गया है. उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा को थाना अध्यक्ष पुलभट्टा बनाया गया है. इसी तरफ प्रह्लाद सिंह पुलिस लाइन से बाजपुर कोतवाली, गिरीश आर्या को काशीपुर कोतवाली, अनिल मेहता थाना पंतनगर, मनोज जोशी थाना नानकमत्ता, दीपक बिष्ट कोतवाली बाजपुर, दीपक बहुगुणा कोतवाली रुद्रपुर की जिम्मेदारी दी गई है.

Police sub Inspector Transfer
28 सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर (PHOTO- SSP OFFICE Udhamsingh Nagar)

इसके अलावा विक्रम धामी थाना ट्रांजिट कैंप से एसएसआई थाना सितारगंज, नवीन बुधनी प्रभारी चौकी रम्पुरा से एसएसआई रुद्रपुर, जावेद मालिक को कोतवाली जसपुर से एसएसआई जसपुर, चौकी प्रभारी लालपुर भूपेंद्र रसवाल को खटीमा कोतवाली, सुरेंद्र रिंगवाल एसओजी रुद्रपुर से प्रभारी चौकी लालपुर किच्छा, सौरभ भारती कोतवाली जसपुर से प्रभारी चौकी प्रतापपुर काशीपुर, चौकी इंचार्ज प्रतापपुर नीमा बोहरा को कोतवाली काशीपुर, अशोक कांडपाल को थाना नानकमत्ता से प्रभारी चौकी बरहनी बाजपुर और जीवन सिंह अधिकारी पुलिस लाइन से रुद्रपुर कोतवाली में तैनाती दी गई है.

Police sub Inspector Transfer
उधम सिंह नगर में कई उपनिरीक्षकों का तबादला (PHOTO- SSP OFFICE Udhamsingh Nagar)

वहीं, नरेश मेहरा को पुलिस लाइन से रुद्रपुर से प्रभारी चौकी बेरिया दौलत केलाखेड़ा, मनोज धौनी प्रभारी चौकी सूर्या थाना कुंडा को थाना ट्रांजिट कैंप अरविंद बहुगुणा चौकी प्रभारी आवास विकास थाना ट्रांजिट कैंप से प्रभारी चौकी सूर्या थाना कुंडा, सुनील सूतेड़ी रुद्रपुर कोतवाली से प्रभारी चौकी टांडा उज्जैन काशीपुर, गणेश भट्ट थाना ट्रांजिट कैंप से प्रभारी चौकी रमपुरा, प्रकाश चंद्र आर्य प्रभारी चौकी एसओजी काशीपुर से प्रभारी चौकी आवास विकास थाना ट्रांजिट कैंप भेजा गया है.

उधर प्रियांशु जोशी को प्रभारी चौकी चकरपुर कोतवाली खटीमा से कोतवाली रुद्रपुर, विकास कुमार को कोतवाली रुद्रपुर से प्रभारी चौकी चकरपुर खटीमा, दीवान सिंह प्रभारी चौकी दरुऊं किच्छा से एसओजी रुद्रपुर, ललित बिष्ट चौकी इंचार्ज सत्रह मिल खटीमा से कोतवाली रुद्रपुर तबादला किया गया है.

गौर है कि 6 अक्टूबर को भी जिले के 6 इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया था.

ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में पुलिस इंस्पेक्टरों के बंपर तबादले, यहां देखें लिस्ट

Last Updated : Nov 9, 2024, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.