ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के राज्यपालों की सूची, जानिए नए गवर्नर रमेन डेका का इतिहास - Governors of Chhattisgarh

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 31, 2024, 1:46 PM IST

List of Governors of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के नौवें राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई.इसके बाद प्रदेश के नए राज्यपाल रमेन डेका का भव्य स्वागत किया गया. रमेन डेका ने बुधवार को अपने पद की शपथ ली.रमेन डेका प्रदेश के 10वें राज्यपाल बने हैं.New Governor Ramen Deka political career

List of Governors of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के राज्यपालों की सूची (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर : छत्तीसगढ़ के 10 वें राज्यपाल रमेन डेका ने 31 जुलाई को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. रमेन डेका का जन्म 1 मार्च 1954 को असम के सुआलकुची, कामरूप (असम) में हुआ. पिता का नाम स्वर्गीय सुरेंद्र नाथ डेका और माता का नाम चंपाबती डेका था. उनके परिवार में धर्म पत्नी रानी डेका काकोटी एवं दो बच्चे हैं.रमेन डेका ने बीए की डिग्री दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र विषय में प्राग्ज्योतिष कॉलेज, गुवाहाटी विश्वविद्यालय असम से ली है.

रमेन डेका का राजनीतिक करियर : रमेन डेका एक वरिष्ठ राजनीतिज्ञ हैं.साल 1977 से राजनीति में सक्रिय हैं. वर्ष 1980 में भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य थे. रमेन डेका वर्ष 2006 में असम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. डेका 2021 अगस्त माह से असम राज्य के नवाचार एवं रूपान्तरण आयोग के (कैबिनेट मंत्री का दर्जा) के उपाध्यक्ष पद पर 29 जुलाई 2024 तक रहे.

दो बार बने सांसद : इसके बाद वो दो बार सांसद बने. पहली बार वर्ष 2009 में 15वीं लोकसभा के लिए असम के मंगलदोई सीट से सांसद चुने गये थे. इस दौरान वे गृह मामलों की स्थायी समिति के सदस्य, लोक लेखा के सदस्य, भारत भूटान संसदीय मैत्री समूह सदस्य, अधीनस्थ विधान समिति सदस्य, सदन की बैठकों से सदस्यों की अनुपस्थिति पर समिति सदस्य रहे.

फिर 2014 में वे 16वीं लोकसभा के लिए दोबारा सांसद निर्वाचित हुए. दूसरे कार्यकाल में वे लोकसभा में अध्यक्षों के पैनल के सदस्य भी रहे.इस दौरान सदस्य अनुमान समिति, सदस्य सलाहकार समिति, सदस्य विदेश मंत्रालय और प्रवासी भारतीय मामले, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत केंद्रीय सलाहकार समिति सदस्य, भारत-चीन संसदीय मैत्री समूह सदस्य, चाय बोर्ड के सदस्य का दायित्व निर्वहन किया.रमेन डेका 2021 से अभी तक नवाचार रूपान्तरण आयोग असम के उपाध्यक्ष थे.

आईए अब आपको बताते हैं रमेन डेका से पहले किन माननीयों ने छत्तीसगढ़ के राजभवन की शोभा बढ़ाई है.

नंबरराज्यपाल का नामकब सेकब तक
10रमेन डेका31.07.2024अब तक
9विश्वभूषण हरिचंदन24.02.202330.07.2024
8अनुसूईया उइके29.07.201923.02.2023
7आनंदी बेन पटेल (अतिरिक्त प्रभार)15.08.201828.07.2019
6बलरामदास टंडन25.07.201414.08.2018
5रामनरेश यादव (कार्यवाहक)02.06.201424.07.2014
4शेखर दत्त23.01.20101.06.2014
3ईएल नरसिम्हन25.01.200723.01.2010
2के एम सेठ2.06.200324.01.2007
1दिनेश नंदन सहाय1.11.20001.06.2003
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल को दी गई विदाई, राजभवन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर,आज शाम पहुंचेंगे नए राज्यपाल रमेन डेका - Farewell given to Governor
छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रमेन डेका कल लेंगे शपथ, रायपुर में होगा समारोह - Ramen Deka to take oath
रमेन डेका छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल नियुक्त, 9 राज्यों के गवर्नर बदले - NEW GOVERNOR OF Chhattisgarh

रायपुर : छत्तीसगढ़ के 10 वें राज्यपाल रमेन डेका ने 31 जुलाई को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. रमेन डेका का जन्म 1 मार्च 1954 को असम के सुआलकुची, कामरूप (असम) में हुआ. पिता का नाम स्वर्गीय सुरेंद्र नाथ डेका और माता का नाम चंपाबती डेका था. उनके परिवार में धर्म पत्नी रानी डेका काकोटी एवं दो बच्चे हैं.रमेन डेका ने बीए की डिग्री दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र विषय में प्राग्ज्योतिष कॉलेज, गुवाहाटी विश्वविद्यालय असम से ली है.

रमेन डेका का राजनीतिक करियर : रमेन डेका एक वरिष्ठ राजनीतिज्ञ हैं.साल 1977 से राजनीति में सक्रिय हैं. वर्ष 1980 में भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य थे. रमेन डेका वर्ष 2006 में असम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. डेका 2021 अगस्त माह से असम राज्य के नवाचार एवं रूपान्तरण आयोग के (कैबिनेट मंत्री का दर्जा) के उपाध्यक्ष पद पर 29 जुलाई 2024 तक रहे.

दो बार बने सांसद : इसके बाद वो दो बार सांसद बने. पहली बार वर्ष 2009 में 15वीं लोकसभा के लिए असम के मंगलदोई सीट से सांसद चुने गये थे. इस दौरान वे गृह मामलों की स्थायी समिति के सदस्य, लोक लेखा के सदस्य, भारत भूटान संसदीय मैत्री समूह सदस्य, अधीनस्थ विधान समिति सदस्य, सदन की बैठकों से सदस्यों की अनुपस्थिति पर समिति सदस्य रहे.

फिर 2014 में वे 16वीं लोकसभा के लिए दोबारा सांसद निर्वाचित हुए. दूसरे कार्यकाल में वे लोकसभा में अध्यक्षों के पैनल के सदस्य भी रहे.इस दौरान सदस्य अनुमान समिति, सदस्य सलाहकार समिति, सदस्य विदेश मंत्रालय और प्रवासी भारतीय मामले, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत केंद्रीय सलाहकार समिति सदस्य, भारत-चीन संसदीय मैत्री समूह सदस्य, चाय बोर्ड के सदस्य का दायित्व निर्वहन किया.रमेन डेका 2021 से अभी तक नवाचार रूपान्तरण आयोग असम के उपाध्यक्ष थे.

आईए अब आपको बताते हैं रमेन डेका से पहले किन माननीयों ने छत्तीसगढ़ के राजभवन की शोभा बढ़ाई है.

नंबरराज्यपाल का नामकब सेकब तक
10रमेन डेका31.07.2024अब तक
9विश्वभूषण हरिचंदन24.02.202330.07.2024
8अनुसूईया उइके29.07.201923.02.2023
7आनंदी बेन पटेल (अतिरिक्त प्रभार)15.08.201828.07.2019
6बलरामदास टंडन25.07.201414.08.2018
5रामनरेश यादव (कार्यवाहक)02.06.201424.07.2014
4शेखर दत्त23.01.20101.06.2014
3ईएल नरसिम्हन25.01.200723.01.2010
2के एम सेठ2.06.200324.01.2007
1दिनेश नंदन सहाय1.11.20001.06.2003
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल को दी गई विदाई, राजभवन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर,आज शाम पहुंचेंगे नए राज्यपाल रमेन डेका - Farewell given to Governor
छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रमेन डेका कल लेंगे शपथ, रायपुर में होगा समारोह - Ramen Deka to take oath
रमेन डेका छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल नियुक्त, 9 राज्यों के गवर्नर बदले - NEW GOVERNOR OF Chhattisgarh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.